/mayapuri/media/media_files/2025/11/06/pm-modi-meets-indian-women-cricket-team-2025-11-06-15-44-46.jpg)
हाल ही में दुनिया जीतकर लौटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) ने बुधवार, 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई यह मुलाकात सिर्फ बधाई तक सीमित नहीं रही, बल्कि देश की उन तमाम लड़कियों के लिए नई प्रेरणा बन गई जो जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना देखती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/media/G4xSXVpX0AASMcN-602933.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2025/11/india-modi-pti-364344.jpg?w=414)
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की विजेता भारतीय टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया और खिलाड़ियों की “दृढ़ता, जुझारूपन और शानदार वापसी” की सराहना की. उन्होंने कहा कि लगातार तीन मैच हारने के बाद जिस आत्मविश्वास के साथ टीम ने वापसी की, वह हर भारतीय को गर्व से भर देता है. इस दौरान भारतीय टीम के साथ BCCI प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास (Mithun Manhas), कोच अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) और बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने वाली प्रतिका रावल (Pratika Rawal) (व्हीलचेयर पर) भी मौजूद रही. (Women in Blue meeting PM Narendra Modi)
/mayapuri/media/post_attachments/hindi.crictoday.com/wp-content/uploads/2025/09/mithun-manhas-530080.webp?fit=780%2C439&ssl=1)
/mayapuri/media/post_attachments/cricket/2025/nov/06amol-muzumdar-915629.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/03/Pratika-Rawal-2025-03-ae175670f6aeb1f441052ea0df392717-4x3-890496.png)
अमोल मजूमदार ने कहा
इस दौरान टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) भावुक हो गए. उन्होंने पीएम मोदी से कहा, “सर, हम दो साल से लगे हुए थे, और आखिरकार ये दिन आ ही गया. उन्होंने कहा,” दो साल से लगे हुए थे, सर... इन लड़कियों ने कमाल की मेहनत की है. हर प्रैक्टिस सेशन में टीम के खिलाड़ियां ने जबरदस्त इंटेसिटी दिखाई है. ये खिलाड़ी उतनी ही एनर्जी से मैदान में उतरे हैं. मैं यही कहूंगा कि इनकी मेहनत रंग लाई है.”
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/india-amol-mazumdar-546995.jpg)
इंग्लैंड में किंग चार्ल्स से मुलाकात की कहानी
अमोल मजूमदार ने बताया कि इस साल जून में इंग्लैंड दौरे पर टीम को 7408 करोड़ के मालिक किंग चार्ल्स से मिलना था. अब कंडीशन ये थी कि प्रोटोकॉल के हिसाब से सिर्फ 20 लोग ही मुलाकात कर सकते थे. ऐसे में मुलाकात तो हुई मगर हमारी टीम के कुछ सपोर्ट स्टाफ प्रोटोकॉल के चलते उनसे नहीं मिल पाए.
![]()
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/11/narendra-modi-amol-muzumdar-2025-11-ebfd526b2b131f1fd107fafedb955d62-16x9-237169.jpg?impolicy=website&width=400&height=225)
/bollyy/media/post_attachments/07a399d4-2c3.jpg)
अमोल मजूमदार ने आगे बताया कि किंग चार्ल्स से ना मिल पाने का सपोर्ट स्टाफ के लोगों अफसोस हुआ लेकिन मैंने उनसे कहा कि जो हुआ उसके लिए वो सॉरी फिल करते हैं. लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि आज हम सब फोटोग्राफ जरूर नहीं ले पाए लेकिन आने वाले 4 या 5 नवंबर को हम सब PM मोदी के साथ फोटो जरूर लेंगे. अमोल मजूमदार ने PM मोदी से कहा कि वो दिन था और अब आज का दिन है, जब हम सब आपके सामने हैं. (ICC Women’s ODI World Cup 2025 winners India)
हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने कहा
इस मौके पर कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने 2017 की यादें ताजा करते हुए कहा, “उस वक्त हम प्रधानमंत्री से ट्रॉफी के बिना मिले थे, लेकिन आज हम ट्रॉफी के साथ आए हैं. आगे भी हम इस तरह की मुलाकातें बार-बार करना चाहेंगे.” इसके बाद पीएम मोदी ने कप्तान हरमनप्रीत कौर से पूछा कि हरमन आप जीत के बाद बॉल जेब में रखा. इस पर हरमनप्रीत कौर ने कहा कि अब ये मेरे पास है तो ये मेरे पास रहेगी. अभी भी मेरे बैग में ही है.
