/mayapuri/media/media_files/2025/02/10/eD6CRIyJJ0ZqmtH8pikZ.jpg)
इन दिनों ‘छावा’ को लेकर चर्चा में बने एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पूरे देश में अपनी फिल्म को बड़े धूमधाम से प्रमोट करते हुए दिख रहे हैं. हाल ही में उन्हें 9 फरवरी को मुंबई में अपनी फिल्म ‘छावा’ को प्रमोट करते हुए देखा गया. जहाँ विक्की और रश्मिका बड़े ही जोश में दिखे.
इन दिनों ‘छावा’ को लेकर चर्चा में बने एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पूरे देश में अपनी फिल्म को बड़े धूमधाम से प्रमोट करते हुए दिख रहे हैं. हाल ही में उन्हें 9 फरवरी को मुंबई के दादर के चित्रा सिनेमा हॉल में अपनी फिल्म ‘छावा’ को प्रमोट करते हुए देखा गया. जहाँ विक्की और रश्मिका बड़े ही जोश में दिखे. इस मौके पर वह डांस भी करते हुए देखे गए.
इस दौरान विक्की ने पिला-सफ़ेद कुरता- पायजामा पहना था. वहीँ उनके साथ ‘छावा’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस रश्मिका नारंगी रंग के सूट में देखी गई. उन्होंने कानों में बड़े-बड़े झमके पहने हुए थे. जिससे वह सादगी में होते हुए भी परिपूर्ण लग रही थी. खास बात यह थी कि इस बार वह विल चेयर पर नहीं थी, वह अपने पैरों पर खड़ी हुई थी.
इस इवेंट के दौरान मंच पर आते ही विक्की व रश्मिका ने छत्रपति शिवाजी महाराज, जय भवानी और हर हर महादेव के नारे लगाये. इस मौके पर विक्की और रश्मिका ने ‘छावा’ का एक पोस्टर लॉन्च किया. साथ ही बताया कि आज (9 फरवरी) से ‘छावा’ की वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग ओपन हो गई है. इस दौरान विक्की ने कहा कि आप सभी 14 फरवरी को सिनेमाघर आकर हमारे साथ ‘छावा दिवस’ मनाये.
वहीँ रश्मिका ने कहा दर्शकों से कहा कि 14 फरवरी को ‘छावा’ सिनेमाघर में रिलीज हो रही हैं. आप सब आकर इसे देखें. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूँ.
‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाने वाले विक्की कौशल ने कहा कि महाराष्ट्र में तो छत्रपति संभाजी महाराज को सब जानते हैं, लेकिन इस फिल्म के ज़रिये हम चाहते है कि देश का बच्चा- बच्चा उन्हें पहचाने. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इस किरदार को निभाकर बहुत खुश हूँ, निर्देशक लक्ष्मण उतेकर जी ने मुझे यह रोल दिया, इसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूँ.
इस मौके पर विक्की ने फ़िल्म के कुछ डायलॉग भी बोले. उन्होंने कहा “शेर नहीं रहा, लेकिन छावा अभी भी जंगल में घूम रहा है. हम शोर नहीं करते, सीधा शिकार करते हैं.”
आपको बता दें कि ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. रश्मिका इस फिल्म में येसुबाई के रोल में नजर आएंगी. वहीँ फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर और निर्माण मैडॉक फिल्म्स ने किया है. यश राज फिल्म्स फिल्म के अंतर्राष्ट्रीय वितरण का काम संभालेगी.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Salman Khan ने 45 मिनट से ज्यादा समय तक देखा मौत का मंजर, इस बात को सुनकर कांप जाएंगी आपकी रूह
‘उस बेचारे की जिंदगी मुझसे भी ज्यादा खराब है’, आखिर Saif Ali Khan ने हमलावर के लिए क्यों कहीं ये बात
Salman Khan को मारने की साजिश रचने वाले दो आरोपियों को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली जमानत!
अनुपम खेर, चिरंजीवी ने WAVES सलाहकार बोर्ड में शामिल होने पर PM Modi को कहा धन्यवाद