/mayapuri/media/media_files/2025/02/01/q7U2Qkl8J6ox5OnbDjWf.jpg)
इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपका एंटरटेन करने के लिए कई नई फिल्में और वेब सीरीज आ चुकी है. ये आपके वीकेंड को और भी ज्यादा खास बना देंगी. अगर आप इस वीकेंड घर पर रहकर कुछ मजेदार देखना चाहते हैं, तो इन शानदार फिल्मों और वेब सीरीज को देखने के लिए हो जाइए तैयार....
पुष्पा 2 द रूल
/mayapuri/media/media_files/2025/02/01/YcsXbOJcDPq9WQukXSw5.jpg)
सिनेमाघरों में अपनी सफलता का डंका बजाने वाली अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ अब ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का ओटीटी पर रनटाइम 3 घंटे, 44 मिनट का है. इसके साथ ही अभी तक यह ओटीटी पर रिलीज होने वाली सबसे ज्यादा लंबी फिल्म है. आपको बता दें कि यह OTT पर तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में उपलब्ध है.
द स्टोरी टेलर
/mayapuri/media/media_files/2025/02/01/5wzivnmq694ruc0RbYBK.jpg)
परेश रावल की ‘द स्टोरी टेलर’ भी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. आप इस फिल्म को Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं. इस फिल्म में स्टोरी टेलर के किरदार में परेश रावल ने गजब की एक्टिंग की है. फिल्म में उनको एक पेशेंट को कहानी सुनाने के लिए हायर किया जाता है. जो बिना कहानी सुने सो नहीं पाता है.
Identity
/mayapuri/media/media_files/2025/02/01/mQQtDIfSFKudDH0vYZ7i.jpg)
एक्ट्रेस तृषा कृष्णन और टोविनो थॉमस की मलायलम एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म Identity को ZEE5 पर पर रिलीज कर दिया गया है. बता दें कि इस फिल्म ने अपनी कहानी से बॉक्स ऑफिस पर सुर्खियां बटोरी थी. मूवी के ट्विस्ट और प्लॉट लगातार आपको सीट पर बैठे रहने के लिए मजबूर कर देंगे.
द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स
/mayapuri/media/media_files/2025/02/01/z2P1ue8i9f4BL61Y3RXz.jpg)
इस वीकेंड आप राजीव खंडेलवाल की खजाने की खोज को लेकर बनी वेब सीरीज ‘द सीक्रेट ऑफ द शिलेदार्स’ भी रिलीज हो चुकी है. इसे आप Disney+ Hotstar पर देखते हैं. बता दें कि इसकी कहानी एक किताब से इंस्पायर्ड है. सीरीज में खजाने की खोज के दौरान कई दिलचस्प ट्विस्ट आते हैं, जिन्हें आप बिलकुल भी मिस नहीं कर सकते.
साले आशिक
/mayapuri/media/media_files/2025/02/01/FuKmoho8GTIaWM0lm2CY.jpg)
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे और ताहिर राज भसीन की फिल्म ‘साले आशिक’ को आज यानि 1 फरवरी को डिजिटल प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया है. ऑनर किलिंग के मुद्दे पर आधारित यह फिल्म एक सोशल मैसेज देती है.
यू आर कॉर्डियली इनवाइटेड
/mayapuri/media/media_files/2025/02/01/JkBNNfqu2lnHcaPZnST0.jpg)
हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म यू आर कॉर्डियली इनवाइटेड को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म की कहानी दो दुल्हन के आसपास घूमती है, जिसके वेडिंग वेन्यू को दो बार बुक कर दिया जाता है.
द रिक्रूट 2
/mayapuri/media/media_files/2025/02/01/9Rk2aE8wroVC2RQdkFKR.jpg)
इस हफ्ते स्पाई थ्रिलर इंग्लिश वेब सीरीज ‘द रिक्रूट’ अपने सीजन 2 के साथ वापसी कर चुका है. इस खुफिया सीरीज के नए सीजन को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.
by PRIYANKA YADAV
Read More
महिला फैन को किस करने के विवाद पर Udit Narayan ने तोड़ी चुप्पी
करण जौहर की फिल्म Nadaaniyan में नजर आएंगे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर
Udit Narayan ने लाइव शो के दौरान फीमेल फैन को किया लिप किस, ट्रोल हुए एक्टर
द आर्चीज के बाद लवयापा को लेकर डिप्रेशन में हैं Khushi Kapoor, जानें वजह!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)