Advertisment

Abhishek Bachchan का खुलासा, Aishwarya से तलाक की अफवाहों पर आराध्या का क्या था रिएक्शन

ताजा खबर: पिछले कुछ वर्षों में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की अफवाहें सोशल मीडिया और खबरों में खूब उछलीं. वजह थी—दोनों का साथ कम..

New Update
Abhishek Bachchan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: पिछले कुछ वर्षों में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan interview 2025) और ऐश्वर्या राय बच्चन के तलाक की अफवाहें सोशल मीडिया और खबरों में खूब उछलीं. वजह थी—दोनों का साथ कम दिखना, पब्लिक आउटिंग्स में दूरी और अभिषेक का अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया से दूर रखना. ट्रोल्स ने वीडियो व तस्वीरों के आधार पर कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि दंपति के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. हालांकि, कान्स 2025 में ऐश्वर्या का सिंदूर लुक इन सभी अफवाहों पर करारा जवाब साबित हुआ.अब अभिषेक बच्चन ने पहली बार खुलकर बताया है कि इन अफवाहों का असर उनकी बेटी आराध्या बच्चन पर किस तरह पड़ा.

Advertisment

Abhishek Bachchan Reveals Aaradhya's REACTION To Divorce Buzz With Aishwarya, 'She Doesn't..'

Read More: Jaya Bachchan के 'गंदे पैंट' बयान पर Shatrughan Sinha का तंज: “आप लोग बहुत अच्छे हैं…”

अभिषेक बच्चन: “आराध्या इन सब चीज़ों से दूर है” (Abhishek Bachchan Aaradhya reaction)

S4

Peeping Moon को दिए इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन (Abhishek Aishwarya divorce buzz) से पूछा गया कि क्या आराध्या ने कभी अपने माता-पिता के तलाक से जुड़ी खबरें या चर्चाएँ देखी हैं?इस पर अभिषेक ने साफ कहा:“मुझे उम्मीद है कि नहीं. वह बहुत मैच्योर है, बहुत समझदार बच्ची है. उसकी मां ने उसे बहुत अच्छी तरह पाला है. मुझे नहीं लगता कि ये चीज़ें उसके लिए प्राथमिकता हैं.”अभिषेक ने बताया कि 14 साल की उम्र में भी उन्होंने आराध्या (Aaradhya Bachchan reaction to rumours) को निजी फोन नहीं दिया है. अगर किसी दोस्त को उससे बात करनी होती है, तो उन्हें ऐश्वर्या के फोन पर कॉल करना पड़ता है.उन्होंने कहा:“ये फैसला हमने बहुत पहले ही कर लिया था.”

Read More: Aaradhya सोशल मीडिया पर है? Aishwarya Rai Bachchan ने बताई सच्चाई

“उसे इंटरनेट की पहुंच है, लेकिन वह ऐसी चीज़ों में दिलचस्पी नहीं लेती” (Aaradhya Bachchan divorce rumours)

अभिषेक ने आगे बताया कि आराध्या इंटरनेट इस्तेमाल कर सकती है, लेकिन वह इन अफवाहों या माता-पिता से जुड़े गॉसिप में दिलचस्पी नहीं रखती.वे बोले:“वह पढ़ाई में ज्यादा ध्यान देती है. उसे स्कूल बहुत पसंद है. मुझे नहीं लगता कि वह हमारे नाम गूगल करेगी. और अगर कुछ पढ़ भी ले, तो वह उस पर भरोसा नहीं करेगी, क्योंकि उसकी मां ने उसे सिखाया है कि इंटरनेट की हर बात सच नहीं होती.”उन्होंने यह भी कहा कि उनके घर में चीज़ें हमेशा पारदर्शी और ईमानदार तरीके से बातचीत में रहती हैं, इसलिए कभी किसी को किसी से सवाल करने की ज़रूरत ही नहीं पड़ी.

अफवाहें क्यों शुरू हुईं? (Aishwarya Rai Abhishek separation news)

A4

2024 में तलाक की अफवाहें तब तेज़ हुईं जब ऐश्वर्या राय एक पारिवारिक कार्यक्रम में अलग से पहुंचीं, और बच्चन परिवार के साथ ग्रुप फोटो भी नहीं लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें फैलने लगीं, जिन्हें ट्रोल्स ने और हवा दी.

Read More: Tanya Mittal का नया ड्रामा या अमीरी का प्रूफ? बाहर आते ही लोगों में बांटे चांदी के सिक्के

FAQ

1. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें कैसे शुरू हुईं?

दोनों का साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में कम दिखना, अलग-अलग अपीयरेंस और सोशल मीडिया पर दूरी की वजह से अफवाहें तेज हुईं.

2. क्या अभिषेक–ऐश्वर्या वाकई अलग हो रहे हैं?

नहीं. अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों ने कभी तलाक की बात नहीं कही. ऐश्वर्या का कान्स 2025 में सिंदूर लगाकर आना अफवाहों का जवाब माना गया.

3. क्या आराध्या बच्चन ने अपने माता-पिता के तलाक की खबरें देखी हैं?

अभिषेक के अनुसार, नहीं. वह इन सब चीज़ों से दूर रहती है और इन्हें प्राथमिकता नहीं देती.

4. क्या आराध्या मोबाइल फोन इस्तेमाल करती है?

नहीं. 14 साल की उम्र में भी उसके पास पर्सनल फोन नहीं है. उसके दोस्त बात करने के लिए ऐश्वर्या के फोन पर कॉल करते हैं.

5. क्या आराध्या इंटरनेट का इस्तेमाल करती है?

हाँ, लेकिन वह ऐसी अफवाहों में दिलचस्पी नहीं लेती और अपने माता-पिता के नाम गूगल नहीं करती.

Read More: Kritika Kamra ने किया प्यार का इकरार! ब्रेकफास्ट डेट फोटो से कन्फर्म हुआ रिश्ता

abhishek bachchan aishwariya rai | Abhishek Bachchan and Aaradhya Bachchan | Abhishek Aishwarya Divorce News

Advertisment
Latest Stories