/mayapuri/media/media_files/2025/02/03/iAduulRcPME7aTW7DNeZ.jpg)
विक्की कौशल और निर्देशक लक्ष्मण उटेकर 2 फरवरी को अपनी बहुचर्चित फिल्म 'छावा' का प्रमोशन करने मुंबई के प्रसिद्ध 'काला घोड़ा फेस्टिवल' के 25वें महोत्सव में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म 'छावा' और संभाजी महाराज से सम्बंधित ढेर सारी बातें कीं. इस मौके पर विक्की कौशल ने ब्लू कुरता – पजामा पहना था. वहीँ लक्ष्मण कैजुअल लुक में नज़र आए.
मुंबई चा मुलगा है अमी - विक्की
काला घोड़ा फेस्टिवल के बारे में बात करते हुए विक्की ने मराठी में कहा कि 'मुंबई चा मुलगा है अमी'. इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरी पैदाइश, परवरिश और पढाई मुंबई में ही हुई है. ये फेस्टिवल मुंबई के लिए कितना मायने रखता है, ये मैं जानता हूँ क्योंकि मैं मुंबई का बेटा हूँ. साथ ही इस महोत्सव के 25 साल पूरे होने पर मैं आप सभी को बधाई देता हूँ. इस मौके पर उन्होंने निर्देशक लक्ष्मण उटेकर का इस फिल्म को बनाने और उन्हें कास्ट करने पर धन्यवाद भी दिया.
लक्ष्मण सर मुझे 'राजे' बुलाते थे- विक्की कौशल
फिल्म 'छावा' में संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे एक्टर विक्की कौशल ने कहा कि लक्ष्मण सर शूटिंग के पहले दिन से मुझे 'राजे' बुलाते थे. इस चीज ने मुझे फिल्म के प्रति और ज्यादा समर्पित रहने में मदद की. इस छोटी- सी चीज ने मुझे एहसास दिलाया कि इस फिल्म में संभाजी महाराज एक किरदार नहीं, बल्कि एक दायित्व है, जिसे मैंने पूरी तरह निभाने की कोशिश भी की है. इस दौरान विक्की ने बताया कि कैमरे के सामने आते ही एक्टर हीरो बन जाता है. लेकिन निर्देशक सीन को कैसे करना है, कैसे दिखाना है. यह बताता है और लक्ष्मण उटेकर सर सहित पूरी टीम ने इस फिल्म पर बहुत मेहनत की है.
विक्की ने संभाजी महाराज के बारे में कहा
इस दौरान विक्की कौशल ने संभाजी महाराज के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि संभाजी ने 30 साल की उम्र में 127 जंग लड़ी और वे एक भी जंग नहीं हारे. उन्हें 13 भाषाएं आती थी. उनकी कहानी हमें हमेशा प्रेरणा देने वाली है. उन्होंने पिता की विरासत को आगे ले जाने और इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखवाने का काम किया है. वहीँ इस फिल्म की तैयारी के बारे में बताते हुए विक्की ने कहा कि जब मैं सैम बहादुर फिल्म कर रहा था, तब मुझे सर ने यह फिल्म ऑफर की थी. उन्होंने मुझसे कहा कि विक्की मैं इसमें तुमसे सब करवाऊंगा, जिसमें घुड़सवारी, 2 पैरों पर घोड़े को खड़ा करना, युद्ध करना जैसी चीज़े शामिल है. लेकिन संभाजी महाराज के आगे यह कुछ भी नहीं है. मैं यहाँ एक बात और कहूँगा कि यह फिल्म शारीरिक रूप से मेरे लिए काफी कठिन फिल्म है लेकिन यहीं फिल्म मेरी अब तक की बेहतरीन फिल्म भी है.
निर्देशक लक्ष्मण उटेकर ने कहा
'छावा' के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर ने 'काला घोड़ा फेस्टिवल' में जय भवानी और हर हर महादेव के नारे के साथ शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र के बाहर लोग संभाजी महाराज के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं, इसलिए उनकी कहानी को लोगों तक पहुंचाना बहुत जरूरी था, इस आइडिया के साथ मैंने फिल्म बनाने की कोशिश की है. साथ ही संभाजी महाराज हमेशा अपनी फौज के आगे रहते थे, जो कि एक सच्चे योद्धा की पहचान है. हमें भी अपने काम पर ऐसी ही चीजों को ध्यान में रखना चाहिए. वहीँ युवा फिल्ममेकर को अपनी राय देते हुए लक्ष्मण ने कहा कि हमेशा सवालों का जवाब देने के लिए तैयार रहो. तुम्हारे पास हर सवाल का जवाब होना चाहिए. तुमने ऐसा क्यों किया? तो, इसमें बहुत हिम्मत और ईमानदारी चाहिए. तुम्हें अपनी कहानी कहने के लिए पूरी तरह से समर्पित होना पड़ेगा. इसके बाद भी आपको आलोचना सुनने के लिए तैयार रहना होगा.
आपको बता दें कि 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. इस फिल्म में विक्की के साथ पैन इंडिया की हीरोइन रश्मिका मंदाना भी है. वह इस फिल्म में संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई का किरदार निभा रही है.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Aamir Khan और Ali Fazal ने पिकलबॉल मैच में लिया हिस्सा
Anjini Dhawan ने Sikandar में की Salman Khan के साथ काम करने की पुष्टि
Mamta Kulkarni ने महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ देने के दावे से किया इनकार
महिला फैन को किस करने के विवाद पर Udit Narayan ने तोड़ी चुप्पी