Advertisment

Aneet Padda ने Ahaan Panday के जन्मदिन पर लुटाया प्यार

ताजा खबर: अनीत पड्डा ने अहान पांडे को बेहद खास अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई दी. अनीत ने सोशल मीडिया पर अहान के साथ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं और एक भावुक मैसेज लिखा.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Ahaan Panday
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ahaan Panday Birthday: बॉलीवुड स्टार और ‘सैयारा’ फेम अहान पांडे (Ahaan Panday) आज अपना 28वां जन्मदिन (Ahaan Panday 28th Birthday) मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर फैन्स और इंडस्ट्री से लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं. अहान की दोस्त और को-एक्टर अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने भी उन्हें बेहद खास अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई दी. अनीत ने सोशल मीडिया पर अहान के साथ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं और एक भावुक मैसेज लिखा, जिसमें उनकी दोस्ती और जुड़ाव साफ झलकता है.

Advertisment

Tu Meri Main Tera Movie 2025: 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' ने एडवांस बुकिंग में किया कितना कलेक्शन?

अनीत पड्डा ने शेयर की अहान पांडे की फोटो (Aneet Padda share Ahaan Panday photo)

 अनीत पड्डा ने सोशल मीडिया पर अहान पांडे के साथ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं और एक इमोशनल नोट लिखा, "मैंने भविष्य देखा है. मैंने राहगीरों को मुस्कुराते देखा है जब तुम ज़ोर से हंसते हो, वे खुद को रोक नहीं पाते. मैंने दुनिया के रंग बदलते देखे हैं, जब तुम्हारी आँखें सोच में खोई होती हैं, एक बूढ़ी औरत को देखकर, जो अपने पौधों को पानी दे रही है, अनजान. मैंने तुम्हारे नोटपैड में लिखी बातें देखी हैं, जिनमें एक अनोखे दिमाग की सोच होती है, जो बहुत कम और जादुई होती है. तुम्हारे कैमरे के लेंस का बदलना, जो रोज़मर्रा की चीज़ों में सुंदरता ढूंढने में ज़िद्दी है". 

Kriti Sanon की बहन Nupur Sanon जनवरी में Stebin Ben से करेंगी शादी?

अहान पांडे के लिए अनीत पड्डा ने लिखा नोट (Aneet Padda Emotional Message On Ahaan Panday)

Aneet Padda

अपनी बात को जारी रखते हुए अनीत पड्डा ने लिखा, "मैंने तुम्हें इतना निस्वार्थ होते देखा है. मैंने अपने मम्मी-पापा को तुम पर बहुत भरोसा करते देखा है, प्यार से मुस्कुराते हुए जब वे हर वीडियो कॉल पर पूछते हैं “आहान किवेन ऐ? ठीक है ना?”. मैंने डीन आंटी को हर बार उस पोस्टर पर तुम्हारा चेहरा देखकर रोते देखा है. अपने बेटे की दयालुता, उसकी आत्मा पर गर्व और अविश्वास मिला हुआ, उस आदमी पर जिसे उसने पाला-पोसा. मैंने एक अजनबी को तुमसे बात करने के बाद बेहतर दिन बिताते देखा है".

Katrina Kaif: 'वॉन्टेड' के लिए सलमान खान ने इस एक्ट्रेस का दिया था सुझाव

अनीत पड्डा ने अहान पांडे को लेकर कही ये बात

Aneet Padda

Aneet Padda

इसके साथ- साथ अनीत पड्डा ने लिखा, "मैंने सिक्योरिटी गार्ड को तुमसे रोज़ाना चैट के लिए ठीक दोपहर 2 बजे इंतज़ार करते देखा है. मैंने दुनिया को तुम्हें रुककर घूरते देखा है, इससे पहले कि उन्हें पता चले क्यों. इससे पहले कि वे किसी मूवी स्क्रीन पर अपने सायरा से मिलें. तुम हमेशा एक स्टार थे, दादी को हमेशा तुम पर गर्व था. मैंने तब भी भविष्य देखा था और अब भी देखता हूँ. यह सब सच होने के लिए तैयार है. हैप्पी बर्थडे अहान मुझे हमेशा तुम पर गर्व रहेगा. दुनिया को अपना तोहफ़ा देने के लिए धन्यवाद".

Kriti Sanon की बहन Nupur Sanon जनवरी में Stebin Ben से करेंगी शादी?

‘सैय्यारा में नजर आए थे अहान पांडे 

Aneet Padda

अहान पांडे ने साल 2025 में फिल्म ‘सैय्यारा से बतौर अभिनेता डेब्यू किया. इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया और इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया. फिल्म में अहान ने एक महत्वाकांक्षी सिंगर कृष कपूर की भूमिका निभाई, जबकि उनके अपोज़िट अनीत पड्डा नजर आईं.फिल्म को बॉक्स ऑफिस और क्रिटिक्स दोनों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैय्यारा ने ओपनिंग डे पर करीब 20 करोड़ रुपये और ओपनिंग वीकेंड पर लगभग 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फ्रेश लीड जोड़ी और अहान के परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई. 

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. अहान पांडे कौन हैं? (Who is Ahaan Panday?)

A1. अहान पांडे एक उभरते हुए बॉलीवुड एक्टर हैं, जो फिल्म सैयारा से चर्चा में आए.

Q2. अहान पांडे की उम्र कितनी है? (How old is Ahaan Panday?)

A2. अहान पांडे ने अपना 28वां जन्मदिन मनाया है.

Q3. अहान पांडे किस फिल्म से फेमस हुए? (Which film made Ahaan Panday famous?)

A3. अहान पांडे को सैयारा फिल्म से पहचान मिली.

Q4. क्या अहान पांडे किसी फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं? (Is Ahaan Panday related to any Bollywood celebrity?)

A4. हां, अहान पांडे बॉलीवुड से जुड़े परिवार से हैं और अनन्या पांडे के कज़िन हैं.

Q5. अहान पांडे के सोशल मीडिया पर कैसे रिएक्शन मिलते हैं? (How is Ahaan Panday received on social media?)

A5. उनके जन्मदिन और फिल्मों से जुड़े पोस्ट्स पर सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिलता है.

Tags : Aneet Padda New Movie | Ahaan Panday Biography 

Advertisment
Latest Stories