Advertisment

Achana Puran Singh:दुबई में ऑनलाइन स्कैम का शिकार हुईं Achana Puran Singh और उनका परिवार, यूट्यूब व्लॉग में किया खुलासा

ताजा खबर: बॉलीवुड और टेलीविजन की मशहूर अदाकारा अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपने यूट्यूब व्लॉग्स को लेकर सुर्खियों में हैं. वे अक्सर अपने चैनल पर

New Update
Archana Puran Singh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड और टेलीविजन की मशहूर अदाकारा अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपने यूट्यूब व्लॉग्स को लेकर सुर्खियों में हैं. वे अक्सर अपने चैनल पर अपने परिवार के साथ बिताए गए निजी और खास पलों को साझा करती हैं. हाल ही में उन्होंने दुबई में अपने परिवार संग छुट्टियों के दौरान हुए एक ऑनलाइन टिकट स्कैम का अनुभव साझा किया, जिसने उनके फैंस को चौंका दिया.

दुबई में छुट्टियां और स्काईडाइविंग का सपना

अर्चना पूरन सिंह अपने पति, अभिनेता और फिल्म निर्माता परमीत सेठी और बेटों आर्यमान सेठी और आयुष्मान सेठी के साथ दुबई में छुट्टियां मना रही थीं. उन्होंने सोचा कि वे वहां के प्रसिद्ध iFly Dubai में इंडोर स्काईडाइविंग का अनुभव लेंगे और इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन बुकिंग कर ली. लेकिन जब वे वहां पहुंचे, तो उन्हें यह जानकर बड़ा झटका लगा कि उनके नाम पर कोई भी बुकिंग मौजूद नहीं थी.

अर्चना का भावुक खुलासा

archana puran singh scammed

अपने व्लॉग में अर्चना ने इस घटना को बेहद ईमानदारी से साझा किया. उन्होंने कहा,“हमने iFly Dubai में तीन स्लॉट बुक किए थे, लेकिन यहां की लेडी कह रही है कि हमारे नाम पर कोई बुकिंग नहीं है. हमें स्कैम कर दिया गया है क्योंकि जिस वेबसाइट पर हमने पेमेंट किया, वह असली नहीं थी. हमने पहले ही पैसे दे दिए हैं और ये टिकट्स सस्ते नहीं थे. दुबई में हमारे पैसे डूब गए. मुझे उम्मीद नहीं थी कि ऐसा दुबई में होगा, जहां इतनी सख्त कानून व्यवस्था है.”

परमीत सेठी की प्रतिक्रिया

archana puran singh dubai

इस अनुभव से परमीत सेठी भी काफी स्तब्ध नजर आए. उन्होंने कैमरे पर कहा,“मैं शॉक्ड हूं... हजारों रुपये चले गए... पता चले यही स्कैम है.”उनकी यह प्रतिक्रिया दर्शाती है कि यह स्कैम कितना असामान्य और अनपेक्षित था, खासकर एक ऐसे देश में जहां लोग कानून से डरते हैं और ऐसे मामलों की सख्त निगरानी होती है.व्लॉग के अगले हिस्से में अर्चना के बेटे आर्यमान ने बताया कि उन्हें टिकट बुक करते समय थोड़ा शक हुआ था. उन्होंने कहा कि जब वह वेबसाइट पर टाइमिंग देख रहे थे, तो पहले 4 मिनट का अनुभव लिखा हुआ था लेकिन अगले पेज पर वही टाइम 2 मिनट हो गया. हालांकि उन्होंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया क्योंकि उन्हें लगा कि मेन वेबसाइट पर ऐसा कोई स्कैम नहीं हो सकता.

अर्चना का करियर अपडेट

Archana Puran Singh

यह व्लॉग देखने के बाद कई फैंस ने अर्चना को सहानुभूति जताई और साथ ही अपनी चिंता भी साझा की. लोगों ने लिखा कि ऑनलाइन बुकिंग करते समय हमेशा वेबसाइट की प्रामाणिकता जांचना बेहद जरूरी है, भले ही वह दुनिया के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले शहरों में से एक क्यों न हो.वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्चना पूरन सिंह हाल ही में शो ‘नादानियां’ में मिसेज ब्रगांजा मल्होत्रा के किरदार में नजर आई थीं. इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स के मशहूर कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में स्थायी मेहमान की भूमिका में नजर आती हैं और दर्शकों को गुदगुदाने का काम करती हैं.

Actor Achana Puran Singh,Dubai,indoor skydiving,iFly Dubai,online ticketing scam|Tags : ARCHANA PURANSINGH | Archana Puran Singh Comedy | Archana Puran Singh Incident | Kapil Sharma Show | bollywood news | Entertainment News

Read More

Priyadarshan Announces Next Movie: प्रियदर्शन ने की नई फिल्म 'हैवान' की घोषणा, Akshay Kumar और Saif Ali Khan की जोड़ी दिखेगी साथ

Baaghi 4 Update:बागी 4’ को लेकर Tiger Shroff ने साझा की बड़ी जानकारी, नया लुक देख फैंस हुए दीवाने

Samay Raina appears Before NCW: समय रैना ने महिला आयोग के समक्ष मांगी माफी, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में की गई टिप्पणियों पर जताया खेद

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Release Date:Varun Dhawan और Janhvi Kapoor की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' इस दिन होगी रिलीज

Advertisment
Latest Stories