/mayapuri/media/media_files/2024/12/26/JAVE5ZrBseT2tr0gzYbq.jpg)
फिल्म एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने बीते दिन यानि 24 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उन्होंने एक अपनी प्री -बर्थडे पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए. इस पार्टी में किसका कैसा लुक था, आइए जानते हैं.
ट्विनिंग करते दिखे रकुल-जैकी
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2024/12/25/rakal-parata-saha-jaka-bhaganana_6b92b7416d4916f70d115afb34788d00.jpeg?q=50&w=700&dpr=1.4)
जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह ने अपनी बर्थडे पार्टी के लिए मैचिंग आउटफिट्स चुने थे. जहां जैकी ने नेवी ब्लू जींस और टी-शर्ट के साथ ब्लेज़र पहना था, जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे थे. वहीं रकुल भी नेवी ब्लू वेस्टर्न बॉडीकॉन गाउन में हॉट नजर आ रही थीं. इस लुक को उन्होंने पर्ल स्टाइल गोल्डन ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया था. वहीँ मिनिमल मेकअप से उन्होंने अपना स्टाइल और भी खूबसूरत बना लिया था.
नुसरत भरूचा
/mayapuri/media/post_attachments/f0b92a90-716.png)
जैकी भगनानी की पार्टी में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने भी अपना जलवा बिखेरा. उनके लुक की बात करें तो नुसरत रेड कलर का डीप नेक शॉर्ट ड्रेस पहने नज़र आई, उन्होंने हाई हील्स पहन हुई थी. इसके साथ ही उन्होंने डार्क मेकअप किया था और अपने बालों को खुला छोड़ा था. इस दौरान वे बेहद बोल्ड लग रही थीं.
आयुष शर्मा
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2024/12/25/aayashha-sharama_7538355a99f1f483215a0452889ad89b.jpeg?q=50&w=700&dpr=1.4)
जैकी की पार्टी में एक्टर और सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने भी शिरकत की. उनके लुक की बात करें तो आयुष ब्लैक जींस- टीशर्ट के साथ डार्क ब्लू कलर की जैकेट पहने इस पार्टी में देखे गए. अपने इस लुक में वे बेहद कूल नजर आ रहे थे.
प्रज्ञा जायसवाल
/mayapuri/media/post_attachments/aa7f22ea-23c.jpg)
फिल्म ‘खेल खेल में’ में की एक्टर्स प्रज्ञा जायसवाल भी जैकी भगनानी के बर्थडे बैश में नज़र आई. इस दौरान प्रज्ञा ने ग्रीन शोर्ट ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस में वे बेहद ग्लेमरस लग रही थी.
भूमि पेडनेकर
/mayapuri/media/post_attachments/c53e9c54-bae.jpg)
जैकी की बर्थडे पार्टी में खूबसूरत एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपने बोल्ड अवतार में नज़र आई. इस मौके पर उन्होंने बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने बर्न के साथ स्टाइल किया. अपने इस लुक में भूमि ने गले में एक चोकर भी पहना था. इसके साथ ही उन्होंने हाथ में एक पर्स भी लिया हुआ था.
काजल अग्रवाल
/mayapuri/media/post_attachments/aec83edb-2f9.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी इस मौके पर देखी गई. वह इस पार्टी में अपने पति गौतम किचलू के साथ पहुँची थी. इस दौरान उन्होंने फ्लावर स्टाइल बॉडीकॉन नी-लेंथ ड्रेस पहनी थी. जिसे उन्होंने एक watch, वाइट पर्स और हाई हील्स के साथ कम्प्लीट किया.
जेनेलिया और रितेश देशमुख
/mayapuri/media/post_attachments/a3661918-27e.jpg)
इस दौरान जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख को भी देखा गया. इस पार्टी के लिए जेनेलिया ने सिल्वर गाउन को चुना था, जिसे उन्होंने एक गोल्डन ब्रेसलेट और सैंडल के साथ पूरा किया. वहीँ रितेश ब्लैक जीन्स और फ्लावर स्टाइल शर्ट में इस पार्टी में नज़र आए.
इन सेलेब्रिटिज के अलावा मनोरंजन और फैशन जगत के कई और लोग भी इस पार्टी में देखे गए.
By- Priyanka Yadav
Read More
जब प्रपोज करने के बाद Sridevi ने बोनी कपूर से छह महीने तक नहीं की बात
Vijay ने Varun Dhawan द्वारा थेरी के रीमेक Baby John पर तोड़ी चुप्पी
कॉमेडी किंग Raju Srivastav की लाइफ के कुछ अनसुने किस्से
Baby John Review: वरुण धवन के एक्शन और इमोशन ने जीता फैंस का दिल
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)