/mayapuri/media/media_files/2025/12/27/year-ender-2025-2025-12-27-12-00-05.jpg)
साल 2025 बॉलीवुड के लिए कई मायनों में खास रहा. इस साल इंडस्ट्री में कई चर्चित स्टार किड्स और नए चेहरों ने अपने-अपने डेब्यू से सुर्खियां बटोरीं. किसी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया तो कोई उम्मीदों के बोझ तले दब गया. आइए नज़र डालते हैं 2025 के उन स्टार किड्स और न्यूकमर्स पर, जिनके डेब्यू ने खूब चर्चा बटोरी—
राशा थडानी (Rasha Thadani)
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अभिषेक कपूर की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘आजाद’ (Azaad) से डेब्यू किया. 17 जनवरी को रिलीज़ हुई इस फिल्म में उनके डांस और खासतौर पर गाना ‘उई अम्मा’ (Uyi Amma) खूब पसंद किया गया, लेकिन कमजोर कहानी के चलते फिल्म फ्लॉप रही.
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202501/rasha-thadani-094924517-16x9_0-951157.jpg?VersionId=Ax4SxgTrgm6KH65ylo6TJjj0FkLytK0x&size=690:388)
अमन देवगन (Aman Devgn)
अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन ने भी 'आजाद' (Azaad) से डेब्यू किया. यह दोनों की पहली फिल्म थी, जिसमें अजय देवगन सपोर्टिंग रोल में थे. अमन की एक्टिंग को खास तारीफ नहीं मिली। फिल्म का प्रदर्शन कमजोर रहा.
/mayapuri/media/post_attachments/img/2025/01/featureazaadday1-1737113697-306722.jpg)
वीर पहाड़िया (Veer Pahariya)
राजनीतिक परिवार से आने वाले वीर पहाड़िया ने अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (Sky Force) से जनवरी में फिल्मों की दुनिया में एंट्री ली. फिल्म हिट रही और उनका गाना ‘रंग’ (Rang) का डांस स्टेप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
/mayapuri/media/post_attachments/uploads/2025/01/Veer-Pahariya-122302.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/hindi/sites/default/files/2025/01/19/3608912-rang-142878.jpg?im=Resize=(1200,900))
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने विक्रांत मैसी के साथ रोमांटिक ड्रामा ‘आंखों की गुस्ताखियां’ (Aankhon Ki Gustaakhiyan) से बॉलीवुड में कदम रखा. 11 जुलाई को रिलीज़ हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. वहीं शनाया की एक्टिंग को भी दर्शकों ने औसत बताया.
/bollyy/media/media_files/2025/05/08/iYKTFhghU9Y5khnKtoRF.jpg)
अहान पांडे (Ahaan Panday)
चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कज़िन अहान पांडे ने मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) से जुलाई में शानदार डेब्यू किया. फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल रही और अहान रातों-रात यूथ आइकन बन गए. उनका डेब्यू ब्लॉकबस्टर साबित हुआ.
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/06/Saiyaara-Title-Song-OUT_-Ahaan-Panday-Deals-With-Heartbreak-In-This-Emotional-Ballad-2025-06-d8798ee8d3bb8102d7cd5ea79fb781e7-3x2-502573.jpg)
अनीत पड्डा (Aneet Padda)
आउटसाइडर के तौर पर इंडस्ट्री में आईं अनीत पड्डा ने भी ‘सैयारा’ (Saiyaara) से ही धमाकेदार एंट्री की. उनकी नेचुरल एक्टिंग और स्क्रीन प्रेज़ेंस को क्रिटिक्स ने सराहा और उन्हें साल की सबसे प्रॉमिसिंग न्यूकमर माना गया. आज वह यूथ आइकन बन गई है.
/mayapuri/media/post_attachments/content/2025/may/thuusaiyaara1748586265-696344.jpg)
इब्रा हिम अली खान (Ibrahim Ali Khan)
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने खुशी कपूर के साथ ओटीटी फिल्म ‘नादानियां’ (Nadaaniyan) से डेब्यू किया. हालांकि उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस ठीक रही, लेकिन एक्टिंग कमजोर मानी गई और फिल्म भी फ्लॉप रही. इसके बाद ‘सरजमीन’ (Sarzameen) भी खास कमाल नहीं दिखा पाई.
/mayapuri/media/post_attachments/content/wp-content/uploads/2025/03/Nadaaniyan.jpg-m-586168.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/photo/122861430-493809.jpeg)
सोनम बाजवा (Sonam Bajwa)
पंजाबी सिनेमा की सुपरस्टार सोनम बाजवा ने 2025 में हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया. वे इस साल ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5), ‘बागी 4’ (Baaghi 4) और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ (Ek Deewane Ki Deewaniyat) में नजर आई. इन फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड में मजबूत पहचान दिलाई.
/mayapuri/media/post_attachments/etvbharat/prod-images/15-06-2025/1200-675-24381392-688-24381392-1749984712828-497232.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/img/popcorn/movie_lists/baaghi-4-ott-release-date-when-and-where-to-watch-tiger-shroffs-latest-film-online-20251017140519-3499-440628.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BY2UzNDZiM2EtYjk2MS00NGE5LTliYzktNGQxYWE5ZGUxOWE4XkEyXkFqcGc@._V1_-917747.jpg)
हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu)
मिस यूनिवर्स 2021 रह चुकी हरनाज संधू ने टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) से इस साल सितंबर में बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन हरनाज ने अपने लुक्स और परफॉर्मेंस से दर्शकों का ध्यान खींचा.
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/09/02/article/image/Baaghi-4-movie-yeh-Mere-Husn-song-1756813053676_v-498070.webp)
सारा अर्जुन (Sara Arjun)
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर पहचान बना चुकी सारा अर्जुन ने रणवीर सिंह के अपोजिट फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) से लीड डेब्यू किया. 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. साथ ही सारा की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया.
/mayapuri/media/post_attachments/images/l12620251119152801-958390.jpeg)
अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda)
मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पोते अगस्त्य नंदा अब अपनी नई फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) के जरिए बॉलीवुड में एक और अहम कदम रखने जा रहे हैं. 1 जनवरी को रिलीज़ होने वाली यह फिल्म परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सेना के जांबाज़ अधिकारी अरुण खेत्रपाल (Arun Khetarpal) के जीवन पर आधारित है. फिल्म में अगस्त्य नंदा एक गंभीर और चुनौतीपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे, जिसके लिए वह लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं. यह फिल्म उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/AGASTYA-NANDA-918860.jpg)
सिमर भाटिया (Simar Bhatia)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भतीजी सिमर भाटिया भी फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) के जरिए बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. यह फिल्म 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और एक सशक्त देशभक्ति कहानी को दर्शकों के सामने पेश करेगी. इंडस्ट्री में उनकी एंट्री को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-20251519010068460000-813158.webp)
Bollywood 2025 Movies | star kids not present in conten
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)