/mayapuri/media/media_files/2025/12/31/actress-riya-shibu-2025-12-31-12-56-25.jpg)
ताजा खबर: निर्देशक Akhil Sathyan की फिल्म Sarvam Maya (Sarvam Maya Malayalam movie)ने रिलीज़ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा दिया है. फिल्म की शानदार सफलता ने अभिनेता Nivin Pauly को एक बार फिर बॉक्स ऑफिस का मजबूत खिलाड़ी साबित कर दिया है. बीते कुछ समय से करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहे निविन के लिए यह फिल्म किसी बड़ी वापसी से कम नहीं मानी जा रही. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने महज पांच दिनों में दुनियाभर में 44 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिससे यह 2025 की सबसे बड़ी मलयालम हिट फिल्मों में शामिल हो गई है.
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/12/20251227104615_Riya-Shibu-421549.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
जहां एक ओर निविन पॉली को उनके दमदार अभिनय के लिए खूब सराहना मिल रही है, वहीं दूसरी ओर एक नया नाम भी सुर्खियों में छा गया है—Riya Shibu. फिल्म में ‘डेलुलु’ नाम की एक चुलबुली युवा भूतनी का किरदार निभाकर रिया शिबू ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. खास बात यह है कि ‘सर्वम माया’ रिया की महज दूसरी अभिनय परियोजना है, लेकिन उनकी मौजूदगी ने फिल्म में अलग ही जान डाल दी है.
Read More: Seher Hone Ko Hai की नेगेटिव लीड फलक खान के लिए 2026 बनेगा टर्निंग पॉइंट?
सिनेमा रिया शिबू के लिए नया नहीं (Nivin Pauly comeback film)
भले ही अभिनय के तौर पर रिया शिबू नई हों, लेकिन सिनेमा की दुनिया उनके लिए बिल्कुल अनजान नहीं है. 21 साल की उम्र में ही रिया एक स्थापित फिल्म निर्माता बन चुकी हैं. वह मशहूर निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर Shibu Thameens की बेटी हैं, जिनकी कंपनी Thameens Films ने साउथ सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं. इस बैनर तले ABCD: American-Born Confused Desi, Puli और Iru Mugan जैसी फिल्में बन चुकी हैं.
रिया ने अपने करियर की शुरुआत सोशल मीडिया से की थी. TikTok, Dubsmash और Musically पर उनके शॉर्ट वीडियो काफी लोकप्रिय हुए, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया. बतौर निर्माता उन्होंने तमिल एक्शन ड्रामा Thugs (2023) को प्रोड्यूस किया, जिसमें उनके भाई Hridhu Haroon और एक्ट्रेस अनस्वरा राजन लीड रोल में थे. इसी साल उन्होंने विक्रांत मैसी और विजय सेतुपति की Mumbaikar को भी को-प्रोड्यूस किया.
Read More: Khushi Mukherjee के दावे से मचा हंगामा, सूर्यकुमार यादव को लेकर कही ये बात
बड़े प्रोजेक्ट्स की निर्माता (Riya Shibu Sarvam Maya)
2024 में रिया (Riya Shibu actress producer) ने गैंगस्टर थ्रिलर Mura को प्रोड्यूस किया, जबकि 2025 में उनका अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट Veera Dheera Sooran: Part – 2 रिलीज़ हुआ. इस फिल्म में Vikram, SJ Suryah और Suraj Venjaramoodu जैसे सितारे नजर आए. फिल्म ने दुनियाभर में 63.45 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर सफलता दर्ज की.एक प्रमोशनल इवेंट में विक्रम ने रिया की जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि इतनी कम उम्र में उनका आत्मविश्वास और एनर्जी हैरान करने वाली है और उनका भविष्य बेहद उज्ज्वल है.
अभिनय में भी मिली नई पहचान (Riya Shibu Delulu character)
रिया शिबू (Riya Shibu Sarvam Maya) ने 2024 की मलयालम फिल्म Cup से अभिनय की शुरुआत की थी, लेकिन वह फिल्म ज्यादा असर नहीं छोड़ पाई. अब ‘सर्वम माया’ (Sarvam Maya box office collection)उनकी दूसरी फिल्म है, जिसने उनके अभिनय करियर को नई दिशा दे दी है. सोशल मीडिया पर भी रिया की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और इंस्टाग्राम पर उनके 6.9 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Read More: फिल्म फ्लॉप हुई तो एक्टर को निशाना? Kartik Aaryan केस में नेपोटिज़्म पर फिर बहस
FAQ
‘सर्वम माया’ क्यों चर्चा में है?
उत्तर:Sarvam Maya ने रिलीज़ के पहले पांच दिनों में दुनियाभर में 44 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिससे यह 2025 की बड़ी मलयालम हिट फिल्मों में शामिल हो गई है.
इस फिल्म से किस अभिनेता की बड़ी वापसी मानी जा रही है?
उत्तर: इस फिल्म के जरिए Nivin Pauly ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी की है.
फिल्म में रिया शिबू कौन-सा किरदार निभा रही हैं?
उत्तर:Riya Shibu फिल्म में ‘डेलुलु’ नाम की एक चुलबुली युवा भूतनी का किरदार निभा रही हैं.
क्या ‘सर्वम माया’ रिया शिबू की पहली फिल्म है?
उत्तर: नहीं, यह उनकी दूसरी अभिनय फिल्म है. इससे पहले उन्होंने 2024 की मलयालम फिल्म Cup से एक्टिंग डेब्यू किया था.
रिया शिबू अभिनय से पहले क्या करती थीं?
उत्तर: रिया पहले से ही एक सफल फिल्म निर्माता हैं और सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय रही हैं.
Read More: एक्स के सामने सलमान खान का खास मोमेंट, कटरीना कैफ को देखकर गुनगुनाया ‘तू ही तू’
Actress Riya Shibu
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)