Advertisment

जब दिग्गज अभिनेता Manoj Kumar ने समाजसेवी Jitender Singh Shunty से की दिल छू लेने वाली बात

भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) 3 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनके द्वारा निभाए गए किरदार और देश के प्रति उनका प्रेम आज भी हर भारतीय के दिल में जीवित है...

New Update
When veteran actor Manoj Kumar had a heart touching conversation with social worker Jitender Singh Shunty
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) 3 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनके द्वारा निभाए गए किरदार और देश के प्रति उनका प्रेम आज भी हर भारतीय के दिल में जीवित है. आज हम आपके सामने समाज में अपार योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता जितेंद्र सिंह शंटी (Jitender Singh Shunty) से हुई मनोज कुमार की एक दिल छूने वाली बातचीत प्रस्तुत कर रहे हैं.

Legendary Actor Manoj Kumar Ji के साथ आख़िरी बात …😞🙏🏻 ॐ शांति 🙏🏻 #ManojKumar

Posted by Jitender Singh Shunty on Thursday, April 3, 2025

इस बातचीत में मनोज कुमार ने जितेंद्र सिंह शंटी की समाजसेवा की सराहना करते हुए कहा, "आप जिस तरह से निरंतर सेवा में जुटे हुए हैं, यह वास्तव में प्रेरणादायक है. आज के समय में ऐसे लोग दुर्लभ हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के देश और समाज के लिए काम कर रहे हैं."

मनोज कुमार ने शंटी जी से कहा, "शंटी जी, मैं मनोज कुमार ,मुंबई से बोल रहा हूँ. मैं आपको सच्चाई बताना चाहता हूँ, लोग सेवा करते हुए थक जाते हैं, लेकिन आप सेवा करते हुए और मजबूत हो रहे हैं. आप दिन-ब-दिन इतनी सेवा कर रहे हैं कि मुझे आप पर गर्व है. आप बहुत अच्छा कर रहे हैं." उन्होंने आगे कहा, "आप गरीबों को खाना देते हैं, बीमार लोगों को दवाई देते हैं, आप उनकी अंतिम क्रिया (अंतिम संस्कार) करते हैं, उनके घर जाते हैं. आज के समय में कौन सेवा करता है? और मैं देख रहा हूँ कि आप यह सब कई सालों से कर रहे हैं."

Gangu Teli (Short 1958)

इसके बाद, मनोज कुमार ने शहीद भगत सिंह सेवा दल की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, "आप भगत सिंह के पदचिन्हों पर चल रहे हैं. वह देश के लिए सेवा कर रहे थे. आप भी देश और देशवासियों की सेवा कर रहे हैं. जो कुछ भी भगत सिंह ने किया, वह देशवासियों के लिए किया. आप भी उसी रास्ते पर चल रहे हैं."

इसके बाद उन्होंने शंटी जी को आशीर्वाद देते हुए कहा, "ईश्वर आपकी मदद करें, आपको और सफलता मिले. साथ ही आपको और ताकत दें. आप ऐसा ही मानवता की सेवा करते रहें."

Manoj Kumar Jitender Singh Shunty

इस बातचीत के दौरान जितेंद्र सिंह शंटी अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा, "सर मैंने आपकी ‘शहीद’ फिल्म बचपन में देखी थी, जिसमें भगत सिंह फांसी पर चढ़ने से पहले एक शेर दीवार पर लिखते हैं, मरकर भी मेरे दिल से वतन की उल्फत नहीं निकलेगी, मेरी मिट्टी से भी वतन की ही खुशबू आएगी." मनोज कुमार ने इस पर उत्तर देते हुए कहा, "यह खुशबू आ रही है. जो शेर आपने कहा है, उसे आपने अपनाया है. आपके शब्दों और आपके काम में अर्थ की खुशबू आ रही है." 

Manoj Kumar  SAMAJ SEVA

इसके बाद जितेंद्र सिंह शंटी इस बातचीत को अपने जीवन का गर्व भरा क्षण बताते हुए कहा, "मुंबई फिल्म इंडस्ट्री से, पूरे देश की एक महान शख्सियत, भारत कुमार उर्फ़ मनोज कुमार मुझे फोन करके बधाई दे रहे हैं. यह मेरे लिए गर्व की बात है."

आखिर में मनोज कुमार ने उनकी और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि "मेरा गीत है ‘मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे- मोती आपकी टीम पर एकदम फिट बैठता है. आप शेर लोग हैं. ऐसे ही लोगों की सेवा और देश का नाम रोशन करते रहे. अपनी संस्कृति, अपने मूल्यों को ऊँचा बनाए रखें और मुझे आपपर और आपकी टीम पर बहुत गर्व है."

manoj kumar

मनोज कुमार की समाजसेवी जितेंद्र सिंह शंटी के साथ हुई यह बातचीत न केवल उनके देशप्रेम को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि उनकी सिनेमा के साथ-साथ समाज के प्रति प्रतिबद्धता भी बहुत गहरी थी.

BY PRIYANKA YADAV

Read More

RJ Mahvash ने Yuzvendra Chahal के साथ डेटिंग अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोली- ‘मैं बहुत ज्यादा…’

Manoj Kumar last Rites: कल होगा Manoj Kumar का अंतिम संस्कार, दिवगंत एक्टर के बेटे ने पिता के निधन की दी पूरी जानकारी

Akshay Kumar Reject Mrigdeep Singh Lamba Film: अक्षय कुमार ने इस वजह से ठुकराई मृगदीप सिंह लांबा की कॉमेडी फिल्म, जानें वजह

Manoj Kumar Death: नहीं रहे दिग्गज एक्टर Manoj Kumar, Akshay Kumar समेत हस्तियों ने दी दिग्गज कलाकार को श्रद्धांजलि

Tags : Celebs Reactions on Manoj kumar Passes Away | Bollywood Celebs Reactions on Manoj kumar Passes Away | Manoj Kumar condolences | Manoj Kumar Death Full Video | Manoj Kumar Death News | Manoj Kumar dies | manoj kumar news | Manoj Kumar Passes Away | Popular actor and film director Manoj Kumar passes away at 87 | Veteran Actor Manoj Kumar Passes Away at 87 | Tribute To Manoj kumar

Advertisment
Latest Stories