/mayapuri/media/media_files/2025/07/01/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-2025-07-01-14-39-05.jpg)
ताजा खबर: टीवी की दुनिया में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक ऐसा नाम बन चुका है जो हर उम्र के दर्शकों का चहेता बन गया है. साल 2008 में शुरू हुआ यह शो आज भी अपनी कॉमेडी कहानियों और मजबूत कलाकारों की वजह से टीआरपी की टॉप लिस्ट में बना रहता है. इस शो का सबसे ज्यादा लोकप्रिय किरदार है – जेठालाल गड़ा, जिसे निभा रहे हैं दिलीप जोशी.
दिलीप जोशी का जेठालाल के रूप में योगदान
जेठालाल का किरदार आज हर घर में जाना-पहचाना चेहरा बन चुका है. उनकी कॉमिक टाइमिंग, चेहरे के भाव, और दया बेन (दिशा वकानी) के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना चुकी है. हालांकि यह जानना दिलचस्प है कि दिलीप जोशी से पहले इस किरदार के लिए कई और कलाकारों को अप्रोच किया गया था, जिन्होंने किसी न किसी कारणवश यह रोल करने से इनकार कर दिया था.
आइए जानते हैं ऐसे 5 मशहूर कलाकारों के बारे में जिन्होंने जेठालाल का किरदार ठुकरा दिया था:
1. Rajpal Yadav
राजपाल यादव को सबसे पहले जेठालाल का रोल ऑफर किया गया था. हास्य भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध राजपाल यादव ने इसे ठुकरा दिया. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा,"जेठालाल का किरदार अब एक बेहतरीन कलाकार से जुड़ा हुआ है, और मैं मानता हूं कि एक कलाकार ही किरदार को बनाता है."उनकी यह बात दिलीप जोशी की परफॉर्मेंस के प्रति उनका सम्मान दर्शाती है.
2. Ali Asgar
'कुटुंब', 'कहानी घर-घर की' और 'कॉमेडी सर्कस' ('Kutumba', 'Kahani Ghar Ghar Ki' and 'Comedy Circus') जैसे शोज़ से मशहूर अली असगर को भी इस रोल के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन व्यस्तता और अन्य कमिटमेंट्स की वजह से उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया. बाद में वह 'द कपिल शर्मा शो' में ‘दादी’ के किरदार से दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुए.
3. Kiku Sharda
किकू शारदा, जो 'बच्चा यादव' और 'पलक' जैसे किरदारों के लिए मशहूर हैं, उन्होंने भी जेठालाल का रोल करने से मना कर दिया. वह किसी लंबी टेलीविजन सीरीज़ के लिए खुद को बांधना नहीं चाहते थे.
4. Ahsaan Qureshi
स्टैंड-अप कॉमेडी में चर्चित नाम एहसान कुरैशी ने भी इस रोल को निभाने से मना कर दिया था. 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' (The Great Indian Laughter Challenge) से मशहूर हुए एहसान की हास्य क्षमताएं इस किरदार के लिए उपयुक्त हो सकती थीं, लेकिन उन्होंने किसी अन्य कारण से ऑफर स्वीकार नहीं किया.
5. Yogesh Tripathi
‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) के ‘दरोगा हप्पू सिंह’ (Happu Singh) के रूप में मशहूर योगेश त्रिपाठी को भी जेठालाल का रोल ऑफर हुआ था. हालांकि, पहले से चल रहे प्रोजेक्ट्स की वजह से उन्होंने इस किरदार को करने से मना कर दिया.
Happu Singh (Yogesh Tripathi) | Dilip Joshi | Jethalal | Dilip Joshi Aka Jethalal
Read More
Karan Johar:Whatsapp पर है करण जौहर का सीक्रेट ग्रुप? कहा- "किसी ने पढ़ लिया तो सबको लंदन ...."