Advertisment

यामी और प्रतीक गांधी की फिल्म 'Dhoom Dhaam' का गाना 'How Are You' हुआ रिलीज

सोमवार3 फरवरी को मुंबई में नेटफ्लिक्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यामी गौतम धर और प्रतीक गांधी की फिल्म धूमधामका गाना रिलीज किया गया. इस इवेंट में फिल्म...

New Update
यामी और प्रतीक गांधी की फिल्म 'Dhoom Dhaam' का गाना 'How Are You' हुआ रिलीज
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सोमवार3 फरवरी को मुंबई में नेटफ्लिक्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यामी गौतम धर और प्रतीक गांधी की फिल्म धूमधामका गाना रिलीज किया गया. इस इवेंट में फिल्म की एक्ट्रेस यामी साड़ी में नज़र आई. इस दौरान वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीँ फिल्म के हीरो प्रतीक गांधी इंडियन अवतार ब्लैक शेरवानी पहने नज़र आए. 

ऐसे हुई शुरुआत

इवेंट की शुरुआत में मंच पर यामी और प्रतीक एक- दूसरे को वरमाला पहनाते हुए नज़र आए. इसके बाद उनके साथ एक गेम खेली जाती है, जिसमें उनसे कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं. इसके बाद फिल्म से जुड़े लोग जैसे निर्माता-निर्देशक आदित्य धर, ‘ के सिंगर्स क्लिंटन और प्रियंका को स्टेज पर बुलाया जाता है. सभी फिल्म के बारे में बात करते हैं. 

आदित्य धर ने कहा

GF

इस इवेंट में आदित्य धर ने कहा कि अगर आप समझदार लोगों से भरे कमरे में है तो आप गलत कमरे में है. मुझे सही रूम में रहना पसन्द है.

वहीँ फिल्म धूमधाम के मेकर ने कहा कि मुझे वहीँ फिल्म पसंद आती है, जिसमें कॉमेडी होती है और इस फिल्म में भरपूर कॉमेडी है. साथ ही इसमें एक्शन और थ्रिल भी है. हम सच में आशा करते हैं कि दर्शक इसे अपनाएंगे और इसका आनंद लेंगे. 

इस इवेंट में ‘How Are You ‘ के सिंगर्स क्लिंटन और प्रियंका ने इस गाने के कुछ बोल भी गाकर सुनाये. इस मौके पर यामी ने सभी से अपनी फिल्म देखने का निवेदन किया. 

आपको बता दें कि यामी गौतम धर और प्रतीक गांधी की फिल्म ‘धूमधाम’ नेटफ्लिक्स पर 14 जनवरी को रिलीज हो रही  है.

by PRIYANKA YADAV

Read More

पीठ में असहनीय दर्द के बावजूद Sonu Nigam ने राष्ट्रपति भवन में किया परफॉर्म

Imtiaz Ali ने भारतीय सिनेमा में महिलाओं के चित्रण पर खुलकर बात की

शेफाली शाह स्टारर 'Delhi Crime Season 3' का धमाकेदार टीजर आउट

Shah Rukh Khan ने आर्यन और सुहाना के लिए फैन्स से की अपील, कहा- 'उन्हें 50 प्रतिशत प्यार..'

Advertisment
Latest Stories