Advertisment

Akshay Kumar Airport Look: एयरपोर्ट पर नए लुक में नजर आए अक्षय कुमार, सफेद दाढ़ी ने खींचा सबका ध्यान, फैंस बोले- 'Big B या Brad pitt?'

ताजा खबर: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी दमदार फिटनेस और एनर्जी के लिए जाने जाते हैं. चाहे उम्र कितनी भी हो जाए, अक्षय हमेशा खुद को फिट और .......

New Update
Akshay Kumar Airport Look
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी दमदार फिटनेस और एनर्जी के लिए जाने जाते हैं. चाहे उम्र कितनी भी हो जाए, अक्षय हमेशा खुद को फिट और स्टाइलिश बनाए रखते हैं. हाल ही में जब वह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए तो उनका लुक (Akshay Kumar New Look) देखकर हर कोई हैरान रह गया. इस बार अक्षय कुमार सफेद दाढ़ी (Akshay Kumar Grey Beared Look) वाले लुक में दिखे, जो उनके अब तक के लुक्स से काफी अलग था. इस नई झलक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

एयरपोर्ट लुक में दिखे बेहद स्टाइलिश

अक्षय कुमार को मुंबई एयरपोर्ट (Akshay Kumar Airport Look) पर ग्रे टीशर्ट, ब्लैक पैंट और ओपन जैकेट में स्पॉट किया गया. उनके सिर पर ब्लैक कैप थी और आंखों पर काले चश्मे ने उनके लुक को और भी कूल बना दिया. हालांकि, जो चीज सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही थी, वह थी उनकी सफेद दाढ़ी. इस लुक में वह बेहद आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आ रहे थे और पैपराजी से मस्ती करते हुए एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिखे.

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

Akshay Kumar

अक्षय कुमार के इस नए लुक को देखकर फैंस के रिएक्शन भी बेहद दिलचस्प रहे. किसी ने उन्हें सुपरफिट कहा तो किसी ने इस लुक की तुलना हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट से कर दी. एक यूजर ने लिखा, "ये तो बिग बी के यंग वर्जन लग रहे हैं." वहीं कुछ यूजर्स ने मजाक में कहा, "अब अक्षय पर विलेन का किरदार ज्यादा सूट करेगा." हालांकि, अधिकतर फैंस उनके लुक को स्टाइलिश और बोल्ड बता रहे हैं.

उम्र को मात देने वाले अभिनेता

Akshay Kumar

अक्षय कुमार भले ही अब 56 साल (Akshay Kumar Age) के हो चुके हैं, लेकिन उनकी फिटनेस और स्टाइल को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि फैशन और आत्मविश्वास का कोई उम्र से लेना-देना नहीं है. सफेद दाढ़ी में भी उनका लुक इतना दमदार है कि लोग उन्हें देखकर दंग रह गए.

फिल्मों की लंबी लाइनअप

Akshay Kumar

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आने वाले समय में कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. हाल ही में वह 'हाउसफुल 5'(Housefull 5)की शूटिंग में व्यस्त थे. अब वे जल्द ही 'जॉली एलएलबी 3' (Jolly LLB 3) में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी होंगे. इसके अलावा 'भूत बंगला' में वे परेश रावल और वामिका गब्बी के साथ दिखेंगे.

'हेरा फेरी 3' का इंतजार

Akshay Kumar

फैंस को जिस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, वह है 'हेरा फेरी 3'. इस फिल्म में अक्षय एक बार फिर राजू के रोल में लौटेंगे. सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ मिलकर इस आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. वहीं, वह 'वेलकम टू द जंगल' (Welcome to the jungle) में भी नजर आएंगे, जिसमें रवीना टंडन, दिशा पटानी, संजय दत्त जैसे कई सितारे होंगे.

Akshay kumar age | akshay kumar news | akshay kumar news in hindi | akshay kumar movies | akshay kumar movies latest movie | hera pheri 3

Read More

Jethalal-Babita: TMKOC से पहले भी साथ काम कर चुके थे जेठालाल और बबीता जी, वायरल हो रहा है पुराना वीडियो

Bollywood stars without own home in Mumbai:बॉलीवुड के ये सितारे करोड़ों में कमाते हैं, फिर भी मुंबई में किराए पर रहते हैं

Mrunal Thakur-Dhanush Dating: धनुष संग रिलेशनशिप की खबरों पर मृणाल बोलीं ‘मैं नज़र में.....'

Bigg Boss 19 Update : बिग बॉस 10 की इस कंटेस्टेंट ने मचाया था भयंकर बवाल, इस सीजन में एंट्री लेकर क्या बढ़ाएंगी टीआरपी में उछाल

Advertisment
Latest Stories