Advertisment

Sky Force OTT Release: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

ओटीटी: Sky Force OTT Release: अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है. जानिए फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

New Update
Sky Force OTT Release
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Sky Force OTT Release: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहारिया (Veer Pahariya) की फिल्म 'स्काई फोर्स' (Sky Force) 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया. सिनेमाघरों में रिलीज होने के दो महीने बाद अब फिल्म 'स्काई फोर्स' ओटीटी पर रिलीज (Sky Force OTT Release) होने जा रही हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं अक्षय कुमार आखिर फिल्म 'स्काई फोर्स' कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म स्काई फोर्स 

आपको बता दें अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म स्काई फोर्स आखिरकार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. वहीं आज, 19 मार्च 2025 को मेकर्स ने अपने सोशल हैंडल पर रिलीज की तारीख की घोषणा की. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अक्षय कुमार और वीर पहारिया ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों आइकॉनिक हुक स्टेप्स करते और मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "आप जानते हैं कि क्या होने वाला है. #SkyForceOnPrime, 21 मार्च".

फैंस ने जाहिर की अपनी प्रतिक्रिया

sky force

वहीं इस वीडियो को शेयर किए जाने के तुरंत बाद, कमेंट सेक्शन फैंस की मजेदार प्रतिक्रियाओं से भर गया. एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, "किसी को भी टैलेंट नहीं मिलता", जबकि एक अन्य उत्साहित प्रशंसक ने लिखा, "POV ME: स्काई फोर्स को 8वीं बार देखने के बाद". एक अन्य इंटरनेट उपयोगकर्ता ने दावा किया,  "वह सहयोग जिसकी हमें जरूरत थी".

फिल्म 'स्काई फोर्स' की कहानी

sky force film

दिनेश विजन और अमर कौशिक मैडॉक फिल्म्स के तहत और ज्योति देशपांडे जियो स्टूडियो के तहत स्काई फोर्स का निर्माण किया गया हैं. 'स्काई फोर्स' 1965 के भारत-पाक हवाई युद्ध में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले पर आधारित है. इसे भारत का पहला हवाई हमला माना जाता है. फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के अलावा सारा अली खान और निमरत कौर भी अहम भूमिका निभाती नजर आई थी.

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट (Akshay Kumar Workfront)

वर्कफ्रंट की बात करे तो अक्षय कुमार जल्द ही 'कन्नप्पा' (Kannappa) में तेलुगु डेब्यू करने जा रहे हैं. यह फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को रिलीज़ होने वाली है और इसमें विष्णु मांचू, प्रभास, काजल अग्रवाल, मोहन बाबू, मधु और मोहनलाल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कन्नप्पा हमारे इतिहास में गहराई से उतरती है, भगवान शिव के प्रति अपनी अटूट भक्ति के लिए जाने जाने वाले एक श्रद्धेय शैव संत कन्नप्पा नयनार की असाधारण यात्रा को जीवंत करती है. मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित और एम. मोहन बाबू द्वारा निर्मित, कन्नप्पा एक सिनेमाई चमत्कार बनने के लिए तैयार हैं. वहीं अक्षय कुमार के पास जॉली एलएलबी 3, वेलकम टू द जंगल, हाउसफुल 5, हेरा फेरी 3 और भूत बंगला जैसी फिल्में भी हैं.

Read More

Sikandar Runtime: Salman Khan स्टारर Sikandar का रनटाइम आया सामने, जानें कितने घंटे की होगी फिल्म

Jaya Bachchan mocks Akshay Kumar film: Jaya Bachchan ने Akshay Kumar की इस फिल्म का उड़ाया मजाक, बोली- 'ये तो फ्लॉप है'

Sunita Williams Return to Earth: चिरंजीवी से लेकर आर माधवन तक, सुनीता विलियम्स की वापसी पर इन स्टार्स ने दी बधाई

Rakesh Roshan News: Rakesh Roshan को अपने ही गार्ड्स से लगता था डर, फिल्म निर्देशक ने बताई वजह!

Advertisment
Latest Stories