/mayapuri/media/media_files/2026/01/17/xz-2026-01-17-11-56-49.jpg)
यह बहुत प्रचारित खबर नहीं है लेकिन है चौकानेवाली ! बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्म कम्पनियां अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रही हैं। बॉलीवुड में जैसा कुछ दिख रहा है वैसा है नहीं। बड़ी बड़ी फिल्में बनाने वाले करन जौहर ने अपनी फिल्म कम्पनी धर्मा प्रोडक्शन की आधी भागेदारी (50%) अदर पूनावाला को दे दिया है। यह अदर पूनावाला वही व्यक्ति हैं जो कोविड- काल मे खूब कोरोना की वैक्सीन बेंचे थे। दूसरी खबर है संजय लीला भंसाली की कम्पनी भंसाली प्रोडक्शन की, जिनकी फिल्म 'लव एंड वार' आनेवाली है। भंसाली प्रोडक्शन की 28 प्रतिशत की हिस्सेदार सारेगामा इंडिया की होगयी है। यह हिस्सेदारी 51 प्रतिशत तक जानेवाली है। यह इसलिए हुआ है कि 'लव एंड वार' को सीधे पैसा लगाने वाले नहीं मिल रहे थे। (Bollywood production houses financial crisis)
![]()
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/10/Dharma-Productions-stakes-acquired-by-Adar-Poonawalla-845629.png?w=1200&enlarge=true)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BY2IwZmI5OTEtNjlkMi00YWIxLWJkYWYtMTRiNTAzMDZjM2M0XkEyXkFqcGc@._V1_-982762.jpg)
Also Read: ‘Rahu Ketu’ की Screening में पत्नी Kriti संग पहुंचे Pulkit, न्यली वेड कपल Nupur और Stebin भी दिखे
इसीतरह आनेवाली फिल्म 'डॉन 3' के निर्माताओं की। प्रसिद्ध फिल्म कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट (फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी) का यूनिवर्सल म्यूजिक से जुड़ना सिर्फ एक शौकिया चयन नहीं है। एक्सेल कम्पनी के साउंड ट्रैक यूनिवर्सल के साथ एक व्यवसायिक समझौता है। फिल्म कम्पनियों के पूर्ण स्वामित्व जाने का सिलसिला तीन साल पहले दिनेश विजन की फिल्म कम्पनी maddock की 50 % हिस्सेदारी नेपियन कैपिटल के साथ जाने से शुरू हुई है। अब अन्य कई फिल्म कम्पनियां भागीदार तलाशने की चर्चा में हैं। चर्चा है यशराज प्रोडक्शन भी किसी कारपोरेट कम्पनी से हाथ मिलाने की तैयारी में है।
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYjJmYzBhZTYtYjg2NC00ZjQxLWJmMmQtNjc4YzI5NDliYWZiXkEyXkFqcGc@._V1_-431108.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/17/images-2026-01-17-11-42-58.jpg)
यानी- अब फिल्म कम्पनियों की वागडोर कारपोरेट कम्पनियों के हाथ मे जा रही है। अबतक जो फाइनेंस करते थे वे अब फिल्मी बैनरों पर मालिक की हैसियत से दिखाई पड़ेंगे। और, साफ शब्दों में कहें तो वो दिन भी दूर नहीं जब बॉलीवुड का टैग हट जाएगा और उसकी जगह किसी नट बोल्ट, साबुन, तम्बाकू या जहाज बनाने वाली कम्पनियों के साथ जुड़कर बैनर का नाम लिखा मिलेगा। यह होने की प्रक्रिया अब दूर नहीं है। अब वो सोचने के दिन सामने हैं जब किसी फिल्म के बैनर पर फिल्म का नाम पहले की तरह (मसलन- बॉम्बे टाकीज, मेहबूब स्टूडियो, आर के फिल्म्स आदि) ना होकर किसी और रूप में लिखा मिलेगा। (Karan Johar sells stake in Dharma Productions)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BODQ5NTk3MDQ2OF5BMl5BanBnXkFtZTcwMTEyNjE0OQ@@._V1_FMjpg_UX1000_-112845.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/vi/aJzlRlyfKmY/hqdefault-821304.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/I/91+jMaOH7NL._AC_UF1000,1000_QL80_-499189.jpg)
Also Read: Suhana Khan अपनी पहली ऑडिशन पर क्यों रोई थी?
