/mayapuri/media/media_files/2025/01/17/wb5UgnJx7H3G7twSsPKm.jpg)
साजिद नाडियाडवाला की सिकंदर के बारे में चर्चा अब तेज़ हो गई है, खासकर जब से ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. फैंस फिल्म के एक्शन सीन्स और धमाकेदार बैकग्राउंड म्यूजिक से हैरान हैं. अब इस एक्साइटमेंट में और भी इज़ाफा होने वाला है, क्योंकि अटकलें हैं कि सिकंदर की टीम बिग बॉस सीजन 18 के ग्रैंड फिनाले में फिल्म का प्रमोशन करने आएगी.
खबरों के मुताबिक, बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के साथ सिकंदर की कास्ट और क्रू भी ग्रैंड फिनाले में शामिल होगी. ये फिनाले एक यादगार इवेंट होने वाला है, जिसमें मस्ती से भरे पल देखने को मिल सकते हैं. फैंस को एक एनर्जी से भरी हुई शाम, हंसी-खुशी और सिकंदर की एक्शन से भरी दुनिया की झलकियां देखने का मौका मिलेगा.
ए.आर. मुरुगडोस द्वारा डायरेक्ट की गई और साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई सिकंदर 2025 की ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, जो सलमान खान की बड़े पर्दे पर लंबे समय बाद की मच-अवेटेड वापसी है. फिल्म अपने हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस और रोमांचक कहानी के साथ भारतीय सिनेमा का एक बड़ा इवेंट बनने के लिए तैयार है.
ReadMore
Kartik Aaryan ने Saif Ali Khan पर हुए हमले पर दिया रिएक्शन
चाकू लगने के बाद Saif Ali Khan खतरे से बाहर, टीम ने जारी किया बयान
सैफ अली खान के परिवार को अस्पताल में मिलने की अनुमति नहीं, जानें वजह!
सैफ अली खान पर हमला होने के बाद करीना कपूर की टीम ने जारी किया बयान