/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/dharmendra-2026-01-02-11-29-07.jpg)
24 नवंबर को मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में अलविदा कह दिया। अब इसे महज संयोग कहें या कुछ और, पर इसी दिन सुबह से धर्मेंद्र के अभिनय से सजी अंतिम फिल्म ‘‘इक्कीस’’ में उनके लुक का पहला पोस्टर जारी हुआ। फिल्म ‘इक्कीस’ अब एक जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में पहुँच रही है, जिसमें अगस्त्य नंदा मेन लीड में हैं। जबकि धर्मेंद्र उनके पिता के किरदार में हैं। इस फिल्म की शूटिंग करने के लिए धर्मेंद्र उत्तर प्रदेश के बाराबंकी इलाके में गए थे। पर उन्हें याद करने वालों की कमी नहीं है। उत्तर प्रदेश में फिल्म ‘इक्कीस’ की शूटिंग संभालने वाली प्रोडक्शन टीम से जुड़े सुजीत सरकार और अभिषेक गुप्ता ने धर्मेंद्र को याद करते हुए ‘‘मायापुरी’’ पत्रिका को जो कुछ बताया, उसे हम ज्यों का त्यों यहाँ पेश कर रहे हैं....... (Dharmendra last film Ikkis first poster)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202511/dharmendra-113306366-16x9_0-714644.jpg?VersionId=GWvrx0YLRa0KHu3le3e4Kxi1IP50E53z&size=690:388)
![]()
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/AGASTYA-NANDA-421703.jpg)
हम लोग एक साथ दो फिल्मों की शूटिंग का काम उस वक्त उत्तर प्रदेश में संभाल रहे थे। एक फिल्म थी – आनंद एल राय की ‘‘नखरेवाली’’ तथा दूसरी फिल्म थी – इक्कीस। फिल्म ‘इक्कीस’ में अगस्त्य नंदा व धर्मेंद्र हैं। इन दोनों फिल्मों की लोकेशन लगभग एक ही थी। धर्मेंद्र साहब पहली बार उत्तर प्रदेश में शूटिंग करने आए थे। उनके प्रशंसकों की कमी नहीं रही। हर इंसान की लालसा रहती थी कि वह धर्मेंद्र से एक मिनट के लिए मिल ले और उनसे दो बातें कर ले। कुछ लोग तो उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहते थे। (Dharmendra final film role in Ikkis)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYjUwNzBiNDQtMWQ4OC00YWI0LWI4YjItZTU2MDRkY2I4Mjk4XkEyXkFqcGc@._V1_QL75_UX500_CR0,0,500,281_-682736.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/131/Nakhrewali-Marathi-2024-20240308153848-500x500-790450.jpg)
उस दिन मैं ‘नखरेवाली’ के सेट पर था, पर जैसे ही पता चला कि दूसरे सेट पर धर्मेंद्र जी हैं, तो पहले यानी कि ‘नखरेवाली’ के सेट पर सारी ज़रूरतें पूरी कर मैं ‘इक्कीस’ के सेट पर पहुँच गया। अब दोनों फिल्मों का प्रोडक्शन तो हमारी ही कंपनी संभाल रही थी, इसलिए कोई समस्या भी नहीं थी। आखिर हम धर्मेंद्र साहब को ‘शोले’, ‘सत्यकाम’, ‘तहलका’, ‘चुपके चुपके’, ‘फूल और पत्थर’, ‘यादों की बारात’, ‘सीता और गीता’ सहित ढेर सारी फिल्मों में वीसीआर अथवा सिनेमाघर में देखते हुए बड़े हुए हैं। तो उनसे मिलने की लालसा तो हमारे मन में भी थी। जब हम सेट पर पहुँचे, तो सेट पर नज़ारा देखकर हम हैरान रह गए। सुपर स्टार होते हुए भी उस वक्त धर्मेंद्र साहब सादगी और जमीन से जुड़े इंसानी स्वभाव का प्रतीक ही नज़र आ रहे थे। धर्मेंद्र साहब मुस्कुराते हुए हर इंसान के साथ फोटो खिंचवा रहे थे। वह केवल फॉर्मेलिटी नहीं कर रहे थे, बल्कि हर इंसान को अपने बगल की कुर्सी पर बैठाकर उससे बात करते हुए तस्वीरें खिंचवा रहे थे। हम दोनों उनकी विनम्रता और मुस्कुराहट के कायल होकर रह गए। वह अपने चिरपरिचित अंदाज़ में नज़र आ रहे थे। वह सिर्फ स्पॉट बॉय या सहायक निर्देशक के साथ ही नहीं बल्कि हाउस कीपिंग यानी कि साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों के साथ भी उसी अपनेपन के साथ बातें कर रहे थे और फोटो खिंचवा रहे थे। धर्मेंद्र साहब ने प्रोडक्शन की यूनिट के लोगों के साथ ही लोकेशन पर मौजूद अन्य आम लोगों के साथ भी खुशी-खुशी फोटो खिंचवाई। हर इंसान के साथ फोटो खिंचवाते हुए ऐसा लग रहा था जैसे वह अपनों के प्रति अपना प्यार उड़ेल रहे हों। हमने उनसे सीखा कि एक सफल इंसान को सफलता या पैसे आदि का कोई घमंड नहीं होता है। सच कहूँ तो उस दिन धर्मेंद्र साहब इस कहावत को चरितार्थ कर रहे थे कि हर फलदार पेड़ झुका होता है। वह दिलदार इंसान नज़र आए। उस वक्त उनके अंदर किसी भी प्रकार का कोई एटीट्यूड भी नज़र नहीं आया। उस दिन सेट पर हर इंसान धर्मेंद्र की सादगी और दयालुता हर कोई महसूस कर रहा था। (Dharmendra remembered by production team)
