Advertisment

Aamir Khan Guru Nanak Poster: Aamir Khan का गुरु नानक देव वाला पोस्टर निकला फेक, एक्टर ने पेश की सफाई

ताजा खबर: आमिर खान की टीम ने एक वायरल पोस्टर को संबोधित करते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें एक्टर नेता को गुरु नानक के रूप में गलत तरीके से दिखाया गया है.

New Update
aamir khan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Aamir Khan Guru Nanak Poster: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म सितारें जमीन पर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक पोस्टर काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें वह गुरु नानक के रूप (Aamir Khan Guru Nanak Poster) में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्टर को देखने के बाद एक्टर की काफी आलोचना भी कर रहे हैं. इस बीच अब आमिर खान की टीम ने एक वायरल पोस्टर को संबोधित करते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिसमें एक्टर नेता को गुरु नानक (Guru Nanak) के रूप में गलत तरीके से दिखाया गया है.

आमिर खान ने गुरु नानक की बायोपिक की खबरों पर अपनी दी प्रतिक्रिया

Aamir Khan Guru Nanak

आपको बता दें कि आमिर खान ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा, "आमिर खान को गुरु नानक के रूप में दिखाने वाला पोस्टर पूरी तरह से फर्जी है और AI द्वारा बनाया गया है. आमिर खान का ऐसी किसी भी प्रोजेक्ट से कोई संबंध नहीं है. वह गुरु नानक का बहुत सम्मान करते हैं और कभी भी किसी अपमानजनक चीज का हिस्सा नहीं बनेंगे. कृपया फर्जी खबरों पर विश्वास न करें."

फर्जी गुरु नानक टीजर क्या है?

दरअसल, सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक पोस्टर काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें आमिर खान आमिर को सिख आध्यात्मिक और धार्मिक नेता की वेशभूषा में दिखाया गया है. इतना नहीं एक इंस्टाग्राम पेज ने एक वीडियो शेयर किया और दावा किया कि यह फिल्म का टीजर है. उन्होंने कैप्शन में यह भी बताया कि फिल्म में एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी होंगी. इसके बाद से इसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

सोशल मीडिया यूजर्स ने की आमिर खान की आलोचना

कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने आमिर खान को बाबा नानक के रूप में कास्ट किए जाने की आलोचना की. इस बीच, पंजाब भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने आमिर की फर्जी तस्वीरों पर टिप्पणी की. उन्होने एक्स अकाउंट पर पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, "गुरु नानक देव जी की भूमिका में आमिर खान को दिखाने वाले फर्जी पोस्टर और टीजर की कड़ी निंदा करता हूं! यह सिखों की धार्मिक भावनाओं पर जानबूझकर किया गया घिनौना हमला है और सिख समुदाय को भड़काने का एक स्पष्ट प्रयास है. फर्जी चैनल नफरत फैलाने के लिए @TSeries के नाम का दुरुपयोग कर रहा है".उन्होंने पंजाब पुलिस और भारतीय साइबर सेल के आधिकारिक एक्स हैंडल को टैग किया और उनसे तुरंत “आईपी और मैक पते का पता लगाने, अपराधियों का पता लगाने और सख्त आपराधिक कार्रवाई करने” का आग्रह किया.

आमिर खान की अपकमिंग फिल्म (Aamir Khan Upcoming Film)

aamir khan

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म 20 जून को रिलीज होगी. 'सितारे जमीन पर' का निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है और इसकी घोषणा सबसे पहले अक्टूबर 2023 में की गई थी. इसमें आमिर खान, दर्शील सफारी और जेनेलिया देशमुख अहम भूमिका में हैं. फिल्म अब अपने प्रोडक्शन के आखिरी चरण में है और आमिर इसे पूरा करने पर पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. 

Tags : aamir khan news | aamir khan news today | aamir khan news update | Sitare Zameen Par | sitare zameen par aamir khan | sitare zameen par movie | sitare zameen par new movie aamir khan | aamir khan sitare zameen

Read More

Pahalgam Terror Attack के बाद Salman Khan ने UK टूर किया पोस्टपोन, बोले- ‘दुख की इस घड़ी में विराम लेना सही है’

Sukesh Chandrashekhar पर बनाई जाएंगी डॉक्यू-सीरीज, Jacqueline Fernandez को किया गया अप्रोच?

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद ट्रोल हो रहे Shoaib Ibrahim का छलका दर्द, बोले- 'मेरा इरादा वो नहीं था'

Atul Kulkarni visits Pahalgam: पहलगाम हमले के बाद कश्मीर पहुंचे Atul Kulkarni, बोले- 'हमें आतंक को हराना है'

Advertisment
Latest Stories