Advertisment

आमिर खान और टीम ने 'लापता लेडीज' के ऑस्कर से बाहर होने पर तोड़ी चुप्पी

ताजा खबर: किरण राव निर्देशित फिल्म 'लापता लेडीज' ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. इस बीच टीम ने लापता लेडीज के बाहर होने पर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Laapataa Ladies
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

किरण राव निर्देशित भारत की आधिकारिक फिल्म 'लापता लेडीज' ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. इस बीच निर्माता आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और किंडलिंग प्रोडक्शंस ने ऑस्कर 2025 की दौड़ से लापता लेडीज के बाहर होने पर अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की हैं.

टीम ने जारी की प्रतिक्रिया

Aamir Khan reacts to allegations about 'Laapataa Ladies' portraying a  'backward setup of India' ahead of Oscar screening | Hindi Movie News -  Times of India

आपको बता दें निर्माता आमिर खान प्रोडक्शंस ने ऑस्कर 2025 की दौड़ से लापता लेडीज के बाहर होने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, "लापता लेडीज (लॉस्ट लेडीज) इस साल अकादमी पुरस्कार की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई, और हम निश्चित रूप से निराश हैं, लेकिन साथ ही हम इस यात्रा के दौरान हमें मिले अविश्वसनीय समर्थन और विश्वास के लिए बेहद आभारी हैं. हम आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और किंडलिंग प्रोडक्शंस में हमारी फिल्म पर विचार करने के लिए अकादमी के सदस्यों और एफएफआई जूरी के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं".

प्रोडक्शंस टीम ने व्यक्त किया आभार

अपनी बात को जारी रखते हुए टीम ने आगे लिखा, "दुनिया भर की कुछ बेहतरीन फिल्मों के साथ इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल होना अपने आप में सम्मान की बात है. दुनिया भर के सभी दर्शकों का हम दिल से शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने हमारी फिल्म के लिए अपना प्यार और समर्थन व्यक्त किया है. हम सभी शीर्ष 15 शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की टीमों को बधाई देते हैं और पुरस्कारों के अगले चरणों में उनके लिए शुभकामनाएं देते हैं".

टीम ने कही ये बात

India's Laapataa Ladies out from 2025 Oscar shortlist; UK's Hindi-language  film Santosh makes the cut

इसके साथ- साथ टीम ने अपने बयान ने कहा, "हमारे लिए यह अंत नहीं बल्कि एक कदम आगे है. हम और भी ज़्यादा दमदार कहानियों को जीवंत करने और उन्हें दुनिया के साथ साझा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आपका धन्यवाद".

छाया कदम ने दी प्रतिक्रिया

वहीं  किरण राव की फिल्म लापता लेडीज में मंजू माई का किरदार निभाने वाली छाया ने कहा, "देखो ना, क्या करें! मैं वाकई परेशान हूं. हमने अपनी फिल्म के लिए इतनी बड़ी चीजों की कल्पना की थी".उन्होंने आगे कहा, ''मुझे बहुत उम्मीद है कि ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होगी.'' मुझे यकीन था और मुझसे ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को यकीन था, फिल्म को प्यार करने वाले लोगों को था, और उन्हें सबने ही यकीन था कि आप (फिल्म) तो जा ही रहे हो”.

दीपक कुमार ने कही ये बात

Laapataa Ladies Fame Sparsh Shrivastava Says He Thought Aamir Khan's  Message Was A Prank

इस बीच, पुरुष प्रधान दीपक कुमार की भूमिका निभाने वाले स्पर्श कहते हैं कि वे बिल्कुल भी निराश नहीं हैं. "मेरे अंदर कोई दुख नहीं है. मेरी पहली फिल्म का ऑस्कर तक पहुंचना ही मेरे लिए बहुत बड़ी बात है". 

17 जनवरी को की जाएंगी नामांकन की घोषणा

Oscar 2025 Shortlist Guneet Monga Anuja Selected Amongst 180 Short Films -  Entertainment News: Amar Ujala - Oscars 2025:ऑस्कर के लिए खत्म नहीं हुई  भारत की उम्मीद, ये फिल्म पलट सकती है पूरी बाजी

ऑस्कर 2025 के लिए नामांकन की घोषणा 17 जनवरी को की जाएगी. नामांकन मतदान 8 जनवरी से शुरू होगा और 12 जनवरी को समाप्त होगा. 97वां ऑस्कर रविवार, 2 मार्च, 2025 को ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा.

Read More

Radhika Apte ने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर किए चौंका देने वाले खुलासे

सोनाक्षी पर किए कमेंट पर शत्रुघ्न सिन्हा ने मुकेश खन्ना की लगाई क्लास

Sonu Sood की फिल्म 'Fateh' का सॉन्ग 'Hitman' आउट

पोर्नोग्राफी विवाद पर Raj Kundra ने 3 साल बाद तोड़ी चुप्पी

Advertisment
Latest Stories