Advertisment

Zoya Akhtar की Christmas Party बनी ग्लैमर नाइट: Ananya, Khushi, Vedang और Karan Johar हुए शामिल

मशहूर फिल्ममेकर जोया अख्तर ने 25 दिसंबर 2025 को मुंबई स्थित अपने घर पर शानदार क्रिसमस पार्टी रखी, जिसमें फिल्म और फैशन इंडस्ट्री के कई बड़े नाम एक साथ नजर आए।

New Update
Zoya Akhtar की Christmas Party बनी ग्लैमर नाइट
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

क्रिसमस का मौका हो और बॉलीवुड सितारों की चकाचौंध न दिखे, ऐसा कैसे हो सकता है. मशहूर फिल्ममेकर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने 25 दिसंबर 2025 को मुंबई स्थित अपने घर पर शानदार क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया, जहां फिल्म और फैशन इंडस्ट्री के कई बड़े नाम एक साथ नजर आए. इस खास मौके पर पार्टी का माहौल बेहद खुशनुमा और ग्लैमरस दिखा, जिसमें हर सेलेब ने अपने-अपने स्टाइल से सबका ध्यान खींचा.

Advertisment

खुशी कपूर का ग्लैमरस अंदाज़

खुशी कपूर (Khushi Kapoor) जोया अख्तर की क्रिसमस पार्टी में वाइब्रेंट व्हाइट प्रिंटेड बॉडीसूट ड्रेस में नजर आईं. इस आउटफिट में खुशी बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस लग रही थीं. उन्होंने अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग पर्स भी कैरी किया था, जो उनके लुक को और निखार रहा था. (Zoya Akhtar Christmas party 2025 Mumbai)

वेदांग रैना भी आए नजर 

इस दौरान  वेदांग रैना (Vedang Raina) भी पार्टी में नजर आए और उन्होंने अपने कूल और कैजुअल लुक से ध्यान खींचा. खास बात यह है कि खुशी कपूर और वेदांग रैना दोनों ने ही जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज़’ (The Archies) से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था.

स्टाइलिश अंदाज में दिखी अनन्या पांडे 

अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की मौजूदगी ने भी इस पार्टी की रौनक को दोगुना कर दिया. अनन्या हमेशा की तरह स्टाइलिश अंदाज़ में दिखाई दीं. इस मौके पर अनन्या ने शोर्ट बॉडीहगिंग ड्रेस कैरी की थी. 

करण जौहर का स्टाइलिश लुक

फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) भी जोया अख्तर की क्रिसमस पार्टी में पहुंचे. वे प्रिंटेड व्हाइट शर्ट और पैंट में नजर आए और अपने लुक को सनग्लासेस के साथ पूरा किया. करण का यह सिंपल लेकिन क्लासी स्टाइल पार्टी में सबका ध्यान खींच रहा था. (Bollywood celebrities at Zoya Akhtar Christmas party)

फराह खान का फेस्टिव लुक

कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) नीले रंग के पॉल्का डॉट टॉप और ट्राउजर में बेहद खूबसूरत लगीं. इसके अलावा वह ब्लू कलर की प्रिंटेड वन-पीस ड्रेस में भी नजर आईं और उन्होंने अपने लुक के साथ क्रिसमस हेडबैंड कैरी किया था, जो फेस्टिव वाइब को पूरी तरह मैच कर रहा था.

श्वेता बच्चन का क्रिसमस मूड

श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) पूरी तरह क्रिसमस थीम में नजर आईं. उन्होंने प्रिंटेड ड्रेस पहनी थी, जो इस फेस्टिव मौके के लिए एकदम परफेक्ट लग रही थी. (Zoya Akhtar Mumbai home party)

मनीष मल्होत्रा और साजिद खान भी पहुंचे

मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) भी इस पार्टी का हिस्सा बने. वे लुई वुइटन ब्रांड की ब्राउन जैकेट में नजर आए और उन्होंने अपना लुक कूल और सिम्पल रखा. बेज जैकेट और ब्लैक ट्राउजर में उनका स्टाइलिश अंदाज़ साफ झलक रहा था. 

इसके अलावा, फराह खान के भाई और डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) भी क्रिसमस पार्टी में शामिल हुए. वे ब्लैक शर्ट और पैंट में नजर आए. (Zoya Akhtar celebrity guest list)

रीमा कागती का सादा और एलिगेंट लुक

प्रोड्यूसर-डायरेक्टर और राइटर रीमा कागती (Reema Kagti) सिम्पल लुक में पार्टी में पहुंचीं. उनके हाथ में गुलदस्ता था, जो उनके एलिगेंट अंदाज को और निखार रहा था.

कुल मिलाकर, जोया अख्तर की क्रिसमस पार्टी एक बार फिर बॉलीवुड के सितारों के मिलने-जुलने का खास मौका बन गई, जहां फैशन, फन और फेस्टिव मूड का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिला.

Zoya Akhtar Christmas Party | Many celebs attend Zoya Akhtar Christmas Party | Bollywood celebrities | Entertainment News not present in content

Advertisment
Latest Stories