Advertisment

Year Ender 2025: स्टार किड्स से लेकर आउटसाइडर्स तक, इस साल इन स्टार्स ने किया डेब्यू

साल 2025 बॉलीवुड के लिए कई मायनों में यादगार रहा। इस साल इंडस्ट्री में कई चर्चित स्टार किड्स और नए चेहरे अपने डेब्यू के साथ सामने आए, जिन्होंने अपनी प्रतिभा और प्रदर्शन से दर्शकों और आलोचकों दोनों का ध्यान खींचा।

New Update
Year Ender 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

साल 2025 बॉलीवुड के लिए कई मायनों में खास रहा. इस साल इंडस्ट्री में कई चर्चित स्टार किड्स और नए चेहरों ने अपने-अपने डेब्यू से सुर्खियां बटोरीं. किसी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया तो कोई उम्मीदों के बोझ तले दब गया. आइए नज़र डालते हैं 2025 के उन स्टार किड्स और न्यूकमर्स पर, जिनके डेब्यू ने खूब चर्चा बटोरी—

Advertisment

राशा थडानी (Rasha Thadani)

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अभिषेक कपूर की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘आजाद’ (Azaad) से डेब्यू किया. 17 जनवरी को रिलीज़ हुई इस फिल्म में उनके डांस और खासतौर पर गाना ‘उई अम्मा’ (Uyi Amma) खूब पसंद किया गया, लेकिन कमजोर कहानी के चलते फिल्म फ्लॉप रही.

Raveena Tandon's daughter Rasha Thadani lights up the screen in debut song  Uyi Amma - India Today

अमन देवगन (Aman Devgn)

अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन ने भी 'आजाद' (Azaad) से डेब्यू किया. यह दोनों की पहली फिल्म थी, जिसमें अजय देवगन सपोर्टिंग रोल में थे.  अमन की एक्टिंग को खास तारीफ नहीं मिली। फिल्म का प्रदर्शन कमजोर रहा.

Azaad Box Office Collection Day 1 (Early Updates): How Is Aaman Devgan,  Rasha Thadani Debut Film Performing On Opening Day? | Azaad (2025 Bollywood  Film) Opening Day Collection Early Trends | Azaad

वीर पहाड़िया (Veer Pahariya)

राजनीतिक परिवार से आने वाले वीर पहाड़िया ने अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (Sky Force) से जनवरी में फिल्मों की दुनिया में एंट्री ली. फिल्म हिट रही और उनका गाना ‘रंग’ (Rang) का डांस स्टेप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

Veer Pahariya: कौन है वीर पहारिया? Ex गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म में किया  डेब्यू, भाई करता है श्रीदेवी की बेटी को डेट

Sky Force Film song rang release Akshay Kumar Nimrat Kaur Veer Pahariya  Sara Ali Khan impressive chemistry | Rang Song OUT: अक्षय कुमार-वीर पहाड़िया  ने जमा दिया 'रंग', तो खूब चमकीं निमरत

शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने विक्रांत मैसी के साथ रोमांटिक ड्रामा ‘आंखों की गुस्ताखियां’ (Aankhon Ki Gustaakhiyan) से बॉलीवुड में कदम रखा. 11 जुलाई को रिलीज़ हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. वहीं शनाया की एक्टिंग को भी दर्शकों ने औसत बताया.

Shanaya Kapoor to Make Her Bollywood Debut Opposite Vikrant Massey in ' Aankhon Ki Gustakhiyan'

अहान पांडे (Ahaan Panday)

चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कज़िन अहान पांडे ने मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) से जुलाई में शानदार डेब्यू किया. फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल रही और अहान रातों-रात यूथ आइकन बन गए. उनका डेब्यू ब्लॉकबस्टर साबित हुआ.

