Live: दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजे गए Mithun Chakraborty ताजा खबर: 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किए जा रहे हैं. इस प्रतिष्ठित समारोह में बेस्ट फिल्मों को सम्मानित किया जा रहा हैं. By Asna Zaidi 08 Oct 2024 | एडिट 08 Oct 2024 18:13 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर 70th National Film Awards: 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड 8 अक्टूबर, 2024 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारतीय सिनेमा में उनके अनुकरणीय काम के लिए कलाकारों और तकनीशियनों को सम्मानित करेंगी. इस प्रतिष्ठित समारोह में देश के प्रत्येक क्षेत्र और भाषा की 2022 की बेस्ट फिल्मों को सम्मानित किया जा रहा हैं. मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया. इस दौरान अभिनेता भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक आए. अपने सफर को याद कर इमोशनल हुए मिथुन चक्रवर्ती अवॉर्ड मिलने के बाद मिथुन ने अपने सफर के बारे में भी बताया.इस दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि, "पहले मैं भगवान से बहुत शिकायत करता था, अब कोई शिकायत नहीं है. भगवान ने सूद सहित सब वापस कर दिया हैं". उन्होंने कहा, "जब मुझे नेशनल अवॉर्ड मिला तो मैं खुद को अल-पचीनो समझने लगा था, फिर मुझे धक्का लगा तो अकल आई. मुझे अपने रंग की वजह से बहुत कुछ सुनना पड़ा. कहा जाता था कि ये सांवला रंग बॉलीवुड में नहीं चलेगा. मैं सोचता था कि मैं क्या करूं, मैं भगवान से कहता था कि हे भगवान मैं इस रंग का क्या करूं, मैं इसे बदल नहीं सकता. तो मैंने सोचा कि मैं अपने पैरों से नाचूंगा, मैंने अपने पैरों से ऐसा डांस किया कि लोगों का मेरे पैरों पर ध्यान ही नहीं गया. उस दिन से मैं सेक्सी, सांवला, बंगाली बाबू बन गया. मैं भगवान से बहुत शिकायत करता था. लेकिन आज ये अवॉर्ड मिलने के बाद अब मैंने शिकायत करना बंद कर दिया है. मैंने बस उनका शुक्रिया अदा किया. मैं नए लोगों से कहूंगा कि हिम्मत मत हारो, सपने देखना कभी बंद मत करो. खुद सो जाओ लेकिन अपने सपनों को कभी सोने मत दो. अगर मैं कुछ बन सकता हूं तो तुम भी कुछ बन सकते हो". नीना गुप्ता को फिल्म ऊंचाई के लिए मिला बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल ब्रह्मास्त्र: पहला भाग — शिवा के लिए प्रितम को मिला बेस्ट म्युजिक डायरेक्शन अवॉर्ड पोन्नियिन सेल्वन: I के लिए ए आर रहमान को बेस्ट संगीत निर्देशक का अवॉर्ड से नवाजा गया ऋषभ शेट्टी को कन्नड़ फिल्म कंतारा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया. नित्या मेनन ने तमिल फिल्म तिरुचित्रबलम के लिए सर्वश्रेष्ठ मुख्य एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. मानसी पारेख को फिल्म कच्छ एक्सप्रेस के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला और बतौर निर्माता उन्हें इसी फिल्म के लिए राष्ट्रीय, सामाजिक, पर्यावरणीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार भी मिला. सूरज बड़जात्या को फिल्म 'ऊंचाई' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया है. करण जौहर को फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए एवीसीजी (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट गेमिंग और कॉमिक) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया है. वह धर्मा प्रोडक्शन की ओर से यह पुरस्कार लेने आए थे. अयान मुखर्जी ने ब्रह्मास्त्र के लिए एवीसीजी (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता. विक्रम दुग्गल फिल्म गुलमोहर के लिए सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार लेने पहुंचे. फिल्म समीक्षक दीपक दुआ को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया. उन्हें सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक का पुरस्कार दिया गया है. कौशिक सरकार को मोनो नो अवेयर के लिए बेस्ट पटकथा अवॉर्ड दिया गया. फिल्म फुर्सत के लिए विशाल भारद्वाज को बेस्ट संगीत निर्देशन अवॉर्ड दिया गया. मनोज बाजपेयी को फिल्म गुलमोहर के लिए स्पेशल उल्लेख अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 'पोन्नियिन सेलवन-1' को मिला बेस्ट तमिल फिल्म अवॉर्ड निर्देशक मणिरत्नम ने व्यक्त की खुशी Director Mani Ratnam expresses joy on receiving the 70th National Film Award for his film Ponniyin Selvan-Part I. @MIB_India @nfdcindia @PIB_India @AshwiniVaishnaw @Murugan_MoS @Films_Division @prasarbharati #70thNationalFilmAwards #NationalFilmAwards2024 #NFAWithDD #NFA pic.twitter.com/GXACAgvkwl — Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) October 8, 2024 निर्देशक मणिरत्नम ने अपनी फिल्म पोन्नियिन सेलवन-भाग I के लिए 70वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने पर खुशी व्यक्त की. Musical Magic! @ipritamofficial dazzles on the #70thNationalFilmAwards red carpet and sings a soulful song.