/mayapuri/media/media_files/2025/03/20/uP9CBO0g9DIQTAAPqVib.jpg)
ताजा खबर: दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा हाल ही में उस वक्त सुर्खियों में आ गए जब उनका नाम अवैध सट्टेबाजी एप्स के प्रचार से जुड़े एक मामले में सामने आया. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा था, जिसके बाद बुधवार को अभिनेता हैदराबाद स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे. घंटों चली पूछताछ के बाद जब विजय बाहर आए, तो उन्होंने मीडिया से बातचीत की और अपने ऊपर लगे आरोपों पर पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी.
एक्टर ने दिया रिएक्शन
विजय देवरकोंडा ने साफ कहा कि उन्होंने कभी भी किसी गैरकानूनी गतिविधि में हिस्सा नहीं लिया है. उन्होंने बताया कि जिन एप्स का उन्होंने प्रचार किया है, वे सभी पूरी तरह से वैध और सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त हैं. उन्होंने यह भी कहा कि गेमिंग एप्स और सट्टेबाजी एप्स के बीच फर्क करना जरूरी है. कई बार लोग इन दोनों को एक जैसा समझ लेते हैं, जबकि वास्तविकता अलग होती है.
कब शुरू हुआ विवाद
/mayapuri/media/post_attachments/thumb/msid-151507229,thumbsize-40854,width-1280,height-720,resizemode-75/151507229-824291.jpg)
यह विवाद तब शुरू हुआ जब मार्च 2025 में हैदराबाद पुलिस में एक FIR दर्ज की गई, जिसमें 25 से अधिक सेलेब्रिटीज के खिलाफ आरोप लगाए गए कि उन्होंने अवैध सट्टेबाजी एप्स का प्रचार किया है. इन सेलेब्रिटीज में विजय देवरकोंडा के साथ-साथ राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी, प्रणीता सुभाष और निधि अग्रवाल जैसे नाम भी शामिल हैं.शिकायतकर्ता का दावा है कि इन अवैध एप्स के माध्यम से लाखों रुपये का लेन-देन हुआ है, जिससे खासकर मध्यमवर्गीय और निम्न-मध्यमवर्गीय परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. शिकायत में कहा गया कि ये प्रचारक जाने-अनजाने में लोगों को फंसाने का जरिया बनते हैं.
हालांकि, अभिनेता प्रकाश राज ने माना है कि उन्होंने 2015 में एक ऐसे एप का प्रचार किया था लेकिन एक साल के अंदर ही उससे खुद को अलग कर लिया. वहीं, राणा दग्गुबाती की टीम ने भी सफाई दी है कि उनकी डील पूरी तरह कानूनी थी और उन्होंने कोई भी गैरकानूनी एप का समर्थन नहीं किया है.सूत्रों के मुताबिक, राणा दग्गुबाती को 11 अगस्त को ईडी के सामने पेश होना है जबकि मांचू लक्ष्मी को 13 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.इस विवाद के बीच विजय देवरकोंडा का शांत और स्पष्ट रवैया यह दर्शाता है कि वे अपने पेशे और छवि को लेकर कितने गंभीर हैं. अब देखना यह होगा कि ईडी की जांच में क्या निष्कर्ष निकलता है
वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा हाल ही में फिल्म “Kingdom” में नजर आए, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की और पहले दिन ही 1 मिलियन डॉलर की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया. इसके अलावा, वे ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘डियर कॉमरेड’, ‘लाइगर’ और ‘कुशी’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. 2011 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले विजय आज साउथ सिनेमा के सबसे चर्चित चेहरों में गिने जाते हैं.
Vijay Deverakonda news | Illegal Betting Apps Controversy | film Kingdom | Kingdom OTT Release | vijay deverakonda movies | Rana Daggubati
Read More
Aditya Narayan Birthday:संगीत के सुरों में पला-बढ़ा एक सितारा
Vishal Bhardwaj Birthday: क्रिकेटर बनने का अधूरा सपना और सिनेमा की दुनिया में कामयाबी की मिसाल