Advertisment

Actresses Who Are Also Qualified Doctors: Sai Pallavi से Sreeleela तक, ये खूबसूरत एक्ट्रेसेस जो हैं असल जिंदगी की MBBS डॉक्टर

ताजा खबर: फिल्मी दुनिया को अक्सर चकाचौंध, फैशन और ग्लैमर से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन इसी चमकती दुनिया में कुछ ऐसी हसीनाएं भी हैं, जिन्होंने अभिनय के साथ-साथ शिक्षा

New Update
Actresses Who Are Also Qualified Doctors
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: फिल्मी दुनिया को अक्सर चकाचौंध, फैशन और ग्लैमर से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन इसी चमकती दुनिया में कुछ ऐसी हसीनाएं भी हैं, जिन्होंने अभिनय के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं. आज हम बात कर रहे हैं उन अदाकाराओं की, जिन्होंने MBBS जैसी कठिन डिग्री प्राप्त की है और एक सफल डॉक्टर बनने की राह भी तय की, भले ही उनकी मंज़िल कैमरे के सामने अभिनय करना बन गई हो.

1. Sai Pallavi 

Sai Pallavi

साउथ सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री साई पल्लवी ने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल तो जीता ही है, साथ ही अपनी शिक्षा से भी सभी को प्रभावित किया है. साई ने साल 2016 में जॉर्जिया के Tbilisi State Medical University से मेडिकल की पढ़ाई पूरी की थी. हालांकि उन्होंने भारत में मेडिकल प्रैक्टिस के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, लेकिन उनका झुकाव आज भी मेडिकल फील्ड की ओर बना हुआ है.

2. Aditi Shankar – डायरेक्टर की बेटी, डॉक्टर बनीं अभिनेत्री

Aditi Shankar

तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक शंकर की बेटी अदिति शंकर भी फिल्मों में नाम कमा रही हैं. अदिति ने अभिनय से पहले रामचंद्र यूनिवर्सिटी से MBBS की डिग्री हासिल की है. मेडिकल पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने फिल्मी करियर में कदम रखा और आज वह साउथ इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री हैं.

3. Manushi Chhillar – मिस वर्ल्ड और डॉक्टर

Manushi Chhillar

साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर ना सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि बेहद बुद्धिमान भी हैं. उन्होंने हरियाणा के सोनीपत स्थित भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई पूरी की है. मॉडलिंग और एक्टिंग में कदम रखने से पहले वह एक डेडिकेटेड मेडिकल स्टूडेंट रही हैं.

4. Sreeleela – मां की प्रेरणा बनी डॉक्टर

Sreeleela

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई अभिनेत्री श्रीलीला ने न केवल अभिनय में बल्कि शिक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. उनकी मां एक प्रसिद्ध गायनेकोलॉजिस्ट हैं और उन्हीं से प्रेरणा लेकर श्रीलीला ने साल 2021 में MBBS की डिग्री प्राप्त की. फिल्मों में आने के बावजूद वह मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी रहती हैं.

sai pallavi images | sai pallavi latest news | bollywood news | bollyood bollywood news | Entertainment News 

Read More

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah:इन 5 एक्टर्स ने ठुकराया था Dilip Joshi का Jethalal रोल, Rajpal Yadav से लेकर Kiku Sharda तक शामिल

Karan Johar:Whatsapp पर है करण जौहर का सीक्रेट ग्रुप? कहा- "किसी ने पढ़ लिया तो सबको लंदन ...."

Shefali Jariwala Death Cause:"मौत वाले दिन शेफाली ने लिया था IV ड्रिप, बेहोशी की हालत में भी चल रही थी नब्ज" दोस्त Pooja Ghai का खुलासा

Film Ramayan First Glimpse: Ranbir Kapoor और Sai Pallavi स्टारर 'रामायण' की पहली झलक 3 जुलाई को होगी रिलीज़?

Advertisment
Latest Stories