/mayapuri/media/media_files/2025/02/25/oB7CpeVvx6mrqp90Nm18.jpg)
BOLLYWOOD FACT
BOLLYWOOD FACT: बॉलीवुड (Bollywood) के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) को इंडस्ट्री में पांच दशक से ज्यादा का समय हो गया है. अपने फ़िल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फ़िल्में की है. जिसमें कई फ़िल्में तो सुपर-डुपर हिट और कई ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है. अब उनके बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) भी बॉलीवुड (Bollywood) में कदम रख चुके हैं.
आज आमिर खान (Aamir Khan) ने इतना स्टारडम कमा लिया है कि कहा जाता है कि अगर किसी एक्ट्रेस ने 3 खानों (आमिर, सलमान और शाहरुख खान) के साथ काम कर लिया है तो उसकी गिनती टॉप की एक्ट्रेसेस में की जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि इतने स्टारडम और हिट फिल्मों के बावजूद मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने पिछले 20 साल से फीस नहीं ली है. जी हां, इसका खुलासा उन्होंने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया है.
मैं सैलरी नहीं लेता हूँ- Aamir Khan
आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में एक मीडिया प्लेटफार्म को इंटरव्यू दिया, जहाँ उन्होंने बताया है कि वह फीस नहीं लेते हैं, लेकिन फिल्म के प्रॉफिट से शेयर लेकर कमाते हैं. उन्होंने कहा, “मुझे यह (फिल्म- तारे जमीन पर) बहुत पसंद आई और मैं खूब रोया भी. मैं यह फिल्म बनाना चाहता था. मेरे पक्ष में जो बात सबसे ज्यादा काम करती है, वह यह है कि मैं अपनी फीस फिल्म के बजट पर नहीं डालता. देखिए मेरी फिल्में 10-20 करोड़ रुपये में बन जाती हैं और मेरी फिल्में वैसे भी इतना पैसा कमा सकती हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “चूंकि मैं प्रॉफिट-शेयर मॉडल में पैसा कमाता हूँ, इसलिए यह लगभग कलाकारों के पैसे कमाने के पुराने तरीके जैसा है. वे सड़कों पर प्रदर्शन करते थे और एक उलटी टोपी के साथ घुमकर दर्शकों से पैसे इकट्ठा करते थे. अगर उन्हें यह पसंद है तो वे जो भी उचित समझें दे सकते हैं और अगर उन्हें यह पसंद नहीं है तो वे चले जा सकते हैं. इसी तरह अगर मेरी फिल्म चलती है तो मैं कमाता हूँ और अगर फिल्म नहीं चलती है, तो मैं नहीं कमाता. मैं सैलरी नहीं लेता हूँ.”
फीस न लेकर के फिल्म के प्रॉफिट से पैसा कमाने की आमिर खान (Aamir Khan) की यह तकनीक कमाल की है.
आपको बता दें कि आमिर खान ने कई बेहतरीन फ़िल्मों में काम किया है. उनकी कुछ लोकप्रिय फ़िल्मों के नाम हैं- यादों की बारात ,कयामत से कयामत तक, तुम मेरे हो, दिल, अंदाज़ अपना-अपना, राजा हिन्दुस्तानी, दिल चाहता है, लगान, जो जीता वही सिकंदर, दिल है की मानता नहीं, लव लव लव, बाज़ी, सरफरोश, मन, रंग दे बसंती, तारे ज़मीन पर, गजनी, दंगल, तलाश, 3 इडियट, धूम 3, पीके और लाल सिंह चड्ढा.
आमिर कई फिल्मों के साथ निर्देशक और निर्माता के रूप में भी जुड़े हैं, जैसे- जाने तू या जाने ना, तारे ज़मीन पर, लापता लेडिस, लवयापा.
आमिर खान (Aamir Khan) की कुछ बेहतरीन कलेक्शन करने वाली फिल्में-
आमिर खान (Aamir Khan) को मिले अवार्ड
साल 1989 में आई फ़िल्म 'कयामत से कयामत तक' के लिए आमिर खान को बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला था.
साल 2007 में आई फ़िल्म 'रंग दे बसंती' के लिए आमिर खान को बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड मिला था.
साल 2008 में आई फ़िल्म 'तारे ज़मीन पर' के लिए आमिर खान को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड मिला था.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Preity Zinta पर बैंक से 18 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का लगा आरोप, एक्ट्रेस का बयान आया सामने
Katrina Kaif Video: महाकुंभ में कैटरीना कैफ ने की आरती, भजन में राशा और रवीना टंडन भी हुए शामिल
Who is Vrishank Khanal: जल्द शादी करने जा रही हैं Prajakta Koli, जानें कौन हैं एक्ट्रेस के मंगेतर