Advertisment

Shriya Saran Photo:शानदार लोकेशन पर ग्लैमर का तड़का, पिंक बिकिनी में कहर ढा रही हैं एक्ट्रेस, तस्वीरें देख आप भी कह उठेंगे- Wow!

फोटोज़: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शानदार तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस हॉट पिंक बिकिनी और केप गाउन में जंगल के बीच वॉक करती नजर आ रही हैं.

New Update
Shriya Saran Photo: A dash of glamour at a stunning location, the actress is wreaking havoc in a pink bikini, seeing the pictures you will also say- Wow!
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फोटोज़: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शानदार तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस हॉट पिंक बिकिनी और केप गाउन में जंगल के बीच वॉक करती नजर आ रही हैं. यह तस्वीर न सिर्फ फैशन के मामले में ट्रेंड सेट कर रही है, बल्कि इसमें प्राकृतिक सौंदर्य और ग्लैमर का मेल भी कमाल का है.यह तस्वीर @arun_payyadimeethal द्वारा शूट की गई है, और इसे देख ऐसा लगता है जैसे किसी फिल्म का शानदार दृश्य हो. एक्ट्रेस ने इस फोटो में हॉट पिंक बिकिनी पहनी है, जिसमें एक स्ट्रैपलेस टॉप और हाई-वेस्ट बॉटम है. इसके ऊपर उन्होंने ट्रांसपेरेंट पिंक शीयर केप गाउन कैरी किया है, जिसमें मिरर वर्क और कढ़ाई की डिटेलिंग ने लुक में चार चांद लगा दिए हैं.

जंगल के बीच फैशन फोटोशूट

publive-image

इस फोटोशूट की लोकेशन भी उतनी ही शानदार है जितना लुक. एक्ट्रेस हरे-भरे पेड़ों और विशाल पत्तियों के बीच एक संकरे पथ पर चलते हुए नजर आ रही हैं. ये दृश्य दर्शकों को किसी जादुई जगह की याद दिलाता है जहां ग्लैमर और प्रकृति एक साथ नजर आते हैं. तस्वीर की बैकग्राउंड में दिख रहा हरियाली से भरा वातावरण इस लुक को और भी प्रभावशाली बना देता है.

पोज़ और स्टाइल से मिला परफेक्ट फोटो

publive-image

एक्ट्रेस ने अपने बालों को वेवी स्टाइल में खुला छोड़ रखा है और दोनों हाथों को सिर के ऊपर रखकर पोज़ देते हुए एक कॉन्फिडेंट और ग्लैमरस अपील दी है. उनके चेहरे पर सटल मेकअप है, जो उनके नैचुरल ग्लो को हाइलाइट करता है. इस लुक को देखकर कोई भी यह कह सकता है कि कैसे एक सिंपल सा बिकिनी लुक भी क्लास और एलिगेंस के साथ प्रेज़ेंट किया जा सकता है.

‘Love @peppertrail’ का ज़िक्र

publive-image

तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है “मुझे @peppertrail बहुत पसंद आया, यह इनफिनिटी पूल बहुत ही शानदार है, जो हरे-भरे पेड़ों से घिरा हुआ है, और यहाँ से बागानों का नज़ारा दिखाई देता है। पक्षी चहचहा रहे हैं और गा रहे हैं... इससे बेहतर तैराकी की उम्मीद नहीं की जा सकती.” इस कैप्शन से यह भी साफ हो गया है कि तस्वीर किसी खूबसूरत रिज़ॉर्ट या नेचर रिट्रीट की है, जो ‘Pepper Trail’ नाम से जाना जाता है. यह जगह अपने शांत वातावरण, हरियाली और शानदार पूल के लिए प्रसिद्ध है.

फैशन लवर्स के लिए इंस्पिरेशन

publive-image

इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर काफी धूम मचाई है और फैशन लवर्स के लिए यह एक परफेक्ट समर वेकेशन लुक का उदाहरण बन चुकी है. चाहे बात हो स्टाइल की या लोकेशन की, दोनों का मेल हर उस व्यक्ति को प्रेरित करता है जो ट्रैवल और फैशन को एक साथ जीना चाहता है.अगर आप भी अपने अगले वेकेशन के लिए कोई आइडिया ढूंढ़ रहे हैं, तो यह पिंक बिकिनी लुक और 'Pepper Trail' जैसी जगह की प्लानिंग जरूर करें!

shriya saran photo | shriya saran photos| Shriya Saran Photo Shoot 

Read More

Priyanka Chopra Husband:13 साल की उम्र में Nick Jonas को लगी थी गंभीर बीमारी की चपेट, प्रियंका के पति ने बताया दर्दभरा अनुभव

Salman Khan का 'Bigg Boss' बदलेगा ठिकाना? इस नए चैनल पर हो सकता है टेलीकास्ट

saif ali khan houses: सैफ अली खान ने कतर में बनाया नया ठिकाना, कहा- 'अब सुकून...'

Bollywood Actors In Sports:बॉलीवुड स्टार्स का स्पोर्ट्स लव, एक्टिंग के साथ खेलों में भी मारी बाज़ी

Advertisment
Latest Stories