Advertisment

Live: दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजे गए Mithun Chakraborty

ताजा खबर: 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किए जा रहे हैं. इस प्रतिष्ठित समारोह में बेस्ट फिल्मों को सम्मानित किया जा रहा हैं. 

author-image
By Asna Zaidi
New Update
70th National Film Awards:

70th National Film Awards: 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड 8 अक्टूबर, 2024 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारतीय सिनेमा में उनके अनुकरणीय काम के लिए कलाकारों और तकनीशियनों को सम्मानित करेंगी. इस प्रतिष्ठित समारोह में देश के प्रत्येक क्षेत्र और भाषा की 2022 की बेस्ट फिल्मों को सम्मानित किया जा रहा हैं. 

मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया. इस दौरान अभिनेता भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक आए. 

मिथुन चक्रवर्ती को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में स्टैंडिंग ओवेशन दी गई है।

अपने सफर को याद कर इमोशनल हुए मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती

अवॉर्ड मिलने के बाद मिथुन ने अपने सफर के बारे में भी बताया.इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि, "पहले मैं भगवान से बहुत शिकायत करता था, अब कोई शिकायत नहीं है. भगवान ने सूद सहित सब वापस कर दिया हैं".  उन्होंने कहा, "जब मुझे नेशनल अवॉर्ड मिला तो मैं खुद को अल-पचीनो समझने लगा था, फिर मुझे धक्का लगा तो अकल आई. मुझे अपने रंग की वजह से बहुत कुछ सुनना पड़ा. कहा जाता था कि ये सांवला रंग बॉलीवुड में नहीं चलेगा. मैं सोचता था कि मैं क्या करूं, मैं भगवान से कहता था कि हे भगवान मैं इस रंग का क्या करूं, मैं इसे बदल नहीं सकता. तो मैंने सोचा कि मैं अपने पैरों से नाचूंगा, मैंने अपने पैरों से ऐसा डांस किया कि लोगों का मेरे पैरों पर ध्यान ही नहीं गया. उस दिन से मैं सेक्सी, सांवला, बंगाली बाबू बन गया. मैं भगवान से बहुत शिकायत करता था. लेकिन आज ये अवॉर्ड मिलने के बाद अब मैंने शिकायत करना बंद कर दिया है. मैंने बस उनका शुक्रिया अदा किया. मैं नए लोगों से कहूंगा कि हिम्मत मत हारो, सपने देखना कभी बंद मत करो. खुद सो जाओ लेकिन अपने सपनों को कभी सोने मत दो. अगर मैं कुछ बन सकता हूं तो तुम भी कुछ बन सकते हो".

नीना गुप्ता को फिल्म ऊंचाई के लिए मिला बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल

ब्रह्मास्त्र: पहला भाग — शिवा के लिए प्रितम को मिला बेस्ट म्युजिक डायरेक्शन अवॉर्ड

पोन्नियिन सेल्वन: I के लिए ए आर रहमान को बेस्ट संगीत निर्देशक का अवॉर्ड से नवाजा गया

ऋषभ शेट्टी को कन्नड़ फिल्म कंतारा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया.

कन्नड़ फिल्म कांतारा के लिए ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है।

नित्या मेनन ने तमिल फिल्म तिरुचित्रबलम के लिए सर्वश्रेष्ठ मुख्य एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता.

नित्या मेनन को तमिल फिल्म तिरुचित्राबालम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल का नेशनल अवॉर्ड मिला।

मानसी पारेख को फिल्म कच्छ एक्सप्रेस के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला और बतौर निर्माता उन्हें इसी फिल्म के लिए राष्ट्रीय, सामाजिक, पर्यावरणीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार भी मिला.

मानसी पारेख को फिल्म कच्छ एक्सप्रेस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल और बतौर प्रोड्यूसर इसी फिल्म के लिए बेस्ट फीचर फिल्म प्रमोटिंग नेशनल, सोशल, एनवायरमेंटल वैल्यूज का भी अवॉर्ड मिला।

सूरज बड़जात्या को फिल्म 'ऊंचाई' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया है.

सूरज बड़जात्या को फिल्म ऊंचाई के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया है।

करण जौहर को फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए एवीसीजी (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट गेमिंग और कॉमिक) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया है. वह धर्मा प्रोडक्शन की ओर से यह पुरस्कार लेने आए थे.

करण जौहर को फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए बेस्ट फिल्म इन AVCG (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट गेमिंग एंड कॉमिक) का अवॉर्ड दिया गया है। वो धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से ये अवॉर्ड लेने पहुंचे थे।

अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र के लिए एवीसीजी (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता.

अयान मुखर्जी को ब्रह्मास्त्र के लिए बेस्ट फिल्म इन AVCG (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट गेमिंग एंड कॉमिक) अवॉर्ड दिया गया है।

विक्रम दुग्गल फिल्म गुलमोहर के लिए सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार लेने पहुंचे.

फिल्म गुलमोहर के लिए बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड लेने विक्रम दुग्गल पहुंचे।

फिल्म समीक्षक दीपक दुआ को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया. उन्हें सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक का पुरस्कार दिया गया है.

