/mayapuri/media/media_files/2025/08/05/actresses-become-famous-with-debut-films-2025-08-05-16-33-50.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड में हर साल कई नए चेहरे अपनी किस्मत आजमाते हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं जो अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में जगह बना लेते हैं. हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है और इसके साथ ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा भी चर्चा में आ गई हैं. अनीत ने अपने दमदार अभिनय और आकर्षक स्क्रीन प्रेज़ेंस से अपनी पहली ही फिल्म में सभी का ध्यान खींचा है.
Aneet Padda
अनीत पड्डा ने अपनी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' में अहान पांडे के अपोजिट काम किया है. इस फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल किया है. अनीत ने अपने अभिनय से यह साबित कर दिया कि वह लंबी रेस की घोड़ी हैं. फिल्म में उनका किरदार न केवल खूबसूरती से लिखा गया था, बल्कि अनीत ने उसे जिस तरह परदे पर निभाया, उससे हर कोई प्रभावित हुआ.
Amisha Patel
अनीत से पहले भी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही सफलता का स्वाद चखा. अमीषा पटेल ने साल 2000 में आई फिल्म 'कहो ना प्यार है' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ अभिनय किया था और दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
Gracy Singh
साल 2001 में आई फिल्म 'लगान' से ग्रेसी सिंह ने डेब्यू किया था. आमिर खान के साथ काम करते हुए उन्होंने गांव की एक साधारण लड़की का किरदार निभाया था, जो दर्शकों के दिलों में आज भी बसा है.
Deepika Padukone
दीपिका पादुकोण ने 2007 में फिल्म 'ओम शांति ओम' से धमाकेदार डेब्यू किया था. शाहरुख खान के अपोजिट नजर आने वाली दीपिका ने फिल्म में दोहरी भूमिका निभाई थी और अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अभिनय से भी सभी का दिल जीत लिया था.
Anushka Sharma
साल 2008 में 'रब ने बना दी जोड़ी' (Rab Ne Bana Di Jodi ) से अनुष्का शर्मा ने फिल्मों में कदम रखा. शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार के साथ काम करते हुए भी अनुष्का ने अपनी अलग पहचान बनाई और पहली फिल्म के बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
Bhumi Pednekar
भूमि पेडनेकर ने 2015 की फिल्म 'दम लगा के हईशा' (dum laga ke haisha) से डेब्यू किया. अपने किरदार के लिए उन्होंने वजन भी बढ़ाया और अपनी सादगी व नेचुरल परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींचा. यह फिल्म हिट रही और भूमि की तारीफ हर तरफ हुई.
Nitanshi Goyal
नितांशी गोयल ने 'लापता लेडीज' (Laapata ladies) से फिल्मों में कदम रखा और अपनी मासूमियत व परिपक्व अभिनय से खूब तारीफें बटोरीं. इस फिल्म को ऑस्कर नामांकन की चर्चा भी मिली, जिससे नितांशी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली.
bollywood news
Read More
Krrish 4: Hrithik Roshan ने बताई वजह, क्यों थामा 'कृष 4' के लिए डायरेक्टर बनने का जिम्मा
Genelia D'souza Birthday:न सिनेमा का सपना, न स्टारडम का लालच, फिर भी बन गईं सबकी फेवरेट जेनेलिया
Kajol Birthday: बॉलीवुड की मुंहफट क्वीन जो रह चुकी है 90s की क्वीन