Advertisment

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah:इन 5 एक्टर्स ने ठुकराया था Dilip Joshi का Jethalal रोल, Rajpal Yadav से लेकर Kiku Sharda तक शामिल

ताजा खबर: टीवी की दुनिया में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक ऐसा नाम बन चुका है जो हर उम्र के दर्शकों का चहेता बन गया है. साल 2008 में शुरू हुआ यह शो आज

New Update
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: टीवी की दुनिया में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक ऐसा नाम बन चुका है जो हर उम्र के दर्शकों का चहेता बन गया है. साल 2008 में शुरू हुआ यह शो आज भी अपनी कॉमेडी कहानियों और मजबूत कलाकारों की वजह से टीआरपी की टॉप लिस्ट में बना रहता है. इस शो का सबसे ज्यादा लोकप्रिय किरदार है – जेठालाल गड़ा, जिसे निभा रहे हैं दिलीप जोशी.

दिलीप जोशी का जेठालाल के रूप में योगदान

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
जेठालाल का किरदार आज हर घर में जाना-पहचाना चेहरा बन चुका है. उनकी कॉमिक टाइमिंग, चेहरे के भाव, और दया बेन (दिशा वकानी) के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना चुकी है. हालांकि यह जानना दिलचस्प है कि दिलीप जोशी से पहले इस किरदार के लिए कई और कलाकारों को अप्रोच किया गया था, जिन्होंने किसी न किसी कारणवश यह रोल करने से इनकार कर दिया था.

आइए जानते हैं ऐसे 5 मशहूर कलाकारों के बारे में जिन्होंने जेठालाल का किरदार ठुकरा दिया था:

1. Rajpal Yadav

Rajpal Yadav

राजपाल यादव को सबसे पहले जेठालाल का रोल ऑफर किया गया था. हास्य भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध राजपाल यादव ने इसे ठुकरा दिया. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा,"जेठालाल का किरदार अब एक बेहतरीन कलाकार से जुड़ा हुआ है, और मैं मानता हूं कि एक कलाकार ही किरदार को बनाता है."उनकी यह बात दिलीप जोशी की परफॉर्मेंस के प्रति उनका सम्मान दर्शाती है.

2. Ali Asgar

Ali Asgar

'कुटुंब', 'कहानी घर-घर की' और 'कॉमेडी सर्कस' ('Kutumba', 'Kahani Ghar Ghar Ki' and 'Comedy Circus') जैसे शोज़ से मशहूर अली असगर को भी इस रोल के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन व्यस्तता और अन्य कमिटमेंट्स की वजह से उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया. बाद में वह 'द कपिल शर्मा शो' में ‘दादी’ के किरदार से दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुए.

3. Kiku Sharda

Kiku Sharda

किकू शारदा, जो 'बच्चा यादव' और 'पलक' जैसे किरदारों के लिए मशहूर हैं, उन्होंने भी जेठालाल का रोल करने से मना कर दिया. वह किसी लंबी टेलीविजन सीरीज़ के लिए खुद को बांधना नहीं चाहते थे.

4. Ahsaan Qureshi 

Ahsaan Qureshi

स्टैंड-अप कॉमेडी में चर्चित नाम एहसान कुरैशी ने भी इस रोल को निभाने से मना कर दिया था. 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' (The Great Indian Laughter Challenge) से मशहूर हुए एहसान की हास्य क्षमताएं इस किरदार के लिए उपयुक्त हो सकती थीं, लेकिन उन्होंने किसी अन्य कारण से ऑफर स्वीकार नहीं किया.

5. Yogesh Tripathi

Yogesh Tripathi

‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) के ‘दरोगा हप्पू सिंह’ (Happu Singh) के रूप में मशहूर योगेश त्रिपाठी को भी जेठालाल का रोल ऑफर हुआ था. हालांकि, पहले से चल रहे प्रोजेक्ट्स की वजह से उन्होंने इस किरदार को करने से मना कर दिया.

Happu Singh (Yogesh Tripathi) | Dilip Joshi | Jethalal | Dilip Joshi Aka Jethalal

Read More

Karan Johar:Whatsapp पर है करण जौहर का सीक्रेट ग्रुप? कहा- "किसी ने पढ़ लिया तो सबको लंदन ...."

Shefali Jariwala Death Cause:"मौत वाले दिन शेफाली ने लिया था IV ड्रिप, बेहोशी की हालत में भी चल रही थी नब्ज" दोस्त Pooja Ghai का खुलासा

Film Ramayan First Glimpse: Ranbir Kapoor और Sai Pallavi स्टारर 'रामायण' की पहली झलक 3 जुलाई को होगी रिलीज़?

Dipika Kakar On Surgery: फैंस के सवालों का दीपिका कक्कड़ ने दिया जवाब, बताया इस सर्जरी की वजह से हो रही है जल्दी रिकवरी

Advertisment
Latest Stories