Advertisment

120 Bahadur Teaser: 'ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है', फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' का टीजर आउट

ताजा खबर: 120 Bahadur Teaser: Farhan Akhtar की '120 बहादुर' का टीजर रिलीज कर दिया हैं जिसमें भारतीय सैनिकों की जांबाजी की झलक देखने को मिल रही हैं.

New Update
Bahadur 120 Teaser
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

120 Bahadur Teaser: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' (120 Bahadur) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फैंस इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब मेकर्स ने '120 बहादुर' का टीजर (120 Bahadur teaser) रिलीज कर दिया हैं जिसमें भारतीय सैनिकों की जांबाजी की झलक देखने को मिल रही हैं.

परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका में दिखे फरहान अख्तर

दो मिनट आठ सेकंड का यह टीज़र बड़े पैमाने, आत्मा और प्रखर देशभक्ति से भरपूर है. यह मेजर शैतान सिंह भाटी की वीरता और 3000 चीनी सैनिकों के खिलाफ डटे 120 भारतीय सैनिकों की बहादुरी को दर्शाता है. एक दृश्य में, फरहान का किरदार अपने पिता की कही बात याद करता है कि वर्दी न केवल साहस मांगती है, बल्कि बलिदान भी मांगती है. वह आगे कहते हैं कि वह अपने खून की आखिरी बूंद तक लड़ने को तैयार हैं, लेकिन पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. टीज़र में राशि खन्ना की भी झलक देखने को मिल रही है, जहां उन्हें भावुक होते हुए देखा जा सकता है.

फैंस ने की तारीफ

120 Bahadur

वहीं '120 बहादुर' का टीजर रिलीज के बाद से ही फैंस 120 बहादुर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है और इसे "पूरी तरह से रोंगटे खड़े कर देने वाला" अनुभव बताया जा रहा है. फरहान की प्रभावशाली उपस्थिति दिल जीत रही है, और प्रशंसकों को पूरा विश्वास है कि वह इस दमदार भूमिका में "बेहतरीन" होंगे. दर्शक "बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी" की भी तारीफ कर रहे हैं और दृश्यों को बड़े पर्दे के अनुभव के लायक बता रहे हैं. 

1962 के प्रसिद्ध रेजांग ला युद्ध से प्रेरित हैं फिल्म 

120 Bahadur

1962 के प्रसिद्ध रेजांग ला युद्ध से प्रेरित फिल्म 120 भारतीय सैनिकों की अद्भुत कहानी कहती है, जिन्होंने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भारी दुश्मन सेना का बहादुरी से सामना करते हुए अपनी स्थिति की रक्षा की.

21 नवंबर को रिलीज होगी '120 बहादुर' 

120 Bahadur

फिल्म सुमित अरोड़ा और राजीव जी. मेनन द्वारा लिखित और रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा द्वारा निर्मित है. फरहान के अलावा, फिल्म में आशुतोष शुक्ला, अतुल सिंह, बृजेश कर्णवाल, देवेंद्र अहिरवार, धनवीर सिंह, दिग्विजय प्रताप और साहिब वर्मा भी हैं. फिल्म का गीत अमित त्रिवेदी द्वारा रचित है. यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Tags : Film 120 Bahadur | Film 120 Bahadur Cast | farhan akhtar latest news | Farhan Akhtar film | Farhan Akhtar films

Read More

मुंबई में 12 फ्लैट्स होने के बावजूद किराए के मकान में शिफ्ट हुए Aamir Khan, शाहरुख खान के पड़ोसी बने एक्टर

सोशल मीडिया से ब्रेक लेने पर Hrithik Roshan ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'मेरे अंदर कुछ बदल गया'

Shanawas Death: मलयालम एक्टर शानवास का 71 की उम्र में हुआ निधन

Udaipur Files के निर्माता Amit Jani ने फिल्म की रिलीज के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री Ashwini Vaishnaw से की मुलाकात

Advertisment
Latest Stories