Advertisment

Tanya Mittal का नया ड्रामा या अमीरी का प्रूफ? बाहर आते ही लोगों में बांटे चांदी के सिक्के

ताजा खबर: बिग बॉस सीजन 19 का सबसे चर्चित नाम अगर किसी का रहा, तो वो हैं तान्या मित्तल. शो के दौरान उन्होंने अपनी अमीरी, लाइफस्टाइल और लग्ज़री हैबिट्स की इतनी...

New Update
Tanya Mittal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बिग बॉस सीजन 19 का सबसे चर्चित नाम अगर किसी का रहा, तो वो हैं तान्या मित्तल (Tanya Mittal viral video). शो के दौरान उन्होंने अपनी अमीरी, लाइफस्टाइल और लग्ज़री हैबिट्स की इतनी कहानियां सुनाईं कि फैंस कभी इरिटेट हुए, तो कभी खूब एंटरटेन भी. जहां घर के अंदर तान्या अपनी अमीर होने की दास्तां सुनाती रहीं, वहीं घर के बाहर लोग उनकी हकीकत खंगालने में लगे रहे—किसी ने उनके घर की जांच की, तो किसी ने उनकी फैक्ट्री तक का पता निकाल लिया.लेकिन अब शो के खत्म होते ही तान्या ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे सोशल मीडिया पर फिर से उनकी चर्चा तेज हो गई है. एक वायरल वीडियो में तान्या मित्तल चांदी के सिक्के बांटती नजर आ रही हैं—वो भी एक-दो नहीं, बल्कि कई लोगों को.

Advertisment

Tanya Mittal Bigg Boss 19 journey says self-esteem took a hit - India Today

Read More: Kritika Kamra ने किया प्यार का इकरार! ब्रेकफास्ट डेट फोटो से कन्फर्म हुआ रिश्ता

सिद्धिविनायक मंदिर में किया शुक्रिया, भीड़ जमा हो गई

एकता कपूर का शो मिलने और बिग बॉस (Tanya Mittal Bigg Boss 19) खत्म होने के बाद तान्या मित्तल (Tanya Mittal silver coins) मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर (Tanya Mittal Siddhivinayak video) पहुंचीं. वे भगवान का धन्यवाद करने आई थीं, लेकिन जैसे ही लोग उन्हें पहचानते गए, मंदिर के बाहर भीड़ बढ़ती चली गई.स्कूल के बच्चों, फैंस और पपराज़ी सब उनके चारों ओर जमा हो गए. इस दौरान तान्या ने पपराज़ी का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें चांदी का सिक्का भेंट किया. उन्होंने एक फैन को भी सिक्का दिया, जिसके बाद लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएँ देने लगे.

Read More: Day 6 में ममूट्टी की ‘कलमकवाल’ का दबदबा, भारत में कलेक्शन ₹22 करोड़ के पार

अमीरी का सबूत या सिर्फ शो-ऑफ? सोशल मीडिया में बहस छिड़ी (Tanya Mittal wealth controversy)

Hero Image

कुछ लोगों को लगा कि तान्या ने आखिरकार अपनी अमीरी साबित कर दी है.एक यूजर ने लिखा:“भाई ये तो सच में अमीर निकली, चांदी के सिक्के बांट रही है!”लेकिन दूसरी तरफ कुछ लोग इसे सीधा ड्रामा बता रहे हैं.एक यूजर का कमेंट वायरल हो गया—“बिग बॉस में इतनी फेकनेस फैलाई, अब कवरअप करना ही पड़ेगा.”एक और यूजर ने तंज कसते हुए लिखा:“इतनी अमीर हो तो गोल्ड कॉइन दे देतीं! अंबानी से भी ज्यादा अमीर निकलीं बस कैमरे के सामने शो ऑफ.”ऐसे कमेंट्स बताते हैं कि तान्या की इमेज को लेकर दर्शक अभी भी बंटे हुए हैं.

बिग बॉस में भी हर समय चर्चा में रहीं तान्या

Who is Tanya Mittal, the Bigg Boss 19 contestant with 2.5 million Insta  followers? - India Today

शो के दौरान तान्या मित्तल अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल, महंगे कपड़े, बिजनेस फैमिली बैकग्राउंड और अमीरी की कहानियों को लेकर चर्चा में रहीं. कभी उनकी बातें लोगों को ओवर-ड्रामेटिक लगीं, तो कभी दर्शकों को एंटरटेन भी किया.कई बार फैंस ने कहा कि तान्या सिर्फ “अमीरी का शोर” करती हैं, जबकि कुछ लोगों को उनका कॉन्फिडेंस और बोल्डनेस पसंद आया.

Read More: ‘Dhurandhar’ के आइटम नंबर में Ayesha Khan और क्रिस्टल का धमाका—तस्वीरें देखकर नहीं हटेंगी नजरें

FAQ

1. तान्या मित्तल का वायरल वीडियो किस बारे में है?

वीडियो में तान्या मित्तल सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर लोगों और पपराज़ी को चांदी के सिक्के बांटती हुई नजर आ रही हैं.

2. तान्या मित्तल ने चांदी के सिक्के कब बांटे?

बिग बॉस 19 खत्म होने और एकता कपूर का शो मिलने के बाद, वे सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं और वहीं यह वीडियो शूट हुआ.

3. लोग तान्या मित्तल पर अमीरी का दिखावा करने का आरोप क्यों लगा रहे हैं?

कई यूजर्स का कहना है कि पूरे सीजन में तान्या ने अपनी अमीरी की कहानियां दिखाई, इसलिए अब सिक्के बांटना उन्हें ‘शो-ऑफ’ या ‘ड्रामा’ लग रहा है.

4. क्या सभी लोग तान्या मित्तल के इस जेस्चर की आलोचना कर रहे हैं?

नहीं, कुछ यूजर्स उनके इस gesture को दानशीलता और उदारता बता रहे हैं, लेकिन कुछ इसे कैमरा के सामने की एक्टिंग कह रहे हैं.

5. तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में क्यों चर्चा में थीं?

वह अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल, अमीरी की बातें और बोल्ड एटीट्यूड की वजह से पूरे सीजन लाइमलाइट में रहीं.

Read More: Hardik Pandya का फूटा गुस्सा “माहिका का प्राइवेट मोमेंट सस्ती सनसनी में बदल दिया”

tanya mittal business | tanya mittal family | tanya mittal education | Tanya Mittal lifestyle | Tanya Mittal net worth | Bigg Boss 19 Tanya Mittal 

Advertisment
Latest Stories