वहीं उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा से उन्हें प्रेरित करते आए हैं. “वे हम सभी के लिए मोटिवेशन का बड़ा स्रोत हैं और आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं — इसमें प्रधानमंत्री जी की सोच और प्रोत्साहन की बड़ी भूमिका है.”
/mayapuri/media/post_attachments/f7a00659-c24.png)
पीएम मोदी ने कहा
इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, “आप लोगों ने वाकई बहुत बड़ा काम किया है. क्रिकेट एक खेल नहीं हैं, बल्कि लोगों की जिंदगी बन गया है. क्रिकेट में अगर कुछ अच्छा होता है तो भारत अच्छा फील करता है, अगर क्रिकेट में इधर कुछ भी हो जाए तो देश हिल जाता है. आप लोग 3 मैच हारे तो ट्रोलिंग सेना आपके पीछे पड़ गई थी. हारे तो ट्रोलिंग सेना आपके पीछे पड़ गई थी.” (Indian women cricket team world champions 2025)
![]()
व्यक्तिगत रूप से की बात
करीब दो घंटे चली इस मुलाकात में पीएम मोदी ने हर खिलाड़ी से व्यक्तिगत रूप से बात की. उन्होंने हरमनप्रीत कौर से पूछा कि क्या उन्होंने फाइनल मैच की गेंद संभाल कर रखी है. हरमन ने जवाब दिया, “जी हां, वो अब मेरे पास ही है, मेरे बैग में.” वहीं शेफाली वर्मा (Shafali Verma) से पीएम ने मजाकिया लहजे में पूछा, “आप कैच छोड़ने से पहले हंस रही थीं?” शेफाली ने जवाब दिया, “मैंने कहा था, आ जा कैच मेरे पास — और जब आया तो हंसी आ गई.”
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/11/narendra-modi-harmanpreet-kaur-2025-11-cc83b99dff99345fdf8407cd75737eb7-3x2-580959.jpg)
हनुमान जी के टैटू पर कहा
वर्ल्ड कप की ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहीं दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के लिए पीएम मोदी ने डीसएपी शब्द का इस्तेमाल किया क्योंकि वह यूपी पुलिस में डीएसपी भी हैं. दीप्ति ने याद किया कि कैसे पीएम मोदी ने उनसे 2017 में कहा था कि मेहनत करना मत छोड़ो. दीप्ति ने आगे कहा, ‘मैं आपके भाषण सुनते रहती हूं. इससे मुझे ताकत मिलती है. जवाब में पीएम मोदी तपाक से कह पड़े कि, ‘आपने हनुमान जी का टैटू लगा रखा है उनसे आपको मदद मिलती होगी, सुना है आपने अपने इंस्टाग्राम बायो में जय श्री राम लिखा है. जवाब में दीप्ति मुस्कुरा दी और कहा कि इससे मुझे शक्ति मिलती है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/06/ski1cvmk_deepti-sharma-pm-modi_625x300_06_november_25-2025-11-06-14-57-05.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/view/acePublic/alias/contentid/1n0333c29wjwllfc0nw/0/deepti-sharma-jpg-540596.webp)
क्रांति गौड़ (Kranti Goud) ने इस दौरान पीएम को बताया कि उनका भाई पीएम के फैन है, जिस पर पीएम मोदी ने उन्हें मिलने के लिए आमंत्रित किया. प्रधानमंत्री ने चैंपियन बेटियों को एक टास्क भी दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/cricket/2025/nov/06kranti1-991245.jpg?w=450&h=450)
स्किन ग्लो पर बोले मोदी
बातचीत के दौरान ही हरलीन देओल (Harleen Deol) ने एक दिलचस्प सवाल किया. जिसे सुन वहां उपस्थित हर कोई मुस्कुराने पर मजबूर हो गया. पीएम मोदी से उनका सवाल था कि सर आपकी स्किन इतना ग्लो कैसे करती है? मैं आपके स्किन रूटीन के बारे में जानना चाहती हूं.
