Advertisment

‘Border 2’ से कमबैक कर रहे Ahaan Shetty, सामने आई फिल्मों से दूरी की असली वजह

ताजा खबर: अभिनेता अहान शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. इस फिल्म के जरिए अहान करीब चार साल बाद बड़े पर्दे...

New Update
‘Border 2’ से कमबैक कर रहे Ahaan Shetty, सामने आई फिल्मों से दूरी की असली वजह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: अभिनेता अहान शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. इस फिल्म के जरिए अहान करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. खास बात यह है कि ‘बॉर्डर 2’ में वह अपने पिता सुनील शेट्टी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए देशभक्ति से भरपूर किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ जैसे बड़े सितारे भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.

Advertisment

Read More: ‘तान्हाजी’ को 6 साल पूरे, अजय देवगन के कैप्शन ने बढ़ाई सीक्वल की उम्मीद

Ahan Shetty

‘बॉर्डर 2’ अहान शेट्टी के करियर की दूसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने साल 2021 में रिलीज हुई ‘तड़प’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म को जहां दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, वहीं अहान की एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस की काफी तारीफ भी हुई थी. इसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि वह जल्दी ही दूसरी फिल्म के साथ नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अब चार साल बाद उनकी वापसी ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर अहान इतने लंबे समय तक फिल्मों से दूर क्यों रहे.

‘बॉर्डर 2’ में लेफ्टिनेंट कमांडर एमएस रावत के रोल में अहान

जैसे ही ‘बॉर्डर 2’ का टीजर और अहान शेट्टी का लुक सामने आया, सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा होने लगी. फिल्म में अहान भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर एमएस रावत की भूमिका निभा रहे हैं. उनका यह यूनिफॉर्म लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. देशभक्ति और एक्शन से भरपूर इस किरदार में अहान एक नए अवतार में नजर आएंगे, जिससे यह साफ है कि वह अपने करियर में एक मजबूत कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री आन्या सिंह भी दिखाई देंगी, जिनके साथ उनकी जोड़ी को लेकर भी दर्शकों में उत्सुकता है.

चार साल तक फिल्मों से दूर रहने की असली वजह

हालांकि अहान शेट्टी पिछले चार सालों से किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए, लेकिन वह पूरी तरह से लाइमलाइट से गायब भी नहीं हुए थे. कम पब्लिक अपीयरेंस और सोशल मीडिया पर सीमित एक्टिविटी के बावजूद फैंस उनके बारे में लगातार चर्चा करते रहे. अब हाल ही में ‘बॉर्डर 2’ के टीजर लॉन्च के दौरान अहान ने खुद इस सवाल का जवाब दिया कि वह इतने लंबे समय तक बड़े पर्दे से दूर क्यों रहे.

Read More: एक्शन से रोमांस तक, ‘ओ रोमियो’ टीज़र में दिखा शाहिद कपूर का अलग ही अंदाज

अहान ने बताया कि वह एक कॉन्ट्रैक्ट की वजह से चार साल तक किसी दूसरी फिल्म में काम नहीं कर पाए. इंडस्ट्री में अक्सर ऐसा होता है कि डेब्यू के बाद कलाकार किसी खास प्रोजेक्ट या बैनर के साथ कॉन्ट्रैक्ट में बंध जाते हैं और उस दौरान वे दूसरी फिल्मों को साइन नहीं कर सकते. अहान भी इसी स्थिति से गुजर रहे थे. इसी कारण वह चाहकर भी नई फिल्मों का हिस्सा नहीं बन सके और उनका करियर एक तरह से ठहर सा गया.

Read More:जिसे कहा गया था डांस नहीं कर पाओगे, वही बना बॉलीवुड का सुपरस्टार — ऋतिक रोशन

अब दमदार वापसी के लिए तैयार

अब जब वह कॉन्ट्रैक्ट से बाहर आ चुके हैं, तो अहान शेट्टी पूरे जोश के साथ अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं. ‘बॉर्डर 2’ जैसी बड़ी और प्रतिष्ठित फिल्म से वापसी करना उनके लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है. सनी देओल जैसे सीनियर अभिनेता के साथ स्क्रीन शेयर करना और देशभक्ति से भरी कहानी का हिस्सा बनना उनके करियर को नई दिशा दे सकता है.

FAQ

Q1. अहान शेट्टी कितने समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं?

A. अहान शेट्टी करीब चार साल बाद फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं.

Q2. अहान शेट्टी की आखिरी फिल्म कौन-सी थी?

A. उनकी आखिरी फिल्म ‘तड़प’ (2021) थी, जिससे उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Q3. ‘बॉर्डर 2’ में अहान शेट्टी किस किरदार में नजर आएंगे?

A. फिल्म में अहान भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर एमएस रावत की भूमिका निभा रहे हैं.

Q4. अहान शेट्टी इतने साल फिल्मों से दूर क्यों रहे?

A. अहान ने बताया कि वह एक कॉन्ट्रैक्ट की वजह से चार साल तक किसी और फिल्म में काम नहीं कर पाए, इसी कारण उनका ब्रेक लंबा हो गया.

Q5. ‘बॉर्डर 2’ में अहान शेट्टी के साथ कौन-कौन से कलाकार नजर आएंगे?

A. फिल्म में अहान के साथ सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

Read More:कार्तिक आर्यन–मिस्ट्री गर्ल की नजदीकियों पर फिर चर्चा, गोवा होटल से मिला नया सुराग

border 2 | border 2 film | ahaan shetty | ahaan shetty film

Advertisment
Latest Stories