Advertisment

TV actresses who started their career with B Grade Film: टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेस जिन्होंने करियर की शुरुआत में की बी ग्रेड फिल्मों में काम

ताजा खबर: आज की टीवी इंडस्ट्री ग्लैमर, टैलेंट और स्टारडम से भरी हुई है. छोटे पर्दे की कई अभिनेत्रियां आज सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं और उनकी फैन फॉलोइंग किसी

New Update
TV actresses who started their career with B Grade Film
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: आज की टीवी इंडस्ट्री ग्लैमर, टैलेंट और स्टारडम से भरी हुई है. छोटे पर्दे की कई अभिनेत्रियां आज सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं और उनकी फैन फॉलोइंग किसी फिल्मी सितारे से कम नहीं है. लेकिन आज जिन एक्ट्रेसेस को टीवी की सुपरस्टार कहा जाता है, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष किया है. इनमें से कई को तो अपने करियर के शुरुआती दौर में बी ग्रेड या बोल्ड फिल्मों में काम करना पड़ा था.

आज हम बात करेंगे उन टीवी एक्ट्रेसेस की, जिन्होंने कठिन रास्तों से होते हुए आज शोहरत की बुलंदियों को छुआ है.

1. Rashmi Desai

Rashami Desai

छोटे पर्दे की सुपरस्टार रश्मि देसाई ने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी सिनेमा से की थी. उन्होंने शुरुआती दौर में कुछ बी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया, जो ज्यादा लोकप्रिय नहीं हो पाईं. लेकिन बाद में उन्होंने 'उत्तरन' जैसे टीवी शो से ऐसी पहचान बनाई कि वो हर घर का जाना-पहचाना नाम बन गईं. 'बिग बॉस' में भी उनकी मौजूदगी ने उन्हें नई ऊंचाइयां दीं.

2. Disha Vakani

TMKOC Fame Disha Vakani'

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दयाबेन यानि दिशा वकानी को आज पूरा देश जानता है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि दिशा ने अपने शुरुआती करियर में कुछ बोल्ड फिल्मों में भी काम किया था. यह उनके संघर्ष के दिनों का हिस्सा था. बाद में उन्हें ‘दयाबेन’ के किरदार ने अमर बना दिया.

3. Sana Khan

Sana Khan

सना खान ने कई टीवी शोज़ और फिल्मों में काम किया. ‘जय हो’ जैसी फिल्म से उन्हें बॉलीवुड में भी ब्रेक मिला. लेकिन एक्टिंग के शुरुआती दौर में उन्हें भी कुछ बी ग्रेड और बोल्ड फिल्मों का हिस्सा बनना पड़ा. अब वह एक्टिंग की दुनिया से दूर, आध्यात्मिक जीवन जी रही हैं.

4. Shama Sikander

Shama Sikander

'ये मेरी लाइफ है' की लीड एक्ट्रेस शमा सिकंदर आज भी सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों और स्टाइल के लिए चर्चा में रहती हैं. लेकिन उनके करियर की शुरुआत बोल्ड विषयों वाली फिल्मों से हुई थी. बाद में उन्होंने वेब सीरीज और ग्लैमरस अवतार में अपनी नई पहचान बनाई.

5. Shweta Tiwari

Shweta Tiwari'

‘कसौटी जिंदगी की’ की प्रेरणा यानि श्वेता तिवारी आज भी टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. उन्होंने रियलिटी शोज़ में भी खूब नाम कमाया है. हालांकि करियर की शुरुआत में उन्होंने भी कुछ कम बजट की बी ग्रेड फिल्मों में अभिनय किया था.

6. Archana Puran Singh

Archana Puran Singh

'द कपिल शर्मा शो' में जज की कुर्सी पर बैठी अर्चना पूरन सिंह को लोग उनके हंसने के अंदाज़ के लिए जानते हैं. लेकिन करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें भी बी ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा था. उन्होंने बाद में कई कॉमेडी फिल्मों और टीवी शोज़ में अपनी खास पहचान बनाई.

7. Urvashi Dholakia

Urvashi Dholakia

'कोमोलिका' के किरदार से मशहूर हुईं उर्वशी ढोलकिया ने महज 17 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. करियर की शुरुआत में उन्होंने भी कुछ बोल्ड और कम बजट फिल्मों में काम किया था. लेकिन 'कसौटी जिंदगी की' ने उन्हें स्टार बना दिया.

bollywood news

Read More

Johny Lever Son: जॉनी लीवर के बेटे को हुआ था कैंसर? डॉक्टर्स ने कहा था 'बेटा अंधा हो सकता है या लकवाग्रस्त'

Boney Kapoor Weight Loss: बोनी कपूर ने बिना जिम गए घटाया 26 किलो वजन, फलों और सूप के सहारे दिखाया कमाल

Param Sundari postponed: Sidharth Malhotra-Janhvi Kapoor की फिल्म रिलीज टली, Saiyaara से क्लैश टालने के लिए बदली तारीख

Krystal Dsouza Photo: समंदर के किनारे ग्लैमर का जलवा, क्रिस्टल डिसूज़ा ने यॉट पर बिखेरा हुस्न का जादू

Advertisment
Latest Stories