@MIB_India @nfdcindia @PIB_India @AshwiniVaishnaw @Murugan_MoS @Films_Division @prasarbharati #NationalFilmAwards2024 #NFAWithDD #NFA pic.twitter.com/PHaktmEZvZ — Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) October 8, 2024 मनोज बाजपेयी की फिल्म गुलमोहर को मिला नेशनल फिल्म अवॉर्ड Cinema's Finest! Actor @BajpayeeManoj graces the #70thNationalFilmAwards with charm and chats with #Doordarshan.@MIB_India @nfdcindia @PIB_India @AshwiniVaishnaw @Murugan_MoS @Films_Division @prasarbharati #NationalFilmAwards2024 #NFAWithDD #NFA pic.twitter.com/llW6GC8GbP — Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) October 8, 2024 रेड कार्पेट पर पहुंचे थे ऋषभ शेट्टी #Kantara star @shetty_rishab is here with us on the red carpet of the #70thNationalFilmAwards.@MIB_India @nfdcindia @PIB_India @AshwiniVaishnaw @Murugan_MoS @Films_Division @prasarbharati #NationalFilmAwards2024 #NFAWithDD #NFA pic.twitter.com/D4tsQFTuIB — Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) October 8, 2024 शर्मिला टैगोर ने व्यक्त की खुशी #Doordarshan had an exclusive conversation with the evergreen Sharmila Tagore on the red carpet of the #70thNationalFilmAwards.@MIB_India @nfdcindia @PIB_India @AshwiniVaishnaw @Murugan_MoS @Films_Division @prasarbharati #NationalFilmAwards2024 #NFAWithDD #NFA pic.twitter.com/CYxUAcxLgZ — Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) October 8, 2024 ये हैं 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स के विनर्स लिस्ट Best Hindi Film- Gulmohar Best Kannada Film- KGF: Chapter 2 Best Telugu Film- Karthikeya 2 Best Tamil Film- Ponniyin Selvan - Part 1 Best Punjabi Film- Baaghi Di Dhee Best Odia Film- Daman Best Malayalam Film- Saudi Velakka CC.225/2009 Best Marathi Film- Vaalvi Best Feature Film- Aattam Best Feature Film Providing Wholesome Entertainment- Kantara Best Debut- Fouja, Pramod Kumar Best Tiwa Film- Sikaisal Best Bengali Film- Kaberi Antardhan Best Assamese Film- Emuthi Puthi Best Actor- Rishab Shetty, Kantara Best Actress- Nithya Menen in Tiruchitrabalam, and Manasi Parekh in Kutch Express Best Director- Sooraj Barjatya, Uunchai Best Supporting Actress- Neena Gupta, Uunchai Best Supporting Actor- Pawan Malhotra, Fouji Special Mentions- Manoj Bajpayee in Gulmohar, and Sanjoy Salil Chowdhury for Kalikhan Best Action Direction- KGF: Chapter 2 Best Choreography- Tiruchitrabalam Best Lyrics- Fouja Best Music Director- Pritam (Songs), AR Rahman (Background Score) Best Makeup- Aparajito Best Costumes- Kutch Express Best Production Design- Aparajito Best Editing- Aattam Best Sound Design- Ponniyin Selvan - Part 1 Best Screenplay- Aattam Best Dialogues- Gulmohar Best Cinematography- Ponniyin Selvan - Part 1 Best Female Playback- Saudi Velakka CC.225/2009, Bombay Jayashri Best Female Playback- Brahmastra, Arijit Singh Best Child Artist- Sreepath in Mallikappuram Best Film in AVGC- Brahmastra Best Non- Feature Film Promoting Social and Environmental Values - Kutch Express FILM WRITING Best Critic- Deepak Dua Best Book on Cinema- Kishore Kumar: The Ultimate Biography NON-FEATURE CATEGORIES Best Non-Feature Film- Ayena Best Debut Film- Madhyantara Best Biographical/Historical/Compilation Film- Aanakhi Ek Mohenjo Daro Best Arts/Culture Film- Ranga Vibhoga/Varsa Best Script- Mono No Aware Best Narrator- Murmurs of the Jungle Best Music Direction- Fursat Best Editing- Madhyantara Best Sound Design- Yaan Best Cinematography- Mono No Aware Best Direction- From the Shadow Best Short Film- Xunyota Best Animated Film- The Coconut Tree Best Non- Feature Film Promoting Social and Environmental Values - On the Brink Season 2 - Gharial Best Documentary- Murmurs of the Jungle Read More: बिग बॉस को लेकर बोले विवियन डीसेना, कहा-'मैने शो का एक भी एपिसोड...' 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' को CBFC से मिला 'UA' सर्टिफिकेट सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर तजिंदर बग्गा ने किया शॉकिंग खुलासा किल की सफलता और युधरा के फ्लॉप होने पर Raghav Juyal ने दिया रिएक्शन #National Film Awards Winners 2024 | 70th National Film Awards Winners 2024 | National Film Awards #70th National Film Awards Winners 2024 #70th National Film Awards 2024 Announcement Live Updates हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article