Saiyaara Title Song OUT: Ahaan Panday Deals With Heartbreak In This  Emotional Ballad | Bollywood News - News18

अनीत पड्डा (Aneet Padda)

आउटसाइडर के तौर पर इंडस्ट्री में आईं अनीत पड्डा ने भी ‘सैयारा’ (Saiyaara) से ही धमाकेदार एंट्री की. उनकी नेचुरल एक्टिंग और स्क्रीन प्रेज़ेंस को क्रिटिक्स ने सराहा और उन्हें साल की सबसे प्रॉमिसिंग न्यूकमर माना गया. आज वह यूथ आइकन बन गई  है. 

Saiyaara Teaser Out: Ahaan Panday & Aneet Padda's Love Story Looks Intense  | Filmfare.com

इब्रा हिम अली खान (Ibrahim Ali Khan)

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान ने खुशी कपूर के साथ ओटीटी फिल्म ‘नादानियां’ (Nadaaniyan) से डेब्यू किया. हालांकि उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस ठीक रही, लेकिन एक्टिंग कमजोर मानी गई और फिल्म भी फ्लॉप रही. इसके बाद ‘सरजमीन’ (Sarzameen) भी खास कमाल नहीं दिखा पाई.

Nadaaniyan OTT Movie Review, Ibrahim Ali Khan, Khushi Kapoor

Sarzameen Movie Review: A promising plot undone by shallow execution

सोनम बाजवा (Sonam Bajwa)

पंजाबी सिनेमा की सुपरस्टार सोनम बाजवा ने 2025 में हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया. वे इस साल ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5), ‘बागी 4’ (Baaghi 4) और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ (Ek Deewane Ki Deewaniyat) में नजर आई.  इन फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड में मजबूत पहचान दिलाई.

Sonam Bajwa On Acting Across Industries: 'Punjabi Is Home, But Bollywood Is  More Grand' - Interview

Baaghi 4 release date | Baaghi 4 OTT release date | Baaghi 4 heroine Name |  Cast of Baaghi 4 | Baaghi 4 release date | When And Where To Watch Baaghi 4  Online | Baaghi 4 OTT – FilmiBeat

Ek Deewane Ki Deewaniyat (2025) - IMDb

हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu)

मिस यूनिवर्स 2021 रह चुकी हरनाज संधू ने टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) से इस साल सितंबर में बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन हरनाज ने अपने लुक्स और परफॉर्मेंस से दर्शकों का ध्यान खींचा.

Baaghi 4 Song Yeh Mere Husn: Harnaaz Sandhu's Glamorous Avatar And Fiery  Dance Moves In Debut Movie Sends Internet Into Meltdowner

सारा अर्जुन (Sara Arjun)

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर पहचान बना चुकी सारा अर्जुन ने रणवीर सिंह के अपोजिट फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) से लीड डेब्यू किया. 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.  साथ ही सारा की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया.

Who is Sara Arjun? Ranveer Singh's leading lady in 'Dhurandhar'

अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda)

मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पोते अगस्त्य नंदा अब अपनी नई फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) के जरिए बॉलीवुड में एक और अहम कदम रखने जा रहे हैं. 1 जनवरी को रिलीज़ होने वाली यह फिल्म परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सेना के जांबाज़ अधिकारी अरुण खेत्रपाल (Arun Khetarpal) के जीवन पर आधारित है. फिल्म में अगस्त्य नंदा एक गंभीर और चुनौतीपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे, जिसके लिए वह लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं. यह फिल्म उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है.

Maddock Films Shares First Look of Agastya Nanda's IKKIS – Kashmir Observer

सिमर भाटिया (Simar Bhatia)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भतीजी सिमर भाटिया भी फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) के जरिए बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. यह फिल्म 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और एक सशक्त देशभक्ति कहानी को दर्शकों के सामने पेश करेगी. इंडस्ट्री में उनकी एंट्री को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. 

Who Is Akshay Kumar's Niece, Simar Bhatia? Diva Set To Make Bollywood Debut  Opposite Agastya Nanda

Bollywood 2025 Movies | star kids not present in conten
 

Advertisment
Latest Stories