Advertisment

Aamir Khan: आमिर खान ने बेटे Junaid को कहा 'नेपो किड', Andaz Apna Apna के आइकोनिक सीन का किया रीक्रिएशन

ताजा खबर: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार अपने अनोखे डिजिटल रिलीज मॉडल को लेकर. उनकी हालिया फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' सिनेमाघरों

New Update
Aamir Khan junaid khan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (aamir khan) एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार अपने अनोखे डिजिटल रिलीज मॉडल को लेकर. उनकी हालिया फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' (Sitaare zameen par) सिनेमाघरों में रिलीज़ के छह हफ्ते बाद अब यूट्यूब इंडिया पर पे-पर-व्यू मॉडल पर रिलीज़ हो रही है. इस खबर ने दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री दोनों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

प्रमोशन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी

Junaid Khan

आमिर खान ने इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने यूट्यूब इंडिया के कई पॉपुलर चैनलों पर जाकर फिल्म का प्रचार किया और अब इसी यूट्यूब प्लेटफॉर्म को अपनी फिल्म की स्ट्रीमिंग के लिए चुना है. उन्होंने कहा, "भारत में लगभग 55 करोड़ लोग हर दिन यूट्यूब पर एक्टिव रहते हैं. अगर हम यहां अपनी फिल्म लाते हैं, तो अधिक से अधिक लोग उसे देख सकेंगे. साथ ही, UPI जैसी सुविधाओं के चलते लोग आसानी से पेमेंट कर सकते हैं."

 जुनैद खान के साथ एक मजेदार वीडियो भी बनाया है (Aamir khan youtube)

इस स्पेशल रिलीज़ को प्रमोट करने के लिए आमिर ने अपने बेटे जुनैद खान के साथ एक मजेदार वीडियो भी बनाया है. इस वीडियो में दोनों ने आमिर की ही आइकॉनिक फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' के एक लोकप्रिय सीन को फिर से निभाया है, जिसमें आमिर अपने पिता से कहता है कि नाई की दुकान बंद करके चूड़ियों की दुकान खोलते हैं. इस बार, इस सीन को 'सितारे ज़मीन पर' की यूट्यूब रिलीज़ से जोड़ा गया है.

'नेपो किड' कहकर चुटकी ली

Aamir Khan

वीडियो में आमिर ने अपने बेटे को 'नेपो किड' कहकर चुटकी ली और अपनी पिछली असफल फिल्मों 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'लाल सिंह चड्ढा' पर भी खुद ही मजाक किया. वीडियो के अंत में आमिर का छोटा बेटा आज़ाद भी कैमियो करता है, जिससे यह वीडियो और भी खास बन जाता है. निर्देशक राजकुमार संतोषी, जिन्होंने 'अंदाज़ अपना अपना' बनाई थी और वर्तमान में आमिर के बैनर तले 'लाहौर 1947' का निर्देशन कर रहे हैं, वह भी इस वीडियो में नजर आते हैं.

Sitaare Zameen Par

आमिर खान ने इस मौके पर अपने यूट्यूब चैनल 'आमिर खान टॉकीज़' की शुरुआत भी की है. उनका कहना है कि भविष्य में उनके प्रोडक्शन हाउस की सभी फिल्में इसी चैनल पर अलग-अलग कीमतों पर उपलब्ध होंगी. इसके साथ ही कुछ कंटेंट फ्री में भी डाला जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि नए और उभरते फिल्ममेकर्स को भी इस चैनल के ज़रिए एक मंच दिया जाएगा.'सितारे ज़मीन पर' 1 अगस्त से यूट्यूब इंडिया पर पे-पर-व्यू के ज़रिए देखी जा सकेगी. आमिर खान का यह कदम न केवल दर्शकों तक अपनी फिल्म पहुंचाने का एक नया तरीका है, बल्कि यह बॉलीवुड में डिजिटल रिलीज़ के नए युग की भी शुरुआत मानी जा रही है.

sitaare zameen par | Aamir khan son junaid | aamir khan son | Aamir khan age | Aaamir khan new film | Aamir Khan |Andaaz Apna Apna | bollywood news

Read More

Bollywood Couples Turned Film Producers: ये बॉलीवुड कपल्स अब फिल्म निर्माता के रूप में मचा रहे धमाल

Kiara Advani Birthday:कभी बनना चाहती थीं पत्रकार, आज हैं बॉलीवुड की टॉप स्टार

Sunjay Kapur Property Fued: संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की संपत्ति पर छिड़ी जंग, Karishma के बच्चों को मिलेगा कितना हिस्सा?

Giorgia Andriani Photo: समंदर किनारे ग्लैमर का जलवा: जॉर्जिया एंड्रियानी की बोल्ड तस्वीरें हुईं वायरल

Advertisment
Latest Stories