Advertisment

Aadar Jain-Alekha Advani Wedding Video: शादी के बंधन में बंधे आदर जैन और अलेखा आडवाणी, इन स्टार्स ने की शिरकत

ताजा खबर: Aadar Jain-Alekha Advani Wedding Video: आदर जैन अलेखा आडवाणी के साथ शादी के बंध चुके हैं. वहीं कपल की शादी के वीडियो और फोटोज भी सामने आ चुके हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Aadar Jain-Alekha Advani Wedding Video
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Aadar Jain-Alekha Advani Wedding: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की बुआ रीमा जैन (Reema Jain) के बेटे आदर जैन (Alekha Advani) अलेखा आडवाणी (Alekha Advani) के साथ शादी के बंधन  (Aadar Jain and  Alekha Advani Wedding) में बंध चुके हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कपल की शादी में किन स्टार्स ने शिरकत की थी.

रोमांटिक हुए दूल्हा दुल्हन

शादी में पहुंचे थे दूल्हे के माता-पिता

शादी में पहुंची थी निताशा नंदा 

करीना कपूर खान की चचेरी बहन निताशा नंदा भी आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में पहुंची थी.

शादी में शामिल हुए थे ये मेहमान

पहले भी शादी कर चुके हैं आदर जैन और अलेखा आडवाणी (Aadar Jain-Alekha Advani wedding)

बता दें इससे पहले आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने 12 जनवरी 2025 को गोवा में शादी की थी. अलेखा और आदर की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए. आधार ने शादी के लिए ग्रे कलर का सूट चुना जिसमें वह बेहद डैशिंग लग रहे थे. वहीं अलेखा आडवाणी सफेद ऑफ-शोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. अलेखा ने अपने लुक को मैचिंग नेकलेस और ईयररिंग्स से पूरा किया.इसमें कई तस्वीरें और वीडियो शामिल हैं. इन तस्वीरों में यह जोड़ी खूब रोमांस करती नजर आ रही है. कपल के दोस्तों ने उनकी शादी के खास पलों की झलकियां अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

karishma kapoor aadar jain wedding

kareena kapoor saif ali khan

riddhima kapoor neetu kapoor

boney kapoor

 

साल 2023 में आदर जैन और अलेखा आडवाणी ने एक दूसरे को किया था प्रपोज (Aadar Jain Propose to  Alekha Advani)

Aadar Jain Propose to  Alekha Advani

आदर जैन  और अलेखा आडवाणी ने नवंबर 2023 में अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था, जब उन्होंने साथ में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और उन्हें 'अपने जीवन की रोशनी' बताया था. इससे पहले वे करीना और सैफ अली खान द्वारा आयोजित दिवाली समारोह में एक साथ देखे गए थे. अलेखा ने 2023 में करीना की पार्टी में अदार के साथ अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराई थी. अलेखा वे वेल की संस्थापक हैं जो वेलनेस इवेंट, वर्कशॉप और इंटरेक्टिव सेशन आयोजित करती है. बता दें अलेखा आडवाणी से पहले आदर जैन पहले तारा सुतारिया (Tara Sutaria)को डेट कर रहे थे. तारा और आदर की मुलाकात 2018 में करण जौहर की दिवाली पार्टी में हुई थी और 2020 में उन्होंने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर आधिकारिक कर दिया.

Read More

India's Got Latent controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर Rakhi Sawant से पूछताछ करेगी महाराष्ट्र साइबर सेल

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce Update: शादी के 4 साल बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने लिया तलाक

Sourav Ganguly biopic: राजकुमार राव बनेंगे सौरव गांगुली, बायोपिक में पूर्व क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगे एक्टर

Mahakumbh 2025: Vishal Dadlani ने CM Yogi को Mahakumbh का पानी पीने के लिए दी चुनौती, कहा-'पानी की एक घूंट खुद लीजिए'

Advertisment
Latest Stories