![WATCH] Harleen Deol asks](https://img-cdn.publive.online/filters:format(webp)/mayapuri/media/post_attachments/media/attachments/1762409983880_Harleen-Deol,-India-Prime-Minister-Narendra-Modi-and-Smriti-Mandhana-820847.jpeg)
हरलीन देओल के इस सवाल को सुनकर पहले तो पीएम मोदी अपना हंसी को रोक नहीं पाए. मगर उसके कुछ देर बाद उन्होंने काफी सटीक तरीके से जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा कि मेरा इस विषय पर ज्यादा ध्यान कभी नहीं गया. तभी हरलीन के बगल में बैठीं स्नेह राणा (Sneh Rana) ने टोकते हुए कहा कि आपको करोड़ों देशवासी प्यार करते हैं. शायद इसका असर है. (BCCI President Mithun Manhas with women’s team)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202511/harleen-deol-065904666-16x9_0-219230.jpg?VersionId=Edx99L5hyy_mOM5_NlipG02svJvoWciC&size=690:388)
प्रेरणा, फिटनेस और आत्मविश्वास पर जोर
पीएम ने इस दौरान खिलाड़ियों से देशभर में खासकर लड़कियों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने कहा कि देश में मोटापे और निष्क्रियता की बढ़ती समस्या के बीच महिला खिलाड़ियों को ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का चेहरा बनना चाहिए. उन्होंने बेटियों से कहा कि वे स्कूलों में जाकर युवाओं को प्रेरित करें, ताकि वे भी खुद को स्वस्थ और आत्मविश्वासी बना सकें.
![]()
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/11/03/multimedia/03int-india-womens-cricket-pvzb/03int-india-womens-cricket-pvzb-mediumSquareAt3X-658250.jpg)
‘नमो-1’ जर्सी की भेंट
इस दौरान टीम इंडिया की खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री को एक खास जर्सी भेंट की, जिस पर ‘नमो-1’ (NAMO-1) लिखा था और सभी 16 खिलाड़ियों के सिग्नेचर मौजूद थे. यह जर्सी न केवल उनकी जीत का प्रतीक थी, बल्कि उस नेता के प्रति सम्मान भी, जिसने हमेशा महिलाओं के खेल को आगे बढ़ाने की बात की.
![]()
सभी ने लड्डू खाए
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों को लड्डुओं की ट्रे भेंट की, जिसे देखकर सभी के चेहरे खिल उठे. टीम की सदस्याओं ने मिलकर लड्डू खाए और इस खास पल को मुस्कुराहटों और उत्साह के साथ साझा किया.
/mayapuri/media/post_attachments/ed1a55d6-24a.png)
/mayapuri/media/post_attachments/5cc8aca4-49a.png)
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/11/06/article/image/pm-pratika-1762413452954_v-412189.webp)
आपको बता दें, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2 नवंबर को नवी मुंबई में महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विश्व कप जीता. (PM Modi congratulates Indian women cricketers)
Indian women’s cricket: भारत की बेटियां बनी विश्व चैम्पियन खेलो बेटियों, तुम्हारी जीत हमारा सपना है
महिला सशक्तिकरण की नई दिशा
प्रधानमंत्री मोदी की यह मुलाकात केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं थी — यह महिला सशक्तिकरण की भावना का जश्न भी थी. भारतीय महिला टीम ने न केवल क्रिकेट मैदान में इतिहास रचा है, बल्कि यह साबित किया है कि अवसर और समर्थन मिलने पर बेटियां हर क्षेत्र में नया इतिहास लिख सकती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/11/PM-Modi_India-Womens-World-Cup-2025-11-608f3e329338bfb24c90c2b4b47a203b-16x9-546711.png?impolicy=website&width=400&height=225)
/mayapuri/media/post_attachments/2025/11/India-women-world-cup-win-355672.png)
यह मुलाकात भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए गर्व का पल थी, लेकिन उससे भी बढ़कर यह देश की हर उस बेटी के लिए संदेश थी — कि अगर हौसले बुलंद हों, तो कोई सपना अधूरा नहीं रह सकता.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)