/mayapuri/media/media_files/2025/06/12/wruDYClNhlsKwysBi1o1.jpg)
ताजा खबर: इस स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में आमने-सामने आ रही हैं — साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ और बॉलीवुड के दो दमदार सितारे ऋतिक रोशन व जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’. दोनों ही फिल्मों से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं और थिएटर की स्क्रीन को लेकर जोरदार खींचतान की आशंका भी है. इसी खींचतान के बीच एक ऐसा मोड़ आया है जिसने पूरे समीकरण को बदल दिया है — और इस बदलाव की वजह हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान.
आमिर खान ने किया चौंकाने वाला कॉल
रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर खान, जो फिल्म 'कुली' में एक एक्सटेंडेड कैमियो निभा रहे हैं, ने अचानक पीवीआर-आइनॉक्स (PVR-INOX) के सीईओ अजय बिजली को फोन कर लिया. उन्होंने अजय से आग्रह किया कि 'कुली' को देशभर में प्रीमियम शोज़ दिए जाएं, खासकर नॉर्थ इंडिया में जहां रजनीकांत की फैन फॉलोइंग तुलनात्मक रूप से कम मानी जाती है.आमिर खान के इस कॉल ने उद्योग जगत को चौंका दिया है, क्योंकि आमिर फिल्म के निर्माता नहीं हैं और न ही उन्होंने इसके लिए कोई पारिश्रमिक लिया है. ऐसे में उनका यह दखल दोस्ती और पेशेवर रणनीति दोनों का मिला-जुला रूप माना जा रहा है.
आमिर का बिज़नेस माइंड?
मीडिया के हवाले से बताया गया कि आमिर का यह कदम महज़ भावनात्मक नहीं, बल्कि काफी सोच-समझकर उठाया गया बिज़नेस मूव है. 'वॉर 2' जैसी बिग-बजट, मल्टीस्टारर फिल्म से टकराव के चलते 'कुली' को हिंदी बेल्ट में स्क्रीन मिलना चुनौतीपूर्ण था. लेकिन आमिर के हस्तक्षेप ने गेम बदल दिया है.PVR-INOX जैसे बड़े मल्टीप्लेक्स चेन के लिए भी अब स्थिति जटिल हो गई है. एक तरफ 'वॉर 2' जैसी फ्रैंचाइज़ी फिल्म है जो यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, वहीं दूसरी ओर 'कुली' जैसी पैन-इंडिया फिल्म, जिसमें आमिर खान की ब्रांड वैल्यू भी जुड़ गई है.
'कुली' की स्टारकास्ट
'कुली' में रजनीकांत के अलावा कई बड़े नाम शामिल हैं — नागार्जुन, उपेन्द्र राव, श्रुति हासन, सत्यराज, सौबीन शाहिर जैसे सितारे. आमिर खान भी फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे, जिसका ट्रेलर में दमदार झलक मिला है. खास बात यह है कि आमिर ने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली है, जो उनके जुनून और दोस्ती दोनों को दर्शाता है.
वॉर 2 का दबदबा
'वॉर 2' को लेकर भी लोगों में जबरदस्त उत्साह है. इसमें ऋतिक रोशन के साथ तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और किया आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की निर्माणकर्ता यशराज फिल्म्स है और यह उनके लोकप्रिय 'स्पाई यूनिवर्स' का हिस्सा है, जिसमें पहले 'पठान' और 'टाइगर' जैसी फिल्में आ चुकी हैं.
Aaamir khan new film | Coolie Movie
Read More
Aditya Narayan Birthday:संगीत के सुरों में पला-बढ़ा एक सितारा
Vishal Bhardwaj Birthday: क्रिकेटर बनने का अधूरा सपना और सिनेमा की दुनिया में कामयाबी की मिसाल