Advertisment

RIFS International Awards 2025 में Yamini, Deepshikha और Shrutika Arjun हुए शामिल

22 सितंबर 2025 को मुंबई में आयोजित ‘RIFS इंटरनेशनल अवॉर्ड्स 2025’ ने मनोरंजन जगत में चमक बिखेरी. यह ग्लैमरस इवेंट फिल्म, टेलीविजन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के टैलेंट को सम्मानित करने के लिए था...

New Update
Many Bollywood Celebs Attend RIFS International Awards 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Many Bollywood Celebs Attend RIFS International Awards 2025: 22 सितंबर 2025 को मुंबई में आयोजित ‘RIFS इंटरनेशनल अवॉर्ड्स 2025’ (RIFS International Awards 2025) ने मनोरंजन जगत में चमक बिखेरी. यह ग्लैमरस इवेंट फिल्म, टेलीविजन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के टैलेंट को सम्मानित करने के लिए था, जहां कई जाने- माने सितारे रेड कार्पेट पर नजर आए. रेड कार्पेट पर ब्लैक और पिंक के शेड्स हावी रहे, जो सितारों के एलिगेंट और बोल्ड लुक्स को और निखार रहे थे.

Advertisment

आइए, नजर डालते हैं इन प्रमुख सितारों के स्टनिंग लुक्स पर...

यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra)

‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) फेम यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) रेड कार्पेट पर एलिगेंट अंदाज में छाईं. उन्होंने पिंक साड़ी पहनी, जो उनकी ग्रेस को हाइलाइट कर रही थी. साड़ी के साथ उन्होंने पर्ल ज्वेलरी कैरी की. इसके साथ उन्होंने स्लिक हेयरस्टाइल लुक लिया. 

मुनीषा खटवानी (Munisha Khatwani)

RIFS International Awards Munisha Khatwani

‘टैरो कार्ड रीडर’ ज्योतिषी और टीवी एक्ट्रेस मुनीषा खटवानी (Munisha Khatwani) ब्लैक डिजाइनर आउटफिट में मुंबई में आयोजित ‘RIFS इंटरनेशनल अवॉर्ड्स 2025’ (RIFS International Awards 2025) में शामिल हुईं. उनका यह लुक मिस्टिरियस और सॉफिस्टिकेटेड था, जो उनकी पर्सनालिटी से मैच करता था. 

दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagpal)

RIFS International Awards Deepshikha Nagpal

'बिग बॉस 8’ (Bigg Boss 8) में कंटेस्टेंट रही दीपशिखा नागपाल (Deepshikha Nagpal) इस इवेंट में ब्लैक डिजाइनर ड्रेस में दिखाई दीं. ड्रेस का फिटिंग सिल्हूट और ग्लॉसी फैब्रिक ने उन्हें ग्लैमरस लुक दिया. 

तनाज़ कुर्रिम (Tannaz Irani) और बख्तियार ईरानी (Bakhtiyaar Irani)

RIFS International Awards Tannaz Irani and Bakhtiyaar Irani

‘रहना है तेरे दिल में’ (Ruhna Hai Tere Dil Mein) की एक्ट्रेस तनाज़ कुर्रिम (Tannaz Irani) ‘RIFS इंटरनेशनल अवॉर्ड्स 2025’ (RIFS International Awards 2025) में अपने पति और एक्टर बख्तियार ईरानी (Bakhtiyaar Irani) के साथ शामिल हुईं. इस इवेंट में कपल ने ब्लैक ड्रेस कैरी की थी, जो ट्विनिंग का परफेक्ट उदाहरण था. 

दीप्ति साधवानी (Deepti Sadhwani)

‘RIFS इंटरनेशनल अवॉर्ड्स 2025’ (RIFS International Awards 2025) में अभिनेत्री और गायिका दीप्ति साधवानी (Deepti Sadhwani) ब्लैक डिजाइनर आउटफिट में दिखाई दीं. इस लुक में वे ग्लैमरस लगीं, खासकर नेकलाइन और एम्बेलिशमेंट्स ने उनका स्टाइल स्टेटमेंट सेट किया. 

अर्चना गौतम (Archana Gautam)

RIFS International Awards archana gautam

टीवी एक्ट्रेस अर्चना गौतम (Archana Gautam) इस अवॉर्ड इवेंट में ब्लैक डिजाइनर आउटफिट में नजर आईं. उनका बोल्ड और कॉन्फिडेंट वॉक रेड कार्पेट पर चर्चा का विषय बना. 

श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun)

‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) फेम श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) पिंक एंड क्रीम डिजाइनर लहंगा पहनकर ‘RIFS इंटरनेशनल अवॉर्ड्स 2025’ (RIFS International Awards 2025) में शामिल हुईं. 

केशव साधना (Keshav Sadhna)

हाल ही में वेब सीरीज ‘बकैती’ (Bakaiti) में नजर आने वाले एक्टर केशव साधना (Keshav Sadhna) भी इस इवेंट में डैशिंग लुक में दिखाई दिए. 

‘RIFS इंटरनेशनल अवॉर्ड्स 2025’ में सेलेब्स ने अपने लुक्स से का दिल जीत लिया. 

Read More

Thama Trailer: आयुष्मान खुराना स्टारर 'थामा' का ट्रेलर लॉन्च करने आ रही हैं 'स्त्री'

AR Rahman: दिल्ली हाईकोर्ट ने 'वीरा राजा वीरा' केस में एआर रहमान को दी राहत

71st National Film Awards: शाहरुख खान की नेशनल अवॉर्ड जीत पर बच्चों का दिल छू लेने वाला रिएक्शन

Amrita Rao ने खोला Shah Rukh Khan की 20 साल पुरानी सीख का राज

Tags : Many Bollywood Celebs Attend RIFS International Awards 2025 | RED CARPET OF RIFS INTERNATIONAL AWARDS 2025 | RIFS International Awards 2025 | Yamini Malhotra | Munisha Khatwani | Deepshikha Nagpal | Tannaz Irani | Bakhtiyaar Irani | Deepti Sadhwani | Archana Gautam | Keshav Sadhna

Advertisment
Latest Stories