Advertisment

वर्ल्ड गोल्डन ईगल्स गोल्फ़ चैंपियनशिप की सेलिब्रेशन सेरेमनी

गोल्फ कैलेंडर के सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक वर्ल्ड गोल्डन ईगल्स गोल्फ चैंपियनशिप का बहुप्रतीक्षित 8वां संस्करण का आयोजन बीते दिन 24 नवंबर को किया गया...

New Update
वर्ल्ड गोल्डन ईगल्स गोल्फ़ चैंपियनशिप की सेलिब्रेशन सेरेमनी
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

गोल्फ कैलेंडर के सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से एकवर्ल्ड गोल्डन ईगल्स गोल्फ चैंपियनशिप का बहुप्रतीक्षित 8वां संस्करण का आयोजन बीते दिन 24 नवंबर को किया गया. इस सेरेमनी में खेलसेलिब्रिटी और कॉर्पोरेट जगत के प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया. इस इवेंट में कपिल देव के अलावा रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा जैसे सेलेब्रिटीज ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. 

j

क्रिकेटर कपिल देव

वर्ल्ड गोल्डन ईगल्स गोल्फ चैंपियनशिप सेलिब्रेशन सेरेमनी में लोकप्रिय क्रिकेटर कपिल देव नज़र आए. गौरतलब है कि क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वह गोल्फ की दुनिया में आ गए. 

कुछ दिनों पहले कपिल देव ने अपने एक इंटरव्यू में भी बताया था कि क्रिकेट छोड़ने के बाद उन्होंने गोल्फ खेलना शुरू कर दियाक्योंकि गोल्फ के मैदान में भी उन्हें चारों तरफ हरियाली ही नजर आती है. जो उन्हें क्रिकेट से भी कनेक्ट करती है इसी वजह से उन्हें गोल्फ खेलना बेहद पसंद है.

क

पॉवर कपल रितेश- जेनेलिया

इस सेलिब्रेशन सेरेमनी में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा को भी देखा गया. वे दोनों ब्लू ड्रेस उप में ट्युनिंग कर रहे थे. बता दें कि वहआखिरी बार एकसाथ फिल्म ‘वेड’में नज़र आये थे. 

सिंघम भी आए नज़र 

वर्ल्ड गोल्डन ईगल्स गोल्फ़ चैंपियनशिप सेलिब्रेशन सेरेमनी में बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन भी नज़र आए इस मौके पर उन्होंने ब्लू पेंट-सूट पहना था. 

आशीष अपनी वाइफ 

इस दौरान कॉमेडी फिल्म ‘धमाल’ के हीरो आशीष चौधरी अपनी वाइफ समिता बंगार्गीके संग पहुंचे. इस ख़ास मौके पर समिता ने वाइट ड्रेस को चुना था. इस दौरान जावेद जाफरी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. 

j

करिश्मा और वरुण बंगेरा

वही गोल्फ़ चैंपियनशिप सेलिब्रेशन सेरेमनी में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपने पति वरुण बंगेरा के साथ नज़र आई. इस दौरान उन्होंने ब्लैक शोर्ट ड्रेस को कैरी किया था. जिसमें वह बेहद कॉन्फिडेंट दिख रही थी. 

विद्या मालवड़ेऔर सोनाली नागपाल

इस खास मौके पर शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे! इंडिया’ की एक्ट्रेस विद्या मालवड़े भी देखी गई. उन्होंने एक लॉन्ग वाइट ड्रेस पहनी थी. वही बिग बॉस 5 में नज़र आने वाली सोनाली नागपाल को भी इस सेलिब्रेशन सेरेमनी में देखा गया. उन्होंने एक गोल्डन ड्रेस को कैरी किया था. जिसमें वह बेहद हॉट लग रही थी. 

gh

आपको बता दें

कि शीर्ष एथलीटोंमशहूर हस्तियों और कॉर्पोरेट नेताओं को आकर्षित करने के लिए जानी जाने वाली इस साल की चैंपियनशिप ने भारत के गोल्फिंग और सामाजिक कैलेंडर में प्रमुख आयोजनों में से एक के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है.

written by PRIYANKA YADAV

ReadMore

मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद Arjun Kapoor ने शेयर किया रहस्यमयी नोट

रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली संग फिर से काम करने के बारे में की बात

Naga Chaitanya ने अपनी दूसरी शादी के बारे में की बात

Rajkummar Rao ने अपनी बढ़ती फीस को लेकर जाहिर की प्रतिक्रिया

Advertisment
Latest Stories