/mayapuri/media/media_files/2025/07/23/film-ramayana-2025-07-23-17-10-03.jpg)
ताजा खबर: भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक और भव्य अध्याय जुड़ने जा रहा है नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) के निर्देशन में बन रही 'रामायण' (Film Ramayana). यह फिल्म न केवल इसके विषयवस्तु की वजह से चर्चा में है, बल्कि इसके कलाकारों, तकनीकी टीम और लंबे प्री-प्रोडक्शन के कारण भी काफी सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म (Film Ramayana Part 1) को दो भागों में रिलीज किया जाएगा, जिनमें पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा भाग (Film Ramayana Part 2) दिवाली 2027 को सिनेमाघरों में दस्तक देगा.
एक पौराणिक गाथा का सिनेमा में विराट रूप
'रामायण' भारतीय जनमानस की आत्मा से जुड़ी एक ऐसी कहानी है, जिसे हर पीढ़ी सुनती और समझती आई है. अब इसे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), साई पल्लवी (Sai Pallavi), यश (Yash) और सनी देओल (Sunny Deol) जैसे बड़े कलाकारों के साथ बड़े पर्दे पर देखने का सपना हर दर्शक संजोए हुए है. इस फिल्म में टीवी अभिनेता रवि दूबे (Ravi Dubey) लक्ष्मण के किरदार में नजर आएंगे.
भरत की भूमिका में आदिनाथ कोठारे
अब तक फिल्म में मुख्य पात्रों की घोषणा हो चुकी थी, लेकिन एक महत्वपूर्ण किरदार 'भरत' का नाम सामने नहीं आया था. हाल ही में खुलासा हुआ है कि यह किरदार निभा रहे हैं मराठी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता आदिनाथ कोठारे.आदिनाथ ने मीडिया से बातचीत में इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा,"यह एक आशीर्वाद है यार. यह भारत की धरती पर बनी सबसे बड़ी फिल्म है. दुनिया भर में जो सबसे बड़ी फिल्में बन रही हैं, यह उनमें से एक है. मैं मुकेश छाबड़ा का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे कास्ट किया और नितेश तिवारी सर ने मुझ पर भरत का किरदार निभाने की जिम्मेदारी सौंपी. नमित मल्होत्रा सर का भी धन्यवाद, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया."
10 साल की तैयारी, भव्य प्रोडक्शन
नितेश तिवारी और नमित मल्होत्रा इस प्रोजेक्ट पर एक दशक से अधिक समय से काम कर रहे हैं. स्क्रिप्ट पर काम 2016-2017 में शुरू हुआ था और फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर 10 साल लगे. यह फिल्म भारतीय सिनेमा की तकनीकी क्षमताओं का एक नया स्तर दर्शाने वाली है.आदिनाथ कोठारे ने कहा कि जब उन्होंने फिल्म की स्क्रीनप्ले सुनी, तो वे दंग रह गए. उन्होंने कहा,"इसका प्रदर्शन, प्रोडक्शन वैल्यू, वीएफएक्स और बारीकियां — यह सब सोने पे सुहागा है. यह अब तक पढ़ी गई सबसे बेहतरीन स्क्रिप्ट में से एक है."
शूटिंग का पहला चरण हुआ पूरा
हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से एक फोटो वायरल हुई, जिससे यह पुष्टि हुई कि फिल्म के पहले भाग की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स, भव्य सेट और किरदारों की गहराई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.फिल्म को एक पैन-इंडिया रिलीज के तौर पर तैयार किया जा रहा है, और इसे मल्टी-लैंग्वेज में रिलीज किया जाएगा.
Nitesh Tiwari film Ramayana | Ramayana Cast Fees