/mayapuri/media/media_files/2024/11/25/6rNu76QjnFbPaRQKOxv3.jpg)
गोल्फ कैलेंडर के सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से एकवर्ल्ड गोल्डन ईगल्स गोल्फ चैंपियनशिप का बहुप्रतीक्षित 8वां संस्करण का आयोजन बीते दिन 24 नवंबर को किया गया. इस सेरेमनी में खेलसेलिब्रिटी और कॉर्पोरेट जगत के प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया. इस इवेंट में कपिल देव के अलावा रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा जैसे सेलेब्रिटीज ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
क्रिकेटर कपिल देव
पॉवर कपल रितेश- जेनेलिया
सिंघम भी आए नज़र
वर्ल्ड गोल्डन ईगल्स गोल्फ़ चैंपियनशिप सेलिब्रेशन सेरेमनी में बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन भी नज़र आए इस मौके पर उन्होंने ब्लू पेंट-सूट पहना था.
आशीष अपनी वाइफ
करिश्मा और वरुण बंगेरा
विद्या मालवड़ेऔर सोनाली नागपाल
आपको बता दें
कि शीर्ष एथलीटोंमशहूर हस्तियों और कॉर्पोरेट नेताओं को आकर्षित करने के लिए जानी जाने वाली इस साल की चैंपियनशिप ने भारत के गोल्फिंग और सामाजिक कैलेंडर में प्रमुख आयोजनों में से एक के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है.
written by PRIYANKA YADAV
ReadMore
मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद Arjun Kapoor ने शेयर किया रहस्यमयी नोट
रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली संग फिर से काम करने के बारे में की बात
Naga Chaitanya ने अपनी दूसरी शादी के बारे में की बात
Rajkummar Rao ने अपनी बढ़ती फीस को लेकर जाहिर की प्रतिक्रिया