लिटिल हार्ट मैराथन 2019 में बच्चों को फिट रहने के टिप्स देने पहुंचे जॉन अब्राहम
मुम्बई के वाडिया हॉस्पिटल की तरफ से लिटिल हार्ट मैराथन का आयोजन किया गया। बॉलीवुड ऐक्टर जॉन अब्राहम यहां चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे और झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की। यह लिटिल हार्ट मैराथन का पांचवा साल है। इस मैराथन में अलग-अलग उम्र के 15000 बच्चे शामिल हुए।