Advertisment

Tu Meri Main Tera Movie 2025: 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' ने एडवांस बुकिंग में किया कितना कलेक्शन?

ताजा खबर: Tu Meri Main Tera Movie 2025: 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी. जानिए फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए अच्छा कलेक्शन किया है.

New Update
Tu Meri Main Tera Main Tera
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Tu Meri Main Tera Movie 2025: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और अनन्या पांडे(Ananya Panday) की रोमांटिक कॉमेडी 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी'  (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) क्रिसमस 2025 पर थिएटर में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. समीर विदवान्स के डायरेक्शन में बनी इस रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा की एडवांस बुकिंग 21 दिसंबर से शुरू हो गई थी. ऐसे में इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन एडवांस बुकिंग के जरिए अच्छा कलेक्शन किया है.

Advertisment

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: Kartik Aaryan की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' इस दिन होगी रिलीज

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी ने एडवांस बुकिंग में कितना कलेक्शन किया हैं? (How much has Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri collected in advance booking?)

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की प्री-सेल्स 21 दिसंबर को कुछ स्क्रीन्स पर शुरू हुई. फिल्म ने अभी तक एडवांस बुकिंग कलेक्शन में 1 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया है. Sacnilk के अनुसार, क्रिसमस रिलीज ने पब्लिश होने तक 14863 टिकट बेचे हैं, जिससे 62.85 लाख का कलेक्शन हुआ है.

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' कब रिलीज हो रही हैं? (When is 'Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri' releasing?)

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ होने वाली है. धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स द्वारा प्रेजेंटेड, और करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, शरीन मंत्री केडिया, किशोर अरोड़ा और भूमिका तिवारी द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म विज़ुअली रिच कैनवस पर बनी है.समीर संजय विदवान्स के डायरेक्शन में बनी, तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में जैकी श्रॉफ भी एक अहम रोल में हैं. सत्यप्रेम की कथा के बाद यह समीर और कार्तिक की साथ में दूसरी फिल्म होगी. पति पत्नी और वो के बाद कार्तिक और अनन्या की भी दूसरी फिल्म होगी.

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के कलाकार कौन हैं? (Who are the actors of 'Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri'?)

कार्तिक आर्यन - रेहान "रे" मेहरा
अनन्या पांडे - रूमी वर्धन
नीना गुप्ता - रे की माँ
जैकी श्रॉफ - रूमी के पिता
करण सिंह लांबा - जॉय[7]
अरुणा ईरानी - रे की दादी

Naagzilla: Kartik Aaryan ने शुरू की 'नागजिला' की शूटिंग, पहली झलक पर फिदा हुए फैंस

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का प्रोडक्शन कब शुरु हुआ? (When did the production of 'Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri' start?)

दिसंबर 2024 में, करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को लीड रोल में लेकर फिल्म की घोषणा की. जून में, मेकर्स ने घोषणा की कि अनन्या पांडे उनके साथ लीड फीमेल रोल प्ले करेंगी. प्रिंसिपल फोटोग्राफी मई 2025 में शुरू हुई और 30 अक्टूबर 2025 को खत्म हुई. फिल्म की शूटिंग क्रोएशिया, राजस्थान के नवलगढ़, आगरा के ताजमहल और मुंबई में 57 दिनों तक हुई, जिसकी सिनेमैटोग्राफी अनिल मेहता ने संभाली.

Kriti Sanon की बहन Nupur Sanon जनवरी में Stebin Ben से करेंगी शादी?

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का साउंडट्रैक कौन सा हैं? (What is the soundtrack of 'Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri'?)

फिल्म का साउंडट्रैक एल्बम विशाल-शेखर ने बनाया है और गाने के बोल अन्विता दत्त और कुमार ने लिखे हैं; यह साउंडट्रैक स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 (2019) के छह साल बाद धर्मा प्रोडक्शंस के साथ संगीतकारों और गीतकारों के पुनर्मिलन को दर्शाता है. टाइटल ट्रैक 28 नवंबर 2025 को रिलीज़ किया गया था.दूसरा सिंगल "हम दोनों" 5 दिसंबर 2025 को रिलीज़ किया गया था. बैकग्राउंड स्कोर हितेश सोनिक ने बनाया है, जिन्होंने पहले भी विद्वांस, आर्यन और नमः पिक्चर्स के साथ सत्यप्रेम की कथा (2023) में काम किया था, और यह सोनिक की पहली धर्मा फिल्म है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ किस तरह की फिल्म है? (What genre is Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri?)

A1. यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है.

Katrina Kaif: 'वॉन्टेड' के लिए सलमान खान ने इस एक्ट्रेस का दिया था सुझाव

Q2. फिल्म में लीड रोल में कौन-कौन हैं? (Who are the lead actors in the film?)

A2. फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगे.

Q3. ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का निर्देशन किसने किया है? (Who is the director of the film?)

A3. फिल्म का निर्देशन समीर विद्वान्स ने किया है.

Q4. फिल्म कब रिलीज़ होगी? (When is Tu Meri Main Tera releasing?)

A4. यह फिल्म क्रिसमस 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Q5. फिल्म की एडवांस बुकिंग कब शुरू हुई? (When did the advance booking start?)

A5. फिल्म की एडवांस बुकिंग 21 दिसंबर 2025 से शुरू हुई है.

Tags : Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Trailer | Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Release date 

Advertisment
Latest Stories