/mayapuri/media/media_files/2025/12/31/seher-hone-ko-hai-2025-12-31-12-06-21.jpg)
ताजा खबर: जैसे-जैसे साल 2026 नज़दीक आ र हा है, टीवी अभिनेत्री Falak Khan (Falak Khan interview)अपने करियर और ज़िंदगी को लेकर नई उम्मीद, सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ती नज़र आ रही हैं. इन दिनों वह Sehar Hone Ko Hain में नेगेटिव लीड के रूप में दिखाई दे रही हैं और अपने दमदार अभिनय के चलते दर्शकों से भरपूर सराहना पा रही हैं. इस जबरदस्त रिस्पॉन्स ने उन्हें भावुक भी किया है और उनके आत्मविश्वास को और मज़बूत किया है.
Read More: Khushi Mukherjee के दावे से मचा हंगामा, सूर्यकुमार यादव को लेकर कही ये बात
2026 को मानती हैं नई शुरुआत (Falak Khan Sehar Hone Ko Hain)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/12/Falak-Khan-Sehar-Hone-Ko-Hain-2025-12-86fa79b7d9dedd5bc5021bce40321668-16x9-959470.jpg?impolicy=website&width=400&height=225)
आने वाले साल को लेकर बात करते हुए फलक खान कहती हैं कि 2026 उनके लिए एक नई शुरुआत जैसा महसूस हो रहा है. उनके शब्दों में, “मुझे सच में लगता है कि आने वाला साल मुझे कई तरह से आगे बढ़ने में मदद करेगा, न सिर्फ एक कलाकार के तौर पर बल्कि एक इंसान के रूप में भी. हर साल कुछ न कुछ सिखाता है, लेकिन 2026 मेरे लिए खास है. यह ऐसा दौर होगा जब मैं खुद को, अपने काम को और अपने सफर को पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से समझ पाऊंगी.”
Read More: फिल्म फ्लॉप हुई तो एक्टर को निशाना? Kartik Aaryan केस में नेपोटिज़्म पर फिर बहस
नेगेटिव रोल को लेकर थी झिझक (Falak Khan negative role)
फलक (Falak Khan 2026 plans)ने यह भी स्वीकार किया कि शुरुआत में वह नेगेटिव किरदार निभाने को लेकर काफी संकोच में थीं. उन्होंने कहा, “मैं नेगेटिव रोल करने को लेकर बहुत सशंकित थी. टीवी पर अक्सर डर रहता है कि लोग आपको उसी इमेज में न बांध दें. लेकिन अब जब पीछे मुड़कर देखती हूं, तो लगता है कि यह फैसला बिल्कुल सही था. मुझे जो प्यार और तारीफ मिल रही है, उससे मैं बेहद खुश और अभिभूत हूं.”
सीख और आत्मविश्वास का अनुभव (Falak Khan Colors TV show)
फलक (Falak Khan upcoming projects) मानती हैं कि यह किरदार उनके करियर के सबसे बड़े लर्निंग एक्सपीरियंस में से एक रहा है. उनके मुताबिक, “नेगेटिव किरदार कभी भी एकतरफा नहीं होते. आपको उनके दर्द, सोच और उनके फैसलों के पीछे की वजहों को समझना पड़ता है. इस रोल ने मुझे हर दिन चुनौती दी और एक एक्टर के तौर पर ज्यादा मजबूत और आत्मविश्वासी बनाया.”
Read More: एक्स के सामने सलमान खान का खास मोमेंट, कटरीना कैफ को देखकर गुनगुनाया ‘तू ही तू’
2026 में और चुनौतीपूर्ण किरदारों की चाह
आगे की प्लानिंग को लेकर फलक कहती हैं कि 2026 में वह और ज्यादा चुनौतीपूर्ण रोल करना चाहती हैं. “मैं ऐसे किरदार चुनना चाहती हूं जो मुझे क्रिएटिव तौर पर आगे ले जाएं और मुझे हर बार कुछ नया सीखने का मौका दें.”
काम और मानसिक संतुलन पर फोकस
लंबे शूटिंग शेड्यूल और दबाव भरे माहौल को लेकर फलक मानसिक संतुलन को भी बेहद जरूरी मानती हैं. वह कहती हैं, “हमारा पेशा बहुत थकाने वाला हो सकता है. अगले साल मैं मेहनत तो खूब करना चाहती हूं, लेकिन साथ ही अपनी मानसिक शांति का भी ध्यान रखना चाहती हूं. खुश, शांत और आभारी रहना मेरे लिए बहुत जरूरी है.”
दर्शकों के प्यार के लिए आभार
दर्शकों के रिस्पॉन्स को लेकर फलक बेहद भावुक नज़र आती हैं. वह कहती हैं, “मैं ‘सेहर होने को है’ (Sehar Hone Ko Hain cast)के लिए मिले प्यार और फीडबैक के लिए दिल से शुक्रगुज़ार हूं. भले ही मेरा किरदार नेगेटिव है, लेकिन लोग उस पर बात कर रहे हैं, रिएक्ट कर रहे हैं और मेरी परफॉर्मेंस नोटिस कर रहे हैं. मेरे लिए यही सबसे बड़ी उपलब्धि है.”
FAQ
फलक खान क्यों चर्चा में हैं?
उत्तर:Falak Khan इन दिनों कलर्स टीवी के शो Sehar Hone Ko Hain में नेगेटिव लीड निभाने के लिए जमकर सराहना पा रही हैं.
‘सेहर होने को है’ में फलक खान किस तरह का किरदार निभा रही हैं?
उत्तर: फलक शो में एक मजबूत और जटिल नेगेटिव किरदार निभा रही हैं, जिसे दर्शक नोटिस कर रहे हैं.
क्या फलक खान ने पहले नेगेटिव रोल करने से हिचकिचाहट महसूस की थी?
उत्तर: हां, उन्होंने माना कि शुरुआत में वह नेगेटिव रोल को लेकर सशंकित थीं, लेकिन बाद में यह उनके लिए एक बेहतरीन अनुभव साबित हुआ.
इस रोल से फलक खान को क्या सीख मिली?
उत्तर: उनके मुताबिक, नेगेटिव किरदार भावनात्मक रूप से जटिल होते हैं और इस रोल ने उन्हें एक एक्टर के तौर पर ज्यादा मजबूत और आत्मविश्वासी बनाया.
2026 को लेकर फलक खान की क्या सोच है?
उत्तर: फलक 2026 को अपने लिए नई शुरुआत, ग्रोथ और आत्म-खोज का साल मान रही हैं.
Read More: टाइगर श्रॉफ की नई एक्शन फिल्म में एंट्री, 13 साल छोटी कृति शेट्टी संग करेंगे रोमांस
Sehar Hone Ko Hai Cast | Sehar Hone Ko Hai Serial | Sehar Hone Ko Hai Show | Sehar Hone Ko Hai Story
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)