Advertisment

Tu Yaa Main New Update: Shanaya Kapoor और Adarsh Gourav की फिल्म Tu Yaa Main की शूटिंग से जुड़ा अपडेट आया सामने, एक्टर ने किया खुलासा

ताजा खबर: Shanaya Kapoor और Adarsh Gourav की फिल्म Tu Yaa Main को लेकर साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में एक्टर ने फिल्म की शूटिंग को लेकर नया अपडेट शेयर किया हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Adarsh Gourav and Shanaya Kapoor
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Tu Yaa Main New Update: शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) और आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) की फिल्म 'तू या मैं' (Tu Yaa Main) को लेकर साथ काम कर रहे हैं. फिल्म 'तू या मैं' (Tu Yaa Main) को शैतान फेम बेजॉय नांबियार डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया गया था. इस बीच फिल्म की शूटिंग से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट सामने आया हैं जिसका खुलासा खुद आदर्श गौरव ने किया हैं.

इस महीने शुरु होगी फिल्म 'तू या मैं' की शूटिंग

Shanaya Kapoor and Adarsh Gourav

अपने दमदार अभिनय और बहुमुखी विकल्पों के लिए मशहूर आदर्श इस प्रोजेक्ट के साथ एक नए क्षेत्र में कदम रख रहे हैं. फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट को व्यक्त करते हुए एक्टर ने कहा, "मैं इस फिल्म पर काम शुरू करने के लिए हकीकत में एक्साइटेड हूं. फिल्म की शूटिंग जून में शुरू होगी और इस पर काम शुरू हो चुका है. यह मेरे द्वारा पहले किए गए कामों से बिल्कुल अलग शैली है और यही बात मुझे इस प्रोजेक्ट की ओर आकर्षित करती है. बेजॉय नांबियार के साथ सहयोग करना, जिनकी सिनेमाई आवाज़ इतनी अलग है, और शनाया कपूर के साथ स्क्रीन साझा करना इसे और भी ख़ास बनाता है. मैं दर्शकों को यह अनुभव कराने के लिए एक्साइटेड हूं कि हम क्या बना रहे हैं".

आदर्श गौरव ने शनाया कपूर संग काम करने के अनुभव किए शेयर

Shanaya Kapoor and Adarsh Gourav

वहीं शनाया कपूर के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, आदर्श गौरव ने एक अन्य इंटरव्यू में शेयर किया था कि, "वह बहुत शांत और सहज है. हम ज्यादातर इस बारे में मज़ाक कर रहे थे कि पानी कितना गर्म लग रहा था जबकि हम शूटिंग के दौरान वास्तव में जम रहे थे!" चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद, दोनों के बीच का माहौल गर्मजोशी भरा और सहयोगात्मक था.

साल 2026 में रिलीज होगी 'तू या मैं है' 

वैलेंटाइन्स डे 2026 को रिलीज होने वाली तू या मैं खुद को "परफेक्ट डेट-नाइट थ्रिलर" के रूप में पेश करती है - एक ऐसी फिल्म जो रोमांस, थ्रिल और अस्तित्व की लड़ाई को शानदार सिनेमाई अनुभव का वादा करती है, जो इन सभी को एक लुभावने सिनेमाई पैकेज में समेटे हुई है. शानदार सिनेमैटोग्राफी, एक आकर्षक साउंडट्रैक और रहस्य से भरा माहौल के साथ, यह एक ऐसा नाट्य अनुभव है जिसे दर्शक मिस नहीं करना चाहेंगे.

फिल्म को लेकर निर्माता बेजॉय नांबियार ने शेयर किए थे अपने विचार

Bejoy Nambiar

फिल्म निर्माता बेजॉय नांबियार ने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'तू या मैं' पर विचार करते हुए कहा था कि, "तू या मैं के साथ, हम रोमांस और अस्तित्व की सीमाओं को इस तरह से आगे बढ़ा रहे हैं जो भावनात्मक रूप से चार्ज होने के साथ-साथ बेहद भयानक भी है.आदर्श और शनाया की केमिस्ट्री और उनकी विपरीत ऊर्जाएँ ही तू या मैं को एक जंगली सवारी बनाती हैं. यह एक अनूठा कैनवास है जो हमें एक निर्मम जंगल की पृष्ठभूमि के खिलाफ जटिल पात्रों का पता लगाने की अनुमति देता है".

Tags : Tu Yaa Main Announcement | Film Tu Yaa Main | Tu Yaa Main Teaser | shanaya kapoor film | Adarsh Gourav news | Adarsh Gourav interview | Adarsh Gourav Telugu Debut | interview about Adarsh Gourav | Adarsh Gourav Career | Aanand L Rai interview

Read More:

Rahul Vaidya ने ठुकराया Turkey में परफॉर्म करने के लिए 50 लाख रुपये का ऑफर, बोले- "जो कोई भी मेरे देश के खिलाफ है वह..."

Tanvi: The Great Release Date: कान्स 2025 में Anupam Kher ने 'तन्वी द ग्रेट' की रिलीज डेट का किया एलान

Anil Kapoor ने शादी की 41वीं सालगिरह पर पत्नी सुनीता पर लुटाया प्यार, बोले- ‘हर दिन तुम्हारे लिए शुक्रगुजार’

बांग्लादेश की एक्ट्रेस Nusraat Faria को पुलिस ने किया गिरफ्तार, छात्र की हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तारी वारंट हुआ था जारी

Advertisment
Latest Stories