साल की नई शुरुआत है. हर किसी के मन मे कई कई तमन्नाएं होती हैं. लोग सोचते हैं उसे अगले साल पूरा करेंगे...फिर अगले साल और इस तरह कईबार अगले अगले होते वे चाहतें अधूरी रह जाती हैं. मैं ऐसे ही सवाल कईबार कलाकारों से करता हूं कि क्या उनकी भी ऐसी कोई चाहत है जो वे पूरा नहीं कर पाते हैं. जानते हैं कुछ कलाकारों से कि नए साल में क्या वे अपनी उन छूटी हुई किसी बात को पूरी करना चाहेंगे? अर्जुन कपूर : कभी कुछ छोड़ता ही नहीं हूं ऐसी कोई बात ही नहीं है जो मैं कभी करना चाहता थाऔर कर नहीं पाया हूं. बचपन मे मां ने मुझे कहा था कि मैं जो कुछ करना चाहता हूं उसपर बहुत विचार नहीं करूँ, क्योंकि बहुत विचार करने से काम हमेशा पीछे ढकेलता चला जाता है. बेशक नए साल 2025 के लिए मेरी एक निश्चित सोच है कि मैं सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर ध्यान दूंगा. मैं अपने एक्टिंग कैरियर पर पूरा ध्यान दूंगा. हमेशा से मेरी यही चाहत रही है जिसे हर साल की शुरुआत के दिन स्मरण करता हूं. राज कुमार राव : मुझे प्यार हर हालात में चाहिए मैं कहूं कि मैं प्यार का भूँखा हूं तो गलत नहीं कहूंगा. मुझे जिनसे भी प्यार है उसमें कटौती करके जीना मुझे कत्तई गवारा नहीं है. बचपन मे मां का प्यार, फिर प्रेमिका का प्यार...हां, हां वही, जो अब मेरी पत्नी हैं , मैंने कभी मेरी चाहत को कम नहीं होने दिया है. मैं साल दर साल न्यू ईयर के पहले दिन भगवान से यही मांगता हूं कि मैं जिनके साथ हूं पूरा उनके साथ रहूं आधा अधूरा नहीं और सामनेवाले से भी यही उम्मीद करता हूं.और, सच कहूं तो मैं निराश भी नहीं हुआ हूं. राजपाल यादव : एक यादगार फिल्म बनाने की सोचता हूँ जबसे जानने लायक हुआ हूं सिर्फ और सिर्फ सिनेमा की सोचा है. अभिनय करने के साथ एक फिल्म मेकर के रूप में भी मेरी पहचान रहे.साल 2025 में भी मेरा यही रिजुलेशन है कि एक फिल्मकार के रूप में मुझे लोग पहचाने. हालांकि अपने इस शौक के चलते मैं दो उ साल तकलीफ में रहा.हर साल मैं यह बात स्मरण करता हूँ कि मैं फिल्मों नवाजुद्दीन सिद्दीकी : अपने जीवन पर फ़िल्म बनाना है मैं जीवन को हमेशा बड़ी सरलता से लेता हूं लेकिन शायद मेरी यह सरलता ही मेरी परेशानी का शबब होता है. मेरे जीवन मे थोड़े मोड़े नहीं बहुत से ऐसे पंचेज हैं जो फिल्मी सीन जैसे हैं. मैं चाहता हूं उन सबको कागद पर उतारूं, यही काम रह जाता है. इस साल यह काम करने की सोचता हूं.समय निकालकर अपने जीवन की घटनाओं को एक सूत्र में बांधने की कोशिश करूंगा. अगर ऐसा कर सका तो उसपर फिल्म भी बनाना चाहूंगा. इतना ही नहीं, मेरे जीवन की फिल्म को मैं खुद ही डायरेक्ट करूंगा. Read More रवि किशन ने किया कास्टिंग काउच का अनुभव, कहा- मेरे पर कई बार हुआ हमला सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर फिर हुआ पोस्टपोन, इस समय होगा रिलीज Salman Khan Birthday: 75 रुपये से की थी सलमान ने करियर की शुरुआत Malaika Arora ने Arjun Kapoor की 'मैं सिंगल हूं' कमेंट पर तोड़ी चुप्पी