/mayapuri/media/post_attachments/content/wp-content/uploads/2025/11/He-Man-Dharmendra-908719.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/images/S/pv-target-images/4f3d3c3c6e274a6bcdbf1c127cdb0cba4a087ac1608503341e29c468231bf59b-743237.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMGQ1MGQyNGYtOTg2MC00NzY5LWFhYTYtNGEwYzg3ZTM1ZjhmXkEyXkFqcGc@._V1_-485729.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZDg3ZDMyNDgtMDUxMy00MTQ4LTlmYTEtOWI0NDdlNWI4NjRkXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-727075.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMjAzMjMzMzU2N15BMl5BanBnXkFtZTgwMDkxOTE3NDE@._V1_-983753.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMzc5MmRmNjYtNGZhMi00ODk0LWFmNmEtNmUxYTQ3YmZjYmUyXkEyXkFqcGc@._V1_-931836.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMTIxNzk1ODcwNV5BMl5BanBnXkFtZTcwODkyMzUyMQ@@._V1_FMjpg_UX1000_-855006.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMTY2MTg2MDkyMF5BMl5BanBnXkFtZTgwMzYwMjkwMzE@._V1_-411040.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/11/20251120200855_kimy-406561.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
Also Read: SPIRIT के सफेद रंग की शांति में डर है और संयम में कामुकता
आखिरकार उस दिन मुंबई से कई सौ किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश की ज़मीन पर उनका स्वभाव, उनकी कार्यशैली उनकी जमीनी हकीकत को ही दर्शा रहा था। उनकी यही खूबी उन्हें बॉलीवुड के ‘ही मैन’ से कहीं ज़्यादा एक जमीन से जुड़ा इंसान बनाती है... (Dharmendra Ikkis first look poster reaction)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/new-galleries/2025/11/dharmendra-health-update-he-man-of-bollywood-back-home-02-656748.jpg)
FAQ
Q1. धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म कौन सी है?
धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ है, जिसमें उन्होंने अगस्त्य नंदा के पिता का किरदार निभाया है।
Q2. ‘इक्कीस’ फिल्म कब रिलीज़ हो रही है?
फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।
Q3. धर्मेंद्र ‘इक्कीस’ की शूटिंग कहाँ कर रहे थे?
धर्मेंद्र फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश के बाराबंकी इलाके में पहुँचे थे।
Q4. ‘इक्कीस’ के पहले पोस्टर की खासियत क्या है?
धर्मेंद्र के अभिनय से सजी अंतिम फिल्म का पहला पोस्टर उनके यादगार लुक को पेश करता है और उनके फैंस के लिए भावुक पल है।
Q5. धर्मेंद्र को शूटिंग टीम ने कैसे याद किया?
सुझित सरकार और अभिषेक गुप्ता जैसे प्रोडक्शन टीम के सदस्य धर्मेंद्र को बेहद स्नेह और आदर के साथ याद करते हैं और उनके योगदान को सराहते हैं।
Also Read: New York में ‘Dhurandhar’ सक्सेस सेलिब्रेशन, Ranveer- Deepika ने शेफ Vikas Khanna संग बनाए मोदक
about Dharmendra | Ikkis Release Date | Agastya Nanda | Dharmendra 90th Birthday | Bollywood Film not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/870541226526063880-2026-01-19-15-29-41.jpg)