/mayapuri/media/media_files/2025/06/30/aamir-khan-shared-his-views-on-religion-said-religion-is-a-very-dangerous-topic-2025-06-30-12-34-33.jpg)
Aamir Khan on Religion: आमिर खान (Aamir Khan) इस समय अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सितारे जमीन पर' (Sitaare Zameen Par) की सफलता का आनंद उठा रहे हैं. फिल्म को दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया भी मिल रही हैं. वहीं हाल ही में आमिर खान ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी मान्यताओं और आध्यात्मिक झुकाव के बारे में खुलकर बात की. एक्टर ने कहा कि धर्म एक ऐसा विषय जिससे वह आम तौर पर सार्वजनिक रूप से बचते हैं.
आमिर खान ने धर्म को लेकर दी अपनी राय
आपको बता दें अपने एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने पर्सनल मान्यताओं और आध्यात्मिक झुकाव के बारे में बात करते हुअ कहा, "जब मैं लोगों से मिलता हूं, तो मैं उनका धर्म नहीं देखता. मैं सिर्फ इंसान को देखता हूं. धर्म इतना खतरनाक विषय है कि मैं अक्सर इसके बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं करता. यह हर व्यक्ति के लिए एक बहुत ही निजी चीज़ है. मैं सभी धर्मों के लोगों और उनके धार्मिक मार्ग का अनुसरण करने के तरीके का सम्मान करता हूं".
"भगवान कृष्ण ने मुझ पर जो प्रभाव डाला है"- आमिर खान
वहीं बातचीत के दौरान आमिर खान ने भगवान कृष्ण के प्रति अपनी प्रशंसा के बारे में खुलकर बात की और किसी दिन स्क्रीन पर भगवान का किरदार निभाने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा, "भगवान कृष्ण ने मुझ पर जो प्रभाव डाला है, उसे समझाना बहुत मुश्किल है. यह एक बहुत गहरा दर्शन है, उनकी कहानियां हमें जो भी सिखाती हैं, भगवद गीता हमें उनके बारे में जो बताती है. वह एक बहुत संपूर्ण व्यक्ति हैं. यही मैं उनके बारे में महसूस करता हूं. मैं स्क्रीन पर भगवान कृष्ण का किरदार निभाना चाहता हूं. देखते हैं क्या यह संभव हो पाता है".
अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को लेकर आमिर खान ने कही थी ये बात
बता दें आमिर खान अक्सर महाभारत के बारे में बात करते रहे हैं, जो उनका लंबे समय से चला आ रहा ड्रीम प्रोजेक्ट है. एक्टर ने हाल ही में महाकाव्य के फिल्मी रूपांतरण के बारे में बात की थी.उन्होंने कहा, "ये मेरा सपना है कि मैं महाभारत बनाऊं, लेकिन बहुत मुश्किल सपना है वो... देखो, महाभारत तुम्हें कभी निराश नहीं करेगी.. लेकिन तुम महाभारत को निराश कर सकते हो".
'सितारे जमीन पर' ने किया इतना कलेक्शन
'सितारे जमीन पर' को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुए 10 दिन हो चुके हैं. उनकी फिल्म 20 जून को रिलीज़ हुई थी और पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 'सितारे जमीन पर' में आमिर और जेनेलिया देशमुख इसमें मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अरूण दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर इसमें पहली बार काम कर रहे हैं. ‘सितारे जमीन पर’ साल 2007 की हिट फिल्म तारे जमीन पर का आध्यात्मिक सीक्वल है. Sacnilk के मुताबिक, सितारे ज़मीन पर ने अपनी रिलीज़ के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 14.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही भारत में इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब 122.65 करोड़ रुपये हो गया है.
Tags : Aaamir khan new film | Aamir khan net worth | aamir khan new film | aamir khan new movie | aamir khan news update | aamir khan news | aamir khan news today | Aamir khan new updates | Aamir Khan next film | aamir khan next movie update | aamir khan new wife | Sitaare Zameen Par Movie Public Review | Sitaare Zameen Par Box Office Collection
Read More
Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली जरीवाला की मौत की असल वजह आई सामने, पुलिस ने किए कई खुलासे