/mayapuri/media/media_files/zVme1xWbzqvwdfKyUHNV.png)
Radhika Merchant vidai look: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के अटूट बंधन में बंध चुके हैं. यह भव्य शादी समारोह जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया. शादी के सारे फंक्शन से लेकर विदाई तक के राधिका के सारे आउटफिट बेहद ही खास हैं. इस बीच राधिका मर्चेंट का विदाई लुक भी सामने आ चुका हैं जिसमें वह अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.
राधिका मर्चेंट के आउटफिट ने गुजराती परंपरा ने लगा दिए चार चांद
/mayapuri/media/post_attachments/ddac307e-ef8.jpg)
विदाई में राधिका मर्चेंट ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ रेड-गोल्डन कलर का आउटफिट पहना था. स कस्टम आउटफिट में ब्लाउज़, ब्रोकेड लहंगा स्कर्ट, सिल्क दुपट्टा और घूंघट शामिल था. विदाई लुक में राधिका ने बनारसी सिल्क दुपट्टा और जालीदार घूंघट पहना हुआ था. दुपट्टे पर असली सोने की कढ़ाई और रेशम का काम किया गया है. राधिका ने इसे अपने कंधों और बाजुओं पर लपेटा हुआ है.
/mayapuri/media/post_attachments/e56bb4ce-43f.jpg)
इसके बाद आखिर में उन्होंने बड़े से घूंघट के साथ विदाई लुक को पूरा किया. वहीं रिया कपूर ने राधिका मर्चेंट के लुक को शेयर करने के साथ ही उनके आउटफिट से जुड़ी डिटेल्स शेयर की हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/1f71e81b-493.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/868cc864-bff.jpg)
राधिका के ​​लहंगे में असली सोने के करचोबी काम से सजी एक बेहतरीन बैकलेस ब्लाउज़ है, जो गुजरात के कच्छ के पारंपरिक आभो और समृद्ध कपड़ा विरासत से प्रेरित है.
/mayapuri/media/post_attachments/a3316c2e-185.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/60b5da39-ccd.jpg)
यह 19वीं सदी के उत्तरार्ध की कलात्मकता को दर्शाता है. इस बीच, ब्रोकेड सिल्क लहंगा भारत की कालातीत शान को दर्शाता है और इसमें सूर्यास्त के रंगों में बनारसी ब्रोकेड प्रिंट से सजे कई पैनल हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/a7f96592-1f6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4e8e6649-35b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4fbf92ce-a2d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3ffb1d74-0b0.jpg)
Read More:
बॉक्स ऑफिस पर पठान को मात देने वाली Kalki 2898 AD को लेकर बोले बिग बी
सोनाक्षी सिन्हा ने पहली बार जहीर इकबाल संग अपनी शादी को लेकर दिया बयान
हिना खान ने फैंस का किया शुक्रिया अदा, कहा-'लोग दरगाह गए, व्रत रखे...'
जया बच्चन ने अभिषेक और श्वेता संग किए काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)