/mayapuri/media/media_files/2025/10/15/abhinav-kashyap-2025-10-15-16-37-36.jpg)
Abhinav Kashyap: सलमान खान (Salman Khan) की सुपरहिट फिल्म दबंग के निर्देशक अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अभिनव कश्यप ने एक बार फिर सलमान खान पर निशाना साधा हैं. उन्होंने सलमान पर "क्रिमिनल" होने का आरोप लगाया है और गलवान की लड़ाई में एक सैनिक का रोल करने के उनके क्रेडिबिलिटी पर सवाल उठाया है.
अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर साधा निशाना (Abhinav Kashyap on Salman Khan)
दरअसल, अभिनव कश्यप ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा, “एक सोच यह हो सकती है कि सलमान मुझ पर हमला करने का ऑर्डर दे. जब मैं उनकी बुराई कर रहा हूं तो वह कुछ नहीं कह रहे हैं, लेकिन उनके चापलूसों को इससे दिक्कत लगती है. इस आदमी ने उनकी ज़िंदगी इतनी बर्बाद कर दी है कि अब उसे बचाया नहीं जा सकता”.
Abhinav Kashyap: सलमान खान ने अभिनव कश्यप पर कसा तंज, बोले- 'काम मिला क्या भाई...'
अभिनव कश्यप ने सलमान खान की फिल्म को लेकर कही ये बात
वहीं अभिनव कश्यप ने सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “उनके जैसा क्रिमिनल एक सैनिक का रोल करेगा?”
Kantara Chapter 1 Movie: विक्की कौशल की ‘छावा’ को पछाड़ने में नाकाम रही 'कंतारा चैप्टर 1'
अभिनव कश्यप ने सलमान संग झगड़े पर की बात
इसके साथ- साथ अभिनव कश्यप ने सलमान के साथ अपने झगड़े के बारे में बात की. इसके साथ उन्होंने बताया कि दबंग में सलमान खान को बड़ा ब्रेक देने के बाद उन्हें कैसा धोखा मिला. अभिनव कश्यप ने कहा, “उन्होंने मुझसे एक फिल्म के लिए भीख मांगी और मैंने उन्हें दबंग में मौका दिया, लेकिन उन्होंने मेरी पीठ में छुरा घोंपा. ये जो इन लोगों ने जहर डाला है ना मेरे अंदर, ये ज़हर की उल्टी कर रहा हूं मैं”. उन्होंने सलमान के ‘छपरी’ या घटिया स्टाइल पर निशाना साधा. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि सलमान जैसे किसी को वीर सेनानी के रोल में क्यों लिया जा सकता है.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: अभिनव कश्यप कौन हैं? (Who is Abhinav Kashyap?)
उत्तर: अभिनव कश्यप एक भारतीय फिल्म निर्देशक और लेखक हैं, जिन्होंने सलमान खान अभिनीत फिल्म दबंग (2010) से अपने करियर की शुरुआत की थी.
प्रश्न 2: अभिनव कश्यप और सलमान खान के बीच विवाद क्या है? (What is the dispute between Abhinav Kashyap and Salman Khan?)
उत्तर: दबंग की सफलता के बाद अभिनव कश्यप ने सलमान खान और उनके परिवार पर पेशेवर हस्तक्षेप और धमकाने के आरोप लगाए थे.
प्रश्न 3: हाल ही में अभिनव कश्यप ने क्या कहा? (What did Abhinav Kashyap recently say about Salman Khan?)
उत्तर: हाल ही में अभिनव कश्यप ने फिर से सलमान खान पर निशाना साधते हुए उन्हें "क्रिमिनल" कहा और दावा किया कि वह फिल्मों में निभाए जाने वाले देशभक्त किरदारों के लायक नहीं हैं.
प्रश्न 4: क्या अभिनव कश्यप ने सलमान के परिवार पर भी आरोप लगाए हैं? (Has Abhinav Kashyap accused Salman’s family as well?)
उत्तर: हाँ, उन्होंने पहले भी खान परिवार पर फिल्म इंडस्ट्री में उनके करियर को नुकसान पहुँचाने का आरोप लगाया था.
प्रश्न 5: इस विवाद पर सलमान खान की प्रतिक्रिया क्या रही है? (Has Salman Khan responded to Abhinav’s allegations?)
उत्तर: अब तक सलमान खान ने अभिनव कश्यप के हालिया बयानों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Tags : Abhinav Kashyap Allegations on Salman khan Family | Salman Khan on Abhinav Kashyap
Read More
Madhumati Death: दिग्गज एक्ट्रेस मधुमती का निधन, कभी हेलेन से होती थी तुलना
Akshay Kumar ने की बॉम्बे हाई कोर्ट से पर्सनल राइट्स सुरक्षा की मांग