/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/120-bahadur-2025-11-17-12-19-41.jpg)
120 Bahadur: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' (120 Bahadur) अपनी रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है.एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ इस युद्ध-आधारित कहानी को भारतीय सैनिकों और उनके परिवारों के लिए विशेष रूप से रिलीज कर रहे हैं. यह फिल्म पिक्चरटाइम के विस्तृत मोबाइल सिनेमा नेटवर्क के माध्यम से देशभर के रक्षा सिनेमाघरों में दिखाई जाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनेगी.दुनिया भर में यह फिल्म 21 नवंबर को रिलीज होगी.
800 से ज़्यादा रक्षा सिनेमाघरों में रिलीज होगी '120 बहादुर' (120 Bahadur to release in over 800 Defence cinemas)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/120-bahadur-2025-11-17-11-35-09.jpg)
आपको बता दें कि पिक्चरटाइम ने जेनसिंक ब्रैट मीडिया के साथ मिलकर भारत भर में फैले 800 से ज़्यादा रक्षा सिनेमाघरों में इस फिल्म की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है. ये ऐसे थिएटर हैं जो ज़्यादातर सैनिकों और उनके परिवारों के लिए हैं, जिनमें से कई दूरदराज के इलाकों में रहते हैं जहाँ नियमित रूप से फिल्म देखने की सुविधा अभी भी सीमित है.
पिक्चरटाइम के संस्थापक-सीईओ सुशील चौधरी ने कही ये बात
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/sushil-chaudhary-2025-11-17-11-34-25.jpg)
वहीं पिक्चरटाइम के संस्थापक-सीईओ सुशील चौधरी ने कहा कि यह निर्णय बहुत पहले ही अपेक्षित था. उन्होंने कहा, "देश में 15 लाख सक्रिय सैनिक और 60 लाख से ज़्यादा दर्शक हैं. लेकिन भारत के 2 करोड़ से ज़्यादा अनुभवी और पारिवारिक दर्शकों में से केवल 30% ही रक्षा सिनेमा तक पहुँच पाते हैं. हमारा लक्ष्य इस पारिस्थितिकी तंत्र का विस्तार करके वंचित 70% दर्शकों तक पहुँचना है और हम 120 बहादुर के साथ धमाकेदार शुरुआत कर रहे हैं. हमें यकीन है कि यह फिल्म सेना के साथ गहराई से जुड़ेगी."
सीईओ विशाल रामचंदानी ने जाहिर की खुशी
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/ceo-vishal-ramchandani-2025-11-17-11-34-25.jpg)
एक्सेल एंटरटेनमेंट के सीईओ विशाल रामचंदानी ने कहा कि टीम बेहद खुश है कि यह फिल्म सबसे पहले उन्हीं लोगों द्वारा देखी जाएगी जिन्हें यह सम्मान देना चाहती है. उन्होंने कहा, "120 बहादुर हमारे सशस्त्र बलों के साहस और बलिदान का सम्मान करती है. हमें बेहद खुशी है कि जिन सैनिकों की भावनाओं का यह फिल्म जश्न मनाती है, वे अपने परिवारों के साथ इसे देख पाएँगे. देश की सेवा करने वालों के लिए इस स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए पिक्चरटाइम का हम तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं. पिक्चरटाइम के सहयोग से ही यह बड़े पैमाने पर पहुँच संभव हो पाई".
1962 के प्रसिद्ध रेजांग ला युद्ध से प्रेरित हैं फिल्म
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/08/05/120-bahadur-2025-08-05-14-47-44.jpg)
1962 के प्रसिद्ध रेजांग ला युद्ध से प्रेरित फिल्म 120 भारतीय सैनिकों की अद्भुत कहानी कहती है, जिन्होंने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भारी दुश्मन सेना का बहादुरी से सामना करते हुए अपनी स्थिति की रक्षा की.
21 नवंबर को रिलीज होगी '120 बहादुर' (120 Bahadur will be released on November 21)
फिल्म सुमित अरोड़ा और राजीव जी. मेनन द्वारा लिखित और रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा द्वारा निर्मित है. फरहान के अलावा, फिल्म में आशुतोष शुक्ला, अतुल सिंह, बृजेश कर्णवाल, देवेंद्र अहिरवार, धनवीर सिंह, दिग्विजय प्रताप और साहिब वर्मा भी हैं. फिल्म का गीत अमित त्रिवेदी द्वारा रचित है. फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह का रोल निभा रहे हैं, जबकि राशि खन्ना एक खास स्पेशल रोल में नज़र आएंगी यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. ‘120 बहादुर’ क्या है? (What is ‘120 Bahadur’?)
‘120 बहादुर’ एक युद्ध-आधारित भारतीय ड्रामा फिल्म है, जो सैनिकों की वीरता और साहस पर आधारित है.
2. फिल्म में मुख्य भूमिका कौन निभा रहा है? (Who is associated with the film?)
फिल्म से फरहान अख्तर जुड़े हुए हैं और वह फिल्म को लेकर लगातार चर्चा में हैं.
3. ‘120 बहादुर’ कब रिलीज़ होगी? (When will the film be released?)
यह फिल्म 21 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज़ की जाएगी.
4. यह फिल्म खास क्यों है? (Why is the film special?)
यह भारत की पहली फिल्म है जो पिक्चरटाइम के मोबाइल सिनेमा नेटवर्क के माध्यम से देशभर के रक्षा सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
5. फिल्म को कौन प्रोड्यूस कर रहा है? (Who is producing the film?)
फिल्म का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ द्वारा किया जा रहा है.
Tags : 120 Bahadur | Film 120 Bahadur | Film 120 Bahadur Cast | 120 Bahadur Trailer | Farhan Akhtar | Farhan Akhtar film | Farhan Akhtar films | farhan akhtar latest news
Pati Patni Aur Panga: पति पत्नी और पंगा के विनर बने Rubina Dilaik-Abhinav Shukla
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)