/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/karan-johar-2026-01-23-21-29-32.png)
ताजा खबर: करण जौहर की फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ (Kabhi Alvida Na Kehna) उनके करियर की सबसे बोल्ड और विवादास्पद फिल्मों में से एक मानी जाती है. साल 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म ने उस दौर में रिश्तों और शादी जैसे विषयों को बिल्कुल नए और संवेदनशील तरीके से पेश किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और प्रीति जिंटा (Amitabh Bachchan, Shah Rukh Khan, Rani Mukerji, Abhishek Bachchan and Preity Zinta)जैसे बड़े सितारे नजर आए थे, लेकिन इसके बावजूद यह फिल्म अपने विषय को लेकर खूब चर्चा और आलोचना का शिकार हुई.
Read More: ‘Kalamkaval’ में Psycho Killer की कहानी: Mammotty का सबसे शॉकिंग रोल?
एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर पर आधारित थी कहानी (Kabhi Alvida Na Kehna movie)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYmRkOWQ1NDItYTk2ZC00YWM2LWE4ZWEtNjIwNTczMmRmZjc3XkEyXkFqcGc@._V1_-480227.jpg)
‘कभी अलविदा ना कहना’ की कहानी उन शादीशुदा जोड़ों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने रिश्तों में खुश नहीं होते. फिल्म में शाहरुख खान (देव) और प्रीति जिंटा (रिया) पति-पत्नी होते हैं, जबकि अभिषेक बच्चन (ऋषि) और रानी मुखर्जी (माया) एक और कपल होते हैं. हालात ऐसे बनते हैं कि देव और माया एक-दूसरे की जिंदगी में आ जाते हैं और दोनों के बीच एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर शुरू हो जाता है.उस समय बॉलीवुड में इस तरह का विषय बहुत कम फिल्मों में दिखाया गया था, इसलिए दर्शकों के लिए यह कहानी चौंकाने वाली भी थी और असहज करने वाली भी.
Read More: कॉलेज में हुए हादसे ने बदली जिंदगी,क्यों मॉडर्न कपड़े नहीं पहनतीं Sai Pallavi?
करण जौहर ने बताए शूटिंग के दौरान के अनुभव
हाल ही में एक इंटरव्यू में करण जौहर ने रानी मुखर्जी के साथ बातचीत के दौरान इस फिल्म की शूटिंग से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किए. करण ने बताया कि यह फिल्म कलाकारों के लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं थी, बल्कि एक इमोशनल जर्नी बन गई थी. सभी कलाकार अपने-अपने किरदारों में इस कदर डूब गए थे कि कई बार उन्हें यह समझाना पड़ता था कि यह असल जिंदगी नहीं, बल्कि एक फिल्म है.
किरदार में पूरी तरह डूब गई थीं प्रीति जिंटा
करण जौहर ने खास तौर पर प्रीति जिंटा का जिक्र करते हुए बताया कि वह अपने किरदार में इतनी गहराई से उतर गई थीं कि उन्हें बार-बार समझाना पड़ता था. करण के मुताबिक, एक सीन के दौरान प्रीति बेहद भावुक हो गई थीं और उन्होंने कहा, “वह मुझे धोखा क्यों दे रहा है?” इस पर करण को उन्हें समझाना पड़ा कि यह असल जिंदगी नहीं, बल्कि फिल्म का सीन है और शाहरुख खान उनका पति नहीं, बल्कि एक किरदार निभा रहे हैं.
Read More:Smriti Mandhana के नाम का यूज़ कर Palash Muchhal करते थे लोगों के साथ ठगी?
अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी भी हुए इमोशनल
/mayapuri/media/post_attachments/images/2026/01/23/article/image/Abhishek-(32)-1769175299798_v-321120.webp)
करण जौहर ने यह भी बताया कि सिर्फ प्रीति ही नहीं, बल्कि अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी भी इस फिल्म से भावनात्मक रूप से काफी प्रभावित हुए थे. एक सीन की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन फूट-फूटकर रोने लगे थे. वहीं रानी मुखर्जी भी कई बार उदास और मायूस नजर आती थीं. करण ने कहा कि उस वक्त उन्हें एहसास हुआ कि फिल्म की कहानी हर किसी को कहीं न कहीं अपनी जिंदगी से जोड़ने पर मजबूर कर रही थी.
समय से आगे की फिल्म थी KANK
‘कभी अलविदा ना कहना’ को आज भी एक ऐसी फिल्म माना जाता है जो अपने समय से काफी आगे थी. उस दौर में दर्शकों को बेवफाई और टूटते रिश्तों की कहानी स्वीकार करना मुश्किल लग रहा था, लेकिन आज के समय में इस फिल्म को ज्यादा समझदारी और गहराई के साथ देखा जाता है.
FAQ
Q1. ‘कभी अलविदा ना कहना’ किस साल रिलीज हुई थी?
फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ साल 2006 में रिलीज हुई थी.
Q2. इस फिल्म का निर्देशन किसने किया था?
‘कभी अलविदा ना कहना’ का निर्देशन करण जौहर ने किया था.
Q3. फिल्म की कहानी किस विषय पर आधारित थी?
फिल्म की कहानी एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर और टूटते रिश्तों पर आधारित थी.
Q4. फिल्म में मुख्य कलाकार कौन-कौन थे?
फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिकाओं में थे.
Q5. क्या यह करण जौहर की सबसे विवादित फिल्मों में से एक है?
हां, यह फिल्म करण जौहर के करियर की सबसे बोल्ड और विवादित फिल्मों में गिनी जाती है.
Read More:मिडिल ईस्ट में ‘Border 2’ पर रोक: एंटी-पाकिस्तान कंटेंट के चलते गल्फ देशों में नहीं होगी रिलीज
karan johar | rani mukharjee | preity zinta
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/cover-2677-2026-01-23-18-02-16.png)