कौशिक सरकार को मोनो नो अवेयर के लिए बेस्ट पटकथा अवॉर्ड दिया गया. 

फिल्म फुर्सत के लिए विशाल भारद्वाज को बेस्ट संगीत निर्देशन अवॉर्ड दिया गया. 

मनोज बाजपेयी को फिल्म गुलमोहर के लिए स्पेशल उल्लेख अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

'पोन्नियिन सेलवन-1' को मिला बेस्ट तमिल फिल्म अवॉर्ड

निर्देशक मणिरत्नम ने व्यक्त की खुशी

निर्देशक मणिरत्नम ने अपनी फिल्म पोन्नियिन सेलवन-भाग I के लिए 70वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त की.

 

मनोज बाजपेयी की फिल्म गुलमोहर को मिला नेशनल फिल्म अवॉर्ड

 

रेड कार्पेट पर पहुंचे थे ऋषभ शेट्टी

 

शर्मिला टैगोर ने व्यक्त की खुशी

ये हैं 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स के विनर्स लिस्ट

Best Hindi Film- Gulmohar

फिल्म रिव्यू : गुलमोहर - Gulmohar movie review in hindi starring Manoj  Bajpayee sharmila tagore

Best Kannada Film- KGF: Chapter 2

Best Telugu Film- Karthikeya 2

Best Tamil Film- Ponniyin Selvan - Part 1

Best Punjabi Film- Baaghi Di Dhee

Ponniyin Selvan Part 2 Movie Review: Mani Ratnam delivers worthy  adaptation, Karthi, Vikram and Aishwarya are a hit - India Today

Best Odia Film- Daman

Best Malayalam Film- Saudi Velakka CC.225/2009

Best Marathi Film- Vaalvi

Best Feature Film- Aattam

Anand Ekarshi's 'Aattam' unveils first look poster | Malayalam Movie News -  Times of India

Best Feature Film Providing Wholesome Entertainment- Kantara

Best Debut- Fouja, Pramod Kumar

Best Tiwa Film- Sikaisal

Best Bengali Film- Kaberi Antardhan

Best Assamese Film- Emuthi Puthi

Best Actor- Rishab Shetty, Kantara

Best Actress- Nithya Menen in Tiruchitrabalam, and Manasi Parekh in Kutch Express

Best Director- Sooraj Barjatya, Uunchai

Best Supporting Actress- Neena Gupta, Uunchai

Best Supporting Actor- Pawan Malhotra, Fouji

Exclusive! Neena Gupta on Uunchai: Working with Anupam Kher is always fun

Special Mentions- Manoj Bajpayee in Gulmohar, and Sanjoy Salil Chowdhury for Kalikhan

Best Action Direction- KGF: Chapter 2

Best Choreography- Tiruchitrabalam

Best Lyrics- Fouja

Best Music Director- Pritam (Songs), AR Rahman (Background Score)

Best Makeup- Aparajito

Best Costumes- Kutch Express

Best Production Design- Aparajito

Best Editing- Aattam

KGF Chapter 2 Box Office Collection: Yash's film continues its winning  streak, to cross Rs 400 crore in Hindi – India TV

Best Sound Design- Ponniyin Selvan - Part 1

Best Screenplay- Aattam

Best Dialogues- Gulmohar

Best Cinematography- Ponniyin Selvan - Part 1

Best Female Playback- Saudi Velakka CC.225/2009, Bombay Jayashri

Best Female Playback- Brahmastra, Arijit Singh

Best Child Artist- Sreepath in Mallikappuram

Best Film in AVGC- Brahmastra

Brahmastra' Review: Ayan Mukerji's Astraverse Is Everything That Bollywood  Needs - Entertainment

Best Non- Feature Film Promoting Social and Environmental Values - Kutch Express

FILM WRITING

Best Critic- Deepak Dua

Best Book on Cinema- Kishore Kumar: The Ultimate Biography

NON-FEATURE CATEGORIES

Best Non-Feature Film- Ayena

Best Debut Film- Madhyantara

Best Biographical/Historical/Compilation Film- Aanakhi Ek Mohenjo Daro

Best Arts/Culture Film- Ranga Vibhoga/Varsa

Best Script- Mono No Aware

Best Narrator- Murmurs of the Jungle

Best Music Direction- Fursat

From the Shadows - Gamagora - GDWC - The Game Development World Championship

Best Editing- Madhyantara

Best Sound Design- Yaan

Best Cinematography- Mono No Aware

Best Direction- From the Shadow

Best Short Film- Xunyota

Best Animated Film- The Coconut Tree

Best Non- Feature Film Promoting Social and Environmental Values - On the Brink Season 2 - Gharial

Best Documentary- Murmurs of the Jungle

Read More:

बिग बॉस को लेकर बोले विवियन डीसेना, कहा-'मैने शो का एक भी एपिसोड...'

'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' को CBFC से मिला 'UA' सर्टिफिकेट

सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर तजिंदर बग्गा ने किया शॉकिंग खुलासा

किल की सफलता और युधरा के फ्लॉप होने पर Raghav Juyal ने दिया रिएक्शन

Advertisment
Latest Stories