/mayapuri/media/media_files/2025/04/22/M5fC4JasbgmjYvisOlCQ.jpg)
ताजा खबर: बिग बॉस (bigg boss updates) के अगले सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. वैसे तो हर साल सलमान खान का विवादित शो अक्टूबर में ऑन एयर हो जाता है, लेकिन इसके 19वें सीजन को लेकर थोड़ी उलझन है. कुछ दिनों पहले खबर आ रही थी कि मेकर्स ने कलर्स के दो सबसे पॉपुलर शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' और 'बिग बॉस-19' ( 'Bigg Boss 19) से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं, जिसकी वजह से इन दोनों शो के नए सीजन नहीं आएंगे.
इसके बाद अपडेट आया कि बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी को नए प्रोड्यूसर मिल गए हैं और सबसे बड़े रियलिटी शो जरूर ऑन एयर होंगे. हालांकि अब जो खबर सामने आई है, उससे कलर्स फैंस को 440 वोल्ट का झटका लगना तय है, क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने इस विवादित शो को लेकर बहुत बड़ा फैसला लिया है.
क्या अब कलर्स पर नहीं आएगा बिग बॉस का नया सीजन?
बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी से जुड़ी पल-पल की अपडेट देने वाले एक इंस्टाग्राम पेज ने बिग बॉस सीजन 19 को लेकर एक नया अपडेट शेयर किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने एक्सक्लूसिव दावा किया कि पिछले कई सालों से सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस को प्रोड्यूस कर रही बनिजय एशिया ने इस शो को लेकर सोनी टीवी से बात की है.अगर प्रोडक्शन हाउस सोनी टीवी की बात मान लेता है तो फैन्स को बिग बॉस का सीजन 19 कलर्स पर नहीं बल्कि इसी चैनल पर देखने को मिलेगा. वैसे आपको बता दें कि बिग बॉस शो की शुरुआत सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन से ही हुई थी. बिग ब्रदर फ्रेंचाइजी का पहला सीजन इसी शो चैनल पर आया था. हालांकि, मेकर्स की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है और न ही मायापुरी इसका दावा करता है.
क्या सलमान खान कलर्स छोड़कर फिर से सोनी पर आएंगे?
अब मेकर्स के इस फैसले के बाद सलमान खान (Salman Khan) कलर्स छोड़कर सोनी टीवी पर आते हैं या नहीं, ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है. वो पिछले 14 सालों से कलर्स पर इस शो को होस्ट कर रहे हैं और सलमान खान (Salman Khan News) का उनके साथ एक अटूट रिश्ता बन गया है. हालांकि कलर्स से पहले 'सिकंदर' एक्टर सोनी टीवी से इसलिए जुड़े थे क्योंकि वो इस पर दस का दम होस्ट किया करते थे. अब सलमान खान का फैसला क्या होगा, ये तो बिग बॉस 19 के ऑनएयर होने का समय करीब आने पर साफ हो जाएगा. आपको याद दिला दें कि ये पहली बार नहीं है जब कलर्स से कोई शो सोनी टीवी पर गया हो. इससे पहले झलक दिखला जा का पिछला सीजन भी सोनी पर ही आया था.
Rohit Shetty
Read More
saif ali khan houses: सैफ अली खान ने कतर में बनाया नया ठिकाना, कहा- 'अब सुकून...'
Bollywood Actors In Sports:बॉलीवुड स्टार्स का स्पोर्ट्स लव, एक्टिंग के साथ खेलों में भी मारी बाज़ी
Vishnu Vishal-Jwala Gutta:बेटी के जन्म से झूमे विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा, शेयर की पहली झलक