याद आता है एक किस्सा। पिछले हफ्ते ओमपुरी का जन्मदिन था। ऐसे ही उनके एक जन्म दिन पर बातचीत में ओमपुरी ने मुझसे 'बॉलीवुड' बोलने पर खीझते हुये से कहा था- "यह बार बार बॉलीवुड-बॉलीवुड क्या कहते रहते हो ! हम 'हॉलीवुड' नाम की कॉपी क्यों करते हैं ?...मैं तो नहीं बोलूंगा ! " यह पुराना संस्मरण इसलिए याद आया कि जिस इंडस्ट्री को अपना कोई नाम नहीं मिला, अब उसके टूटने या विखरने की खबरें बनने लग गयी है। फिर भी हम चिंता नहीं करते। बॉलीवुड खंड खंड होता जा रहा है और यह प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मुंबई के सिनेमा यानी- बॉलीवुड में काम करने वाले मजदूर बेकार हो रहे हैं और लखनऊ,भोपाल, छत्तीस गढ़, पटना जैसे शहरों में काम करने के लिए फिल्मी तकनीशियनों की कमी पड़ रही है। यानी- बॉलीवुड से जुड़ी छोटी (क्षेत्रीय) इकाइयां मुम्बई से दूर जाकर छोटे शहरों में काम करने लग गयी हैं। चंडीगढ़ , पटना और वाराणसी में छोटी फिल्मों और अलबमों की शूटिंग करने के लिए नए नए स्टूडियोज खुल गए हैं। वहां खूब काम हो रहा है और मुम्बई के स्टूडियोज खाली पड़े हैं। सांग (गीत) रेकॉर्डिंग के स्टूडियो तो बहुत पहले से इन छोटे शहरों में चल रहे हैं जबकि मुम्बई के रेकॉर्डिंग स्टूडियोज स्टोर रूम बनते जा रहे हैं। बड़े रेकॉर्डिंग स्टूडियोज इसलिए खत्म हो रहे हैं कि अब बड़ी फिल्मों के गाने लंदन या लास एंजेलस से रेकोर्ड होकर आने लगे हैं। एआर रेहमान तो भारत मे रेकॉर्डिंग करते ही नहीं।बॉलीवुड की बड़ी स्टार कास्ट फिल्मों की शूटिंगें तो पहले से ही विदेशों में होने लगी हैं। (Dharma Productions 50 percent stake news)
/mayapuri/media/post_attachments/large/826031-48780-rpptannxbv-1483682728-415735.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/D0sV6YYEINQAaW5k5bT1MowEI-980411.jpg?width=3000&height=2000)
अब हालात ये बनते जा रहे हैं कि फिल्मों की नगरी मुंबई जिसे बॉलीवुड कहते हैं, बड़ी खस्ताहाल स्थिति की ओर बढ़ रहा है। बड़ी फिल्में विदेश की लोकेशनों पर शूट की जाती हैं। मराठी फिल्में कोल्हापुर, पुणे और सतारा में सस्ती जगह पर शूट की जाती हैं। इसीतरह भोजपुरी वाले बिहार और यूपी में, छत्तीसगढ़ी और राजस्थानी छत्तीसगढ़ और राजस्थान में शूट होती हैं। बी और सी ग्रेड निर्माताओं के दफ्तर बंद हो चुके हैं। बॉलीवुड से अधिक काम आउट डोर लोकेशनों पर होने लगा है जिसको वहां के लोग नाम दे रहे हैं पॉलीवुड, टॉलीवुड, झालीवुड, भोजीवुड वगैरह वगैरह। (Bhansali Productions Saregama India partnership)
Also Read:Gaurav Khanna की पत्नी Akanksha ने बर्थ डे पार्टी में 'चिकनी चमेली' पर किया डांस, विडियो हुआ वायरल
रहा सह कुछ बड़े मेकरो के फिल्म बैनर का नाम बचा था आनेवाले दिनों में वो भी कारपोरेट कम्पनियों के बड़े प्रोडक्टों के नाम के पीछे दब जाएगा। सोचने वाली बात है कि आगे के कुछ वर्षों में बॉलीवुड का नाम भी खतम हो जाएगा...क्या ?
FAQ
Q1. करन जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन में क्या बदलाव किया है?
करन जौहर ने अपनी फिल्म कंपनी धर्मा प्रोडक्शन की 50% हिस्सेदारी अदर पूनावाला को बेच दी है।
Q2. अदर पूनावाला कौन हैं?
अदर पूनावाला वही व्यक्ति हैं जिन्होंने कोविड-काल में वैक्सीन वितरित करने में प्रमुख भूमिका निभाई थी और अब उन्होंने बॉलीवुड में निवेश किया है।
Q3. संजय लीला भंसाली की कंपनी में क्या बदलाव हुआ है?
भंसाली प्रोडक्शन की 28% हिस्सेदारी अब सारेगामा इंडिया के पास चली गई है, जो भविष्य में 51% तक जा सकती है।
Q4. ऐसा क्यों हुआ कि भंसाली प्रोडक्शन ने हिस्सेदारी बेची?
भंसाली प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म ‘लव एंड वार’ को सीधे निवेश करने वाले नहीं मिल रहे थे, इसलिए उन्होंने निवेश के लिए हिस्सेदारी बेची।
Q5. बॉलीवुड की बड़ी कंपनियों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है?
कंपनियों को वित्तीय संकट और बड़े बजट की फिल्मों के लिए पर्याप्त निवेशकों की कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
bollywood news | Dharma Productions news | Adar Poonawalla | Sanjay Leela Bhansali | about Sanjay Leela Bhansali not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/cover-2676-2026-01-16-18-38-43.png)