Advertisment

Karan Johar:Whatsapp पर है करण जौहर का सीक्रेट ग्रुप? कहा- "किसी ने पढ़ लिया तो सबको लंदन ...."

ताजा खबर: बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) अपने बेबाक अंदाज और गॉसिप के लिए खूब मशहूर हैं. इंडस्ट्री की हलचल हो या स्टार्स की

New Update
Karan Johar:Whatsapp
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) अपने बेबाक अंदाज और गॉसिप के लिए खूब मशहूर हैं. इंडस्ट्री की हलचल हो या स्टार्स की निजी जिंदगी, करण जौहर को लगभग हर बात की खबर होती है. हाल ही में उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया कि उनका और उनके कुछ खास दोस्तों का एक सीक्रेट व्हाट्सएप ग्रुप है, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर खुलकर चर्चा होती है. इस ग्रुप को लेकर करण ने जो बातें कही हैं, वो न केवल मजेदार हैं बल्कि इस बात का भी अंदाजा देती हैं कि ग्लैमर की दुनिया के पीछे कितनी गंभीर और बेबाक बातें होती हैं.

अगर ग्रुप लीक हुआ तो मुंबई छोड़नी पड़ेगी!

Karan Johar

बरखा दत्त (Barkha Dutt) के साथ मोजो स्टोरी के लिए हुई बातचीत में करण जौहर ने अपने इस खास व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में खुलासा किया. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "अगर किसी को हमारे इस व्हाट्सएप ग्रुप का पता चल गया, या उसे एक्सेस मिल गया, तो हम सबको लंदन भागना पड़ेगा. मुंबई में रहना मुश्किल हो जाएगा!" इस बयान से साफ है कि इस ग्रुप में की जाने वाली बातें बेहद निजी और शायद विवादित भी हो सकती हैं.

बेबाक होती है बातचीत

करण जौहर

करण जौहर ने बताया कि इस व्हाट्सएप ग्रुप में वह और उनके कुछ खास दोस्त इंडस्ट्री से जुड़ी हर चीज पर खुलकर चर्चा करते हैं. चाहे वो किसी फिल्म का रिव्यू हो, कोई स्टार का फैशन सेंस हो या फिर कोई चल रही अफवाह – सभी विषयों पर निसंकोच राय दी जाती है. करण कहते हैं, "हम सब बहुत ईमानदार हैं. हम लगभग हर चीज को क्रिटिसाइज करते हैं, जैसे फैशन, फिल्में और लोगों की परफॉर्मेंस." यह भी बताया गया कि इस ग्रुप में कई बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें वह पब्लिकली कहने से बचते हैं.

बॉलीवुड में गॉसिप का बादशाह

करण जौहर

करण जौहर को यूं ही नहीं बॉलीवुड का 'गॉसिप किंग' कहा जाता है. उनके टॉक शो 'कॉफी विद करण'(Koffee With Karan) में भी वह स्टार्स से तीखे सवाल पूछकर कई बार सुर्खियों में रहे हैं. लेकिन उनके इस सीक्रेट व्हाट्सएप ग्रुप की चर्चा ने तो गॉसिप की परिभाषा ही बदल दी है.

रियलिटी शो में भी मचाई धूम

 'द ट्रेटर्स'

इन दिनों करण जौहर एक रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ (The Traitors) को होस्ट कर रहे हैं, जिसमें उनका अंदाज दर्शकों को खूब भा रहा है. डायरेक्शन से फिलहाल दूरी बनाकर वह बतौर प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं और उनकी प्रोडक्शन कंपनी 'धर्मा प्रोडक्शंस' कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है.करण जौहर का यह व्हाट्सएप ग्रुप बॉलीवुड के गॉसिप और चर्चाओं की असली दुनिया का एक झरोखा है. जहां स्टार्स की परफॉर्मेंस से लेकर फैशन तक हर मुद्दे पर खुलकर राय रखी जाती है. हालांकि करण ने इसका नाम या मेंबर्स का खुलासा नहीं किया, लेकिन इतना जरूर बता दिया कि अगर कभी ये बातें बाहर आ गईं, तो उन्हें शहर छोड़ना पड़ सकता है. यह बात सुनकर जहां एक तरफ लोगों को हंसी आती है, वहीं दूसरी तरफ यह भी समझ आता है कि बॉलीवुड की चमकती दुनिया के पीछे भी बहुत सी अनकही बातें छिपी होती हैं.

 film director Karan Johar | Karan Johar news | karan johar news today | karan johar movies | Karan Johar's New Show The Traitors | The Traitors Grand Finale | The Traitors Grand Finale Full Episode | the traitors india | The Traitors Promo | The Traitors Release Date 

Read More

Shefali Jariwala Death Cause:"मौत वाले दिन शेफाली ने लिया था IV ड्रिप, बेहोशी की हालत में भी चल रही थी नब्ज" दोस्त Pooja Ghai का खुलासा

Film Ramayan First Glimpse: Ranbir Kapoor और Sai Pallavi स्टारर 'रामायण' की पहली झलक 3 जुलाई को होगी रिलीज़?

Dipika Kakar On Surgery: फैंस के सवालों का दीपिका कक्कड़ ने दिया जवाब, बताया इस सर्जरी की वजह से हो रही है जल्दी रिकवरी

Ram Kapoor Weight Loss:राम कपूर ने क्यों घटाया वजन? रिवील की वजह

Advertisment
Latest Stories