/mayapuri/media/media_files/2025/12/10/king-2025-12-10-10-39-53.jpg)
King: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के साथ जल्द ही फिल्म ‘किंग’ (King) में नज़र आने वाले हैं और इसके लिए वह उनकी तैयारियों पर खुद कड़ी नज़र रख रहे हैं. बताया जा रहा है कि शाहरुख ने फिल्म के सेट को एक ट्रेनिंग ज़ोन में बदल दिया है, जहां वह सुहाना को हर एक्शन सीन के लिए खुद ट्रेनिंग दे रहे हैं. इस खास बात का खुलासा फिल्ममेकर फराह खान ने किया, जिसके बाद फिल्म को लेकर चर्चा और तेज हो गई है.
King Movie: ‘किंग’ में Deepika Padukone से रोमांस करेंगे Shah Rukh Khan
सुहाना खान को ट्रेनिंग दे रहे हैं शाहरुख (Shah Rukh Khan Give Training to Suhana for King)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/10/shah-rukh-khan-suhana-khan-2025-12-10-10-36-04.jpg)
दरअसल, मंगलवार को डैन्यूब प्रॉपर्टीज ने बड़ा ऐलान किया कि दुबई में शाहरुख खान के नाम पर करीब 4 हजार करोड़ की लागत से एक प्रीमियम कमर्शियल टावर तैयार किया जाएगा. इस खास इवेंट में शाहरुख खान फिल्ममेकर फराह खान के साथ शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान मंच पर बातचीत में फराह खान ने खुलासा किया कि शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान को फिल्म ‘किंग’ के लिए एक्शन की ट्रेनिंग दे रहे हैं.
फराह खान ने की आर्यन खान की तारीफ (Farah Khan praises Aryan Khan)
#SuhanaKhan getting trained for action by the very best, the #KING himself 👑❤️
— Kamina Adi 🤖 (@KaminaAdi) December 9, 2025
@justSidAnand Keep cooking and serve us hardcore nasha lord 💣🔥🔥🔥 pic.twitter.com/pxcq80vx9i
बता दें यह तब शुरू हुआ जब फराह खान ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' से डायरेक्टोरियल डेब्यू के लिए तारीफ की. इसके साथ उन्होंने सुहाना को भी बहुत मेहनती बताया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में स्टेज पर फराह शाहरुख से कहती दिख रही हैं, "शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने सबसे जबरदस्त वेब सीरीज बनाई है: 'द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड'. सुहाना बहुत मेहनती है. वह अब 'किंग' में काम करने वाली है. मुझे पता है कि आप उसे एक्शन की ट्रेनिंग दे रहे हैं".
King Movie: किंग का टाइटल रिवील, शाहरुख खान का लुक देख फैंस हुए दीवाने
कब रिलीज होगी 'किंग' (King release to 2026)
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान फिल्म 'डंकी' के बाद फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे. एक्टर की फिल्म के मेकर्स ने पिछले महीने उनके जन्मदिन पर इसका पहला लुक रिलीज़ किया था, जिसका सबको इंतज़ार था. रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सपोर्ट में बनी किंग को डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं और यह 2026 में रिलीज़ होगी. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में शाहरुख की बेटी सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा जैसे कई और एक्टर्स भी हैं.
Shah Rukh Khan की 'King' का एक्शन सीन हुआ लीक, जानें कितनी हैं सच्चाई
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. क्या शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना को फिल्म ‘किंग’ के लिए ट्रेनिंग दे रहे हैं? (Is Shah Rukh Khan training Suhana for the film King?)
हाँ, शाहरुख खान सुहाना को फिल्म ‘किंग’ के एक्शन दृश्यों के लिए पर्सनली ट्रेनिंग दे रहे हैं.
2. ट्रेनिंग कहाँ दी जा रही है? (Where is the training happening?)
फिल्म के सेट को ही एक ट्रेनिंग ग्राउंड की तरह तैयार किया गया है, जहां शाहरुख सुहाना को कोच कर रहे हैं.
3. इस बात का खुलासा किसने किया? (Who revealed this information?)
फिल्ममेकर फराह खान ने एक इवेंट के दौरान बताया कि शाहरुख सुहाना की एक्शन ट्रेनिंग में खुद शामिल हैं.
4. क्या शाहरुख और सुहाना पहली बार साथ नजर आएंगे? (Will SRK and Suhana appear together for the first time?)
हाँ, ‘किंग’ शाहरुख और सुहाना की पहली फिल्म होगी जिसमें दोनों स्क्रीन शेयर करेंगे.
5. क्या सुहाना ‘किंग’ में एक्शन रोल निभा रही हैं? (Does Suhanna have action scenes in King?)
फराह के बयान के अनुसार, सुहाना के पास फिल्म में एक्शन सीक्वेंस हैं, जिनकी तैयारी शाहरुख खुद करवा रहे हैं.
Tags : shah rukh khan movies | shah rukh khan movie | Shah Rukh Khan kids | Shah Rukh Khan King Movie Look | Shah Rukh Khan King Look